7 Injection In Direct Selling Business In Hindi 2021
7 Injection In Direct Selling Business In Hindi 2021
- जिस तरह से, जब कोई इंसान बीमार पड़ता और दवाई से ठीक नहीं होते है तभी उस बीमार व्यक्ति पर Injection लगाया जाता है ताकी जल्दी से ठीक हो जाये !
7-Injection |
ठीक इसी तरह से डायरेक्ट सेल्लिंग business में जब Prospects नेगेटिव हो जाते है और समझाने पर भी वाह ठीक नहीं होते है तभी Prospects पे डायरेक्ट सेल्लिंग का 7 Injection लगाया जाता है ताकी Prospects ठीक हो जाये और डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को समझ जाये और कंपनी को JOIN करो ले !
तो चलिए अब बारिकी से डायरेक्ट सेल्लिंग के 7 INJECTION को समझते है -
1. Value Of Chance & Opportunity
2. Value Of System
3. Build Dream
4. Value of Leaders
5. Zeeper Mouth
6. Meet With Smart Seniors
7. Come Back And Learn From Seniors, Books, YouTube etc.
जब आपका Prospects चल रहा हो या Training कर रहा हो और Prospects training में ध्यान नहीं दे रहा हो ! तब आपको ऊपर बताये गये 7 Injection का इस्तिमाल करना है !
7 - INJECTION का इस्तिमाल कैसे करे -
1. Value Of Chance & Opportunity - Prospects जब पहले दिन ट्रेनिंग में आता है उसी दिन Prospects को उस ट्रेनिंग को attend करने के लिए कितने लोगो को चांस नहीं मिला है अपने Prospects को बताना है ! और Prospects को ये भी बताना है कि बड़ी मुश्किल से आपके लिए ये टिकट और ट्रेनिंग में आपका नाम दे पाया हूँ. इसीलिए पूरी ट्रेनिंग को ठीक से समझना है और नहीं समझ में आये तो सर से पूछ लेना है या फिर Diary में नोट करो लेना है ! ऐसा अपने Prospects को बताने से आपका Prospects थोड़ा Serious रहेगा और पूरी ट्रेनिंग को ठीक से समझने का कोशिश करेगा!
2. Value Of Systems - Training में जितने भी Systems बताये जाते है सभी systems का value बनाना है ! जितना ज़्यदा आप Prospects को Systems का value बताएँगे उतना ही ज़्यदा आपका Prospects बिज़नेस को Join करने का चांस ज़्यदा रहेगा !
3. Build Dream - India में लोगो के पास बड़ा कुछ करने के लिए सपने ही नहीं होते है ! और जबतक इंसान बड़ा सपना नहीं देखेगा तब तक कोई भी लाइफ में बड़ा नहीं करो सकता है और ना ही पा सकता है ! सबसे बड़ी बात कि India के लोगो का मानसिकता सिर्फ 10-20 हजार कमाने के सपने पाले हुवे है ! इनलोगो को खुद पे भरोसा ही नहीं है कि ज़िन्दगी में वो लोग भी कुछ बड़ा करो सकता है ! इसके लिए सबसे पहले इनलोगो को बड़े सपने देखना और उसके पीछे भागना पड़ता है !
इसीलिए Prospect को सपने दिखाना और उसके सपने को बड़ा करना है ! बहुत सारे लोगो के पास तो कोई सपना ही नहीं होता है ज़िन्दगी में कुछ करने के लिए, बस अपना ज़िन्दगी काटते जाता है इसीलिए प्रॉस्पेक्ट के सपने को बड़ा करना है ! और उससे Support करना है ताकी उससे लगे कि वो भी लाइफ में कुछ करो सकता है !
Prospects को एहसास दिलाना है कि आपके पास भी car, बैंक बैलेंस , बगला हो सकता है और Prospects भी लाखों में कमा सकता है ! बस उसके पास एक अच्छा प्लेटफार्म कि जरुरत है और वाह प्लेटफार्म उसको अब इस कंपनी से मिल गया है क्यूकी यहाँ पर लाखों में कमाने वाले बहुत है और अपना किस्मत बदल चुके है
बस Prospects को यही अहसास दिला देना है !
