Types of Direct Selling Company in Hindi

 दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप सभी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी कितने प्रकार के होते है बताने वाला हु | अगर आप सभी को अभी तक डायरेक्ट सेल्लिंग कितने प्रकार के होते है नहीं पता है तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े | 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करते है तो आपको इस लेख को जरुर कम से कम एक बार पढना चाहिए |

Types of Direct Selling Company in Hindi
Types of Direct Selling Company in Hindi


डायरेक्ट सेल्लिंग के प्रकार :

डायरेक्ट सेल्लिंग मुख्या रूप से दो प्रकार के होते है –

1.      सिंगल लेवल मार्केटिंग (SLM) : - सिंगल लेवल मार्केटिंग में लोग किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को सीधा ग्राहक को सेल करते है | इसमें पैसिव इनकम नही होता है | इसमें लोगो को जोडकर पैसे नही कमा सकते है |

  

2.      मुल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) : - मल्टी लेवल मार्केटिंग में हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए सबसे पहले उस कंपनी का ग्राहक बनना पड़ेगा | उसके बाद जैसे ही आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीदते हो , आप उस कंपनी का इंडिपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है | उसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को आप किसी भी आदमी का सेल कर सकते हो |

 

इसमें आपको बिज़नस पार्टनर बनाना पड़ता है | इस बिज़नस से आप पैसिव इनकम कम सकते हो | MLM में प्रोडक्ट्स सेल करने के साथ बिज़नस पार्टनर भी बनाना होता है क्यों बिज़नस पार्टनर के द्वारा सेल किये गए प्रोडक्ट्स से भी आपको कुछ पर्तिसत मुनाफा होता है | MLM को नेटवर्क मार्केटिंग , चैन सिस्टम , डायरेक्ट सेल्लिंग और कई नमो से जाना जाता है |

 

 

MLM में अलग – अलग तरह के प्लान होते है –

ü  बाइनरी सिस्टम

ü  रेनबो सिस्टम

ü  हाइब्रिड सिस्टम

ü  मैट्रिक्स सिस्टम

ü  जनरेशन सिस्टम etc .


आशा करता हु दोस्तों आप सभी को हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा | यदि आप सभी को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो जरुर अपने टीम मेम्बर के साथ साझा करे | 


Read More :




Post a Comment

0 Comments