कंप्यूटर सिस्टम कार्य कैसे करता है ? How does computer system work ?

 कंप्यूटर सिस्टम कार्य कैसे करता है ?

कंप्यूटर सिस्टम के कार्य को समझने से पहले , आपको सिस्टम को समझना पड़ेगा की सिस्टम किसे कहते है -

कंप्यूटर सिस्टम - एक या एक से अधिक काम करने वाले इकाई के ग्रुप को सिस्टम कहते है जैसे - अस्पताल एक सिस्टम है | जिसका इकाई - डॉक्टर , नर्स , मेडिकल , ट्रीटमेंट , मरीज , ऑपरेशन इत्यादी होता है | 

इसी प्रकार कंप्यूटर भी एक सिस्टम है जिसका कई इकाई है | जिसे लोग कंप्यूटर के भाग के भी नाम से जानते है | 

  • Hardware
  • Software
  • User
Computer System


Hardware

जिसे हम छू सकते है , देख सकते है , फील कर सकते है उसे हार्डवेयर कहते है | अगर कंप्यूटर की हार्डवेयर की बात करे तो कंप्यूटर का वाह भाग जिसे हम देख सकते है छू सकते है , अनुभव कर सकते है उसे कंप्यूटर का हार्डवेयर कहते है | जैसे - Monitor, Keyboard, Mouse, CPU, Ups, Printer etc.




Software

कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसे हम न देख सकते है और न ही अनुभव कर सकते है उसे सॉफ्टवेर कहते है | जैसे - Notepad, WordPad, Paint, MS Word, MS Excel , MS PowerPoint, Photoshop, CorelDraw, Typing Master, PageMaker, VLC media Player etc.



दुसरे शब्दों में जानते है हार्डवेयर o सॉफ्टवेर किसे कहते है -

अगर हम table को छू रहे है तो वह भी एक हार्डवेयर कहलाता है | मतलब आप जिस भी चीज को छु लो वह हार्डवेयर की श्रेणी में आता है | चाहे वह कंप्यूटर का भाग हो या ना हो | जैसे अगर आप हमें छू रहे है तो उस वक्त में आपके लिए एक हार्डवेयर हु , लकिन जब आप हमें कोई विडियो जैसे Youtube में देख रहे है तब मैं एक सॉफ्टवेर कहलाता हु |

User

User हम उस व्यक्ति को कहते है जो कंप्यूटर को चलता है तथा उसमे काम करता है | जैसे - हम , आप , वो सभी व्यक्ति जो कंप्यूटर पर काम करते है | 


इन्हें भी पढ़े : - 

Post a Comment

0 Comments