टाइगर जयराम महतो नामांकन के दिन हुए गिरफ्तार !
चुनाव नामांकन के दिन टाइगर जयराम महतो हुए गिरफ्तार:
क्या है टाइगर के गिरफ्तारी का कारण:
पुलिस ने जयराम के समर्थकों पर किया लाठीचार्ज:
इन्हें भी पढ़ें:-
टाइगर जयराम के नामांकन में हुई हजारों की भीड़:
1 अप्रैल, बुधवार के दिन जयराम महतो नामांकन के लिए बोकारो डीसी ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील किया कि वे नामांकन के दिन बोकारो डीसी ऑफिस के समीप आकर उनका समर्थन करें व उन्हें चुनाव के लिए आशीर्वाद और प्रोत्साहन प्रदान करें। समर्थकों ने भी उनकी बातों को मानते हुए डीसी ऑफस के समीप पहुंचने लगे। लोगों के भीड़ ने पूरे सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन को एक तरफ के रास्ते को बंद करवाना पड़ा। नामांकन का समय तो 11 बजे का था लेकिन सुबह के 7 बजे से ही बोकारो की सड़को में भिड़ देखने को मिलने लगा। 10 बजे तक लगभग एक हजार से भी अधिक स्कॉर्पियो का जमावड़ा लग गया और बाइको ने बोकारो की गलियों में आंधी ला दिया। लगभग 1.5 लाख लोगों ने टाइगर जयराम को अपना समर्थन देने का काम किया। 45° की कड़कती धूप में सभी लोग सुबह से लेकर शाम तक जयराम के साथ बने रहें। जयराम के गिरफ्तारी के वक्त माहौल उग्र होने लगा था, लोगो में आक्रोश की भावना साफ देखी जा सकती थी। लेकिन टाइगर जयराम ने लोगों को शान्त रहने और प्रशासन का समर्थन करने की अपील की। समर्थकों के आक्रोश के सामने पुलिस प्रशासन को भी अपने घुटने टेकने पड़े और अंत में टाइगर जयराम महतो को गिरफ़्तारी से रियाह करना पड़ा।
Post a Comment
2 Comments
Nice
ReplyDeleteOne man army टाइगर जयराम महतो
ReplyDeleteIf You Have Any Question Then Ask Me Frequently .