Future Of Network Marketing ( नेटर्वक मार्केटिंग का भविष्य)

Future Of Network Marketing(नेटवर्क मार्केंटिंग का भविष्य) -

नेटवर्क मार्केंटिंग या MLM एक सोचा समझा बिजनेस प्लान या माध्यम होता है जिसकी मदद से सभी नेटवर्क मार्केंटिंग कंपनीयॉं अपने उत्पादो (product) को बेचते है । अगर हम देखे तो नेटवर्क मार्केंटिंग एक बहुुत ही अच्छा बिजनेस या उघोग है।
Future Of Network Marketing 


'अब भारत का भविष्य नेटवर्क मार्केंटिंग':-

यह INDUSTRY तेजी से Grow कर रही है यह बिजनेस लोगो का बिजनेस है और जब तक लोग रहेगे यह बिजनेस भी चलता रहेगा।
नेटवर्क मार्केंटिंग industry आने वाले समय का बिजनेस है इसे आज फिक्की भी स्वीकार कर चुकी है। यह industry पूरी दुनियां मे बड़ी तेजी से बढ रही है। यह बिजनेस लोगो का बिजनेस है और जब तक लोग रहेगे यह बिजनेस भी चलता रहेगा ।फिक्की के अनुसार , भारत में 2025 तक 645 अरब रूपए की डायरेक्ट सेलिंग कारोबार हो जाएगा । जबकि यह कारोबार सिर्फ 7500 करोड़ ही है। शुरूआती तौर मे जब  बैंकिंग इंश्योरेंस industry अायी थी, तब भी उन्हे नकारा गया था ।फिर दौर आया अॉनलाइन बैंकिंग,अॉनलाइन शॉपिंग , पेटिम , गूगल पे का और तब इन्हे भी नकारा गया था बाद मे अच्छे एक्सपेरियंस के कारण अपना लिया गया ।

इस बिजनेस के फायदे -: 

बिना अॉफिस , इंवेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता. है पार्ट टाइम या फुल टाइम किया जा सकता है। स्वरोजगार के साथ- साथ रोजगार दिया जा सकता है। युवाओं के लिए एक बेहतरीन और स्थायी करियरऑप्शन है। दोस्तो नेटवर्क मार्केंटिंग बिजनेस मे 2019 से 2025 का समय हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस वक्त जब पूरी दुनियां महामारी से जूझ रही है , और लोगो  नौकरिया गई है, ऐसे मे इस industry  मे career safe  कर सकता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Very good business and powerful system in direct selling ❣️

    ReplyDelete

If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .