What is digital Marketing In Hindi 2020 | डिजिटल मार्केटिंग किसे कहते है | Digital Marketing 2020 |

Digital Marketing  : -  

किसी भी प्रोडक्ट्स को इन्टरनेट के माध्यम से खरीदना ही ऑनलाइन मार्केटिंग कहलाता है | जैसे – अमेज़न , फ्लिप्कार्ट , ओला , उबर , फेसबुक , इन्स्ताग्राम ये सभी ऑनलाइन मार्केटिंग करने का एक माध्यम है |

दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है , आजकल सभी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है | क्युकी इन्टरनेट हमारे जीवन को आसन और बेहतर बना दिया है | इन्टरनेट के माध्यम से आज हम हर एक काम को घर बेठे अपने मोबाइल , लैपटॉप से ही कर लेते है |

जैसे – Online Shoping , Ticket Booking , Bill Payment , Online Recharge (ऑनलाइन शोपिंग , टिकेट बुकिंग, बिल पेमेंट , ऑनलाइन रिचार्ज ) etc.

इन्टरनेट की महत्पूर्ण को समझते हुवे लोगो ने इसे दिन प्रतिदिन अपनाते जा रहे है | अगर आज दुनिया की बात करे तो , आज 80% लोग कुछ खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट्स को एक बार इन्टरनेट पे सर्च जरूर करते है . और इसी रुझान के वजह से लोगो को अपना बिज़नस बढाने के लिए इन्टरनेट पे आना पड़ता है | क्युकी यहाँ पे कस्टमर्स ज्यदा आते है| जिस करना लोगो का प्रोडक्ट्स ज्यदा सेल होता है |   

What Is Digital Marketing : -

किसी भी प्रोडक्ट्स और सर्विस को इन्टरनेट के माध्यम से सेल और खरीद करने के प्रक्रिया को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है |  डिजिटल मार्केटिंग हमेसा इन्टरनेट के माध्यम से ही संभव हो सकता है | डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए अपने पास – इन्टरनेट , लैपटॉप , कंप्यूटर , मोबाइल फ़ोन इत्यादि की जरुरत पड़ती है |

डिजिटल मार्केटिंग नए ग्राहक तक पहुचाने का सबसे आसन और सरल तरीका है | क्युकी आजकल कस्टमर सबसे ज्यदा समय इन्टरनेट को ही देते है | इस वजह से बिज़नेसमन अपने प्रोडक्ट्स को ज्यदा से ज्यदा सेल करने के लिए कस्टमर्स तक ज्यदा से ज्यदा अपने प्रोडक्ट्स को दिखाते है | 

Type Of Digital Marketing : -

डिजिटल मार्केटिंग के कुछ प्रकार है , उसमे से कुछ में यहाँ आपको बताने जा रहा हु –

1.      1.  SEO ( Search engine Optimization ) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन किसी भी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में शो करने का ही एक टूल्स है | सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कीवर्ड को आपको समझना पड़ेगा यदि अपने वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में दिखाना हो तो |

2.      2. SEM (Search engine Optimization ) -  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी एक तरह का टूल ही , जो किसी भी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज के टॉप पोजीशन पे दिखाता है | लकिन SEM एक Paid सर्विस है , जिसे इस्तिमाल कर के आप अपने वेबसाइट और पेज को गूगल के फर्स्ट पेज के टॉप में दिखा सकते है | जिससे कस्टमर आपके वेबसाइट को  ज्यदा से ज्यदा visit करेंगे और इस तरह आपका बिज़नेस ग्रो हूँ सकता है , डिजिटल मार्केटिंग के कुछ टूल्स के माध्यम से |

3.      3.  Email Marketing : - ईमेल मार्केटिंग में कस्टमर्स को ईमेल सेंड कर के किसी भी बिज़नस को बढाया जाता है | जैसे के आपने अपने ईमेल में कभी  देखा होगा  बहुत सारी सोशल मडिया से लिंक आया हुआ होता  है | इसे ही ईमेल मार्केटिंग कहते है |

4.     4.  Social Media Marketing : - सोशल मीडिया मार्केटिंग से मतलब आपका सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से होता है , जैसे - फेसबुक , इन्स्टाग्राम , ट्विटर , लिंक्ड इन , टेलीग्राम इत्यादि से है | आपने सोशल मीडिया में बहुत बार देखा होगा, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस की वेबसाइट और कंपनी का लिंक प्रचार किया हुआ होता है | जैसे Sponserd By Company Website Name .     

5.      5.  Affiliate Marketing : - एफिलिएट मार्केटिंग में किसी भी कंपनी के साथ एक समझोता होता हा , की यदि आपका प्रोडक्ट हमारे दिए हुवे लिंक से यदि कोई कुछ खरीदता है तो कुछ कमीशन उस भी मिलेगा इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है |

6.       6. App marketing : आजकल बहुत सरे Apps दिन प्रतिदिन मार्किट में आते रहता है  अपने बुत से aaps में भी देखा होगा बिच बिच में किसी कंपनी का प्रोडक्ट्स और सर्विस का ads आता है इसी को Apps Marketing कहते है |

7.     7.  Pay Per click marketing etc . – यह एक Paid मार्केटिंग है | जिसमे कंपनी के advertisement वेबसाइट को कस्टमर्स द्वारा क्लिक करने पर pay किया जाता है |

digital marketing in hindi
Social Media 

 

 

Conclusion (निष्कर्ष)

डिजिटल मार्केटिंग के बड़ते पर चलन से यहाँ निष्कर्ष निकला है की , इसमें सभी को फयदा होगा चाहे हो व्यापार हो, या उपभोक्ता | डिजिटल मार्केटिंग के आने से लोगो के बिज़नेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा | साथ ही साथ कस्टमर और व्यापारियों का रिश्ता भी बना रहेगा |

 

-    दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो , जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे | ताकि ज्यदा से ज्यदा लोग डिजिटल मार्केटिंग का फयदा उठा सके |

Note : - आप इतना कंचुस तो नही होंगे की ब्लॉग अच्छा लगने के बाद भी शेयर ना करो |

 

 


Post a Comment

0 Comments