7 Skills For Every Successful Affiliate Marketer

 दोस्तों आज हम बात करने वाले है 7 ऐसे सफल स्किल्स के बारे में जिसके जानने के बाद , आप भी अपने एफिलिएट बिज़नस और डिजिटल मार्केटिंग बिज़नस में अच्छा करने लग जाओगे | इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े समझे |

एफिलिएट मार्केटिंग 

तो चलिए जानते है आखिर वह स्किल्स क्या है जिसके जानने के बाद और करने के बाद आपके बिज़नस में भी चार चाँद लग जायेगा | -

7 Skills For Every Successful Affiliate Marketer 


- यहाँ में आपको 7 ऐसे स्किल्स के बारे बताने जा रहा हु जिसको जानने के बाद और अप्लाई करने के बाद आपका एफिलिएट बिज़नस भी सफल हो जायेगा और अच्छा खाशा मोती रकम कमाना शुरु कर दोगे | 
तो वह 7 सफल स्किल्स है - 

1 . Goal Setting
2. Planning
3. Communication And Branding
4. Time Management
5. Networking
6. Sales and Marketing
7. Great Leadership

Goal Setting

- Goal Setting एक ऐसा स्किल्स है जिसके बिना आप कभी भी सफल नही हो पाएंगे | अगर आपको किसी भी फील्ड में सफल होना है तो आपके पास उस फील्ड के लिए goal setting करना होगा तभी जा के आप एक सफल इंटरप्रेन्योर बन पाएंगे | 
इसीलिए अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नस में सफल होना है तो यहाँ पर भी आपके पास goal होना चाहिए और अगर अभी तक आपके पास कोई goal नही है तो जल्दी से बना ले |
बिना Goal Setting के किसी भी फील्ड में काम करना , अँधेरे में तीर चालने जैसा होगा |

Planning 

- दोस्तों दूसरा जो स्किल्स है वह है आपका प्लानिंग | अगर अपने goal setting कर लिया है और आपके पास कोई प्लानिंग नही है तो भी आप सक्सेस नही हो पाएंगे | इसीलिए अपने काम करने के तरीके में प्लानिंग होना अनिवार्य है | प्लानिंग के साथ करोगे तो आप भटकोगे नही और काम धीरे धीरे आपका बन जायेगा आप कब सफल हो पाएंगे आपको पता भी नही चलेगा | इसीलिए मेरे दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नस कर हे है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते है तो जल्दी से प्लानिंग बना लीजिये और काम को प्लानिंग के साथ करना शरू कर दीजिये |
प्लानिंग कीजिये की कैसे मुझे ज्यदा leads मिलेगा | उसके लिए क्या क्या करना पड़ेगा | जो जो भो आपको लगता है की यह करने से आपको leads मिल जायेगा वो साडी चीजे कर के देखो | प्लानिंग करो की कैसे आपके ब्लॉग वेबसाइट में traffic आयेगा ज्यदा से ज्यदा |

Communication & Branding 

- दोस्तों अगर अपने ऊपर के दोनों स्किल्स को सिख लिया है तो अब आपको तीसरी स्किल में भी माहिर होना पड़ेगा | अपने goal भी सेट कर लिया , planning भी बना लिया है और अगर आपको कम्युनिकेशन ठीक से नही अत है तो आपको leads नही मिकेगा | इसीलिए अपने कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ साथ अपना ब्रांडिंग भी करो | खुद की ब्रांडिंग करने से आपको ज्यदा leads मिलेगा क्युकी लोगो पर अपने ब्रांडिंग से एक ट्रस्ट को बनाते है |इसीलिए ब्रांडिंग कैसे करते है खुद की सीखो और कम्युनिकेशन स्किल्स को भी सुधारो यह तभी सुधरेगा जब आप अपने ज्यदा ज्यदा leads से बात करेंगे | 

Time Management 

- दोस्तों अब बारी आती है टाइम मैनेजमेंट की | अगर आप सभी को अपना कीमती समय की वैल्यू नही पता है तो फिर दिक्कत होगी | आपको अपने लिए टाइम मैनेजमेंट करना होगा कब अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखा है कितना टाइम देना है , कब आपको अपने leads से कितना समय तक बात अकर्ण है , कब आपको सोशल मीडिया में एक्टिव रहना है इन सारी चीजो को धयान में रखते हुवे आपको टाइम मैनेजमेंट करना होगा |


Also Read This 

Networking 

- दोस्तों अगला स्किल्स है आपका नेटवर्किंग | अगर आपको ऊपर बताये गए सभी स्किल्स आते है लेकिन आपको नेटवर्किंग करना नही आता है तो फिर आपको दिक्कत होने वाली है | इसलिए आपको नेटवर्किंग आना चाहिए नेटवर्किंग मतलब ज्यदा से ज्यदा लोगो से फ़्रिएन्द्स्शिप करना , उनसे बाते करना ये सारी चीजे आता है | इसलिए कोसिस कीजिये की हर दिन आप कुछ न कुछ न्यू दोस्त बनायेंगे | इसके लिए आप फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट send कर सकते है . instagram में फॉलो कर सकते है | इस तरह के बहुत से उपाय आपको मिल जायेगा जिससे आप नेटवर्किंग कर सकते है |


Sales And Marketing 

- दोस्तों अब बारी आती से सबसे इम्पोर्टेन्ट स्किल्स सेल्स and मार्केटिंग की | अगर आपको ऊपर बताये गये सभी स्किल्स अच्छे से आता ही | लकिन आपको सेल्स करने ही नही आता है तो फिर बेकार है | इसीलिए आपको अपने प्रोडक्ट की सेल और मार्केटिंग कर्ण आना चाहोये जैसे के फेरी वाला करता है | आपने देखा होगा की गाँव में एक सेल्समैन आता है और कुछ सामन को बेचने के लिए तरह तरह के मार्केटिंग करने का उपाय निकला है | उसके बाद अपने प्रोडक्ट्स का जबरजस्त मार्केटिंग करता है | उसी तरह से आपको भी मार्केटिंग करना आना चाहिए साथ हि साथ सेल्स करना आना चाहिए |

Great leadership 

- दोस्तों सबसे लास्ट स्किल्स है लीडरशिप , जितना अच्छा आपका लीडरशिप क्वालिटी होगा उतना ही लम्बे समय तक आप पैसे कम पाओगे | इसीलिए अपने अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी डेवलपमेंट करो | जिससे आपको लम्बे समय तक पैसे कामा सको | 



आशा करता हु दोस्तों आप सभी को हमारा यहाँ पोस्ट अच्छा लगा होगा | अगर आप सभी को इससे थोड़ी से भी मदत मिली होगी तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे और हो सके तो सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर दे | 















Post a Comment

0 Comments