Kya Upline Ko Direct Selling me Paise Milte hai ! Upline और Downline कौन होते है

 दोस्तों इस Post मे हम एक साधारण सवाल के बारे मे बात करेंगे और उसका जवाब जानेंगे ! अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग या network marketing मे काम करते है तो, आपने जरूर सुना होगा की UPLINE को Profit जाता है ! जी हा आज का सवाल यही है ! की क्या Upline को Profit Direct Selling Business से जाता है !


Upline Profit


क्या Upline को Direct Selling Business मे Profit मिलता है  -

- जी हा, UPLINE को Direct Selling Business मे Profit मिलती है ! और सिर्फ Upline को ही नहीं Upline के Upline और उसके भी Upline को Profit जाती है अगर उनलोगो का Rank Downline से ज़्यदा है तो ! इस बिज़नेस की यही तो खासियत है की इसमें आपको Passive Income आता है ! बस आपको  एक बार अपने निचे Downline लगाना है और उसको सही गाइडलाइन देते रहना है ! दुनिया की सबसे खूबसूरत बिज़नेस मे से एक इसी लिए डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को कहा जाता है !

UPLINE कौन कहलाता है

- Upline वाह होता है जो किसी भी Person या Prospects को अपने कंपनी मे Introduce और Joining करवाता हो ! साथ ही साथ Upline का काम सिर्फ उसका Joining ना करा के उसको सही मार्ग दर्शन करना होता है ! नई डिस्ट्रीब्यूटर जो अभी अभी Join किया है उसको हमेशा सही गाइडलाइन करते रहना है और एजुकेशन भी देते रहना है ! Upline का काम होता है की हर स्तिथि मे चाहे ओ बुरा हो या अच्छा अपने Downline का ख्याल रखना चाहिए और साथ देना चाहिए ! इससे Downline को एक शक्ति, विस्वास इत्यादि मिलता है और तो और घर के परिवार जैसा एक सम्बन्ध बन जाता है !


Downline कौन कहलाते है  -

- Downline वाह होता है जो किसी भी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को Join करने के लिए उसको एक Sponsor की जरुरत होती है ! Downline के हमेशा किसी ना किसी लीडर के निचे होते है ! हम कह सकते है Downline हमेशा किसी लीडर या sponsor के निचे होते है या किसी और के टीम का हिस्सा होते है !  Downline हमेशा अपने लीडर को आदर करते है और करना भी चाहिए ! 



दोस्तों अगर आपलोगों को यह Post अच्छा लगा होगा तो जरूर Comment कर के बताये ! इससे मुझे Confident मिक्ता है ! और साथ ही साथ इसी Social Media मे share करे अपने Team के साथ! 🙏

Post a Comment

0 Comments