E-Book (PDF) |
Buy Now
4. Zeeper Mouth - जब Prospects को पता चलता है यह तो नेटवर्क मार्केटिंग है तभी Prospects आपसे बहुत सारे नेगेटिव सवाल करने लगते है और वह बोलने लगता है कि यह तो जोड़ने वाला काम है, बन्दे लगाने वाला काम है, यह काम मेरे से नहीं होगा, यह काम में नहीं कर सकता, यह काम मेरे से नहीं हो पायेगा !
तभी आपको कुछ सटीक जवाब Prospects को देना है, Power Of Network के बारे बताना है , कि ज़िन्दगी में बड़ा आदमी बनने के लिए कैसे लोगो को नेटवर्क बनाने कि जरुरत पडती है उदाहरण - JIO, ADANI GROUP ETC.
Prospects से आपको ये भी पूछना है कि दुनिआ में आखिर कहा बिना बंदा लगाए हुवे, बिना नेटवर्क के काम होते है - क्या school में बिना बंदा लगाए हुवे school चल सकता है क्या, हर एक काम में बंदा लगता है! बिना बंदा का कोई काम ही नहीं हो सकता है !
तब Prospects खुद बा खुद चुप हो जाएगा और आपसे और सवाल नहीं करेगा ! क्यूकी उसके सवालों का जवाब अब मिल चूका है !
5. Value Of Leaders - अपने Prospects को अपने कंपनी के Leaders जैसे - Royal Diamond, Crown Diamond etc के बारे value बनाना है ! सभी Leaders का तारीफ अच्छे से Prospects के सामने करना है और बताना है कि कैसे इनलोगो ने इस कंपनी से अपना लाइफ और किस्मत बदल दिया !
6. Meet With Smart Seniors - ट्रेनिंग के बाद अपने Prospects को अपने सीनियर्स के साथ मिलाना है ! Prospects को सीनियर्स से मिलाने से आपका Prospects hyper हो जाएगा ! और Prospects बिज़नेस में join करने का संभावना ज़्यदा हो जाएगा !
7. Come To Office & Learn From Books, Youtube etc. - अब Prospects को Join कराने के बाद ऑफिस रेगुलर बुलाना है और रेगुलर गाइड करते रहना है ! सभी meeting और class भी attend करवाना ना भूले ! वरना बहुत जल्दी ही New ब्रिजस नेगेटिव हो जाएगा ! New ब्रिजस को Knowledge के बारे जरूर बताये कि आखिर क्यों सीखना जरुरी है ! और सफल होने के लिए सीखना पड़ता है ये उनके दिमाग़ में डाल दीजिये !
Bridges को बताये कि आप Books, Seniors और Youtube से सीखा सकते है !
दोस्तों अगर आपने ऊपर बताये गये 7 Injection को ठीक से समझ गये और इनको Prospects पे ठीक से इस्तिमाल करो लिए तो आपका बिज़नेस बहुत अच्छा चलेगा और rejection भी बहुत लगेगा !
इसे भी पढ़े -
1. 5 - Attitude In Direct selling ?
2. 5 - Believe In Direct Selling ?
अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने TEAM के साथ जरूर SHARE करे ! 🙏
Post a Comment
20 Comments
Nice ❤️ your 7 injection use me
ReplyDeletethanks
DeleteNice
ReplyDeletethanks
DeleteSatyendra Singh Yadav
ReplyDeletenahi samjhe dost
DeleteVery helpful injections of direct selling.
ReplyDeletethanks
Delete7 injection use me
ReplyDeletethanks
Delete𝑁𝑖𝑐𝑒 𝑚𝑖𝑡 𝑦𝑜𝑢😊😊😊😊😊😊
ReplyDeleteme to brother
Deletemy pleasure
ReplyDeleteBrilliant 7 Injection and this blog is very informational for us.
ReplyDeleteADCA Computer Course
Nice 7 Injection
ReplyDeleteADCA Computer Course
Thank you
ReplyDeletethanks for sharing Valuable information hitupsolutions
ReplyDeleteHelpfull ❤️
ReplyDeletenice information
ReplyDeleteGreat information about direct injection selling.
ReplyDeletethanks...
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .