दोस्तों, आज कल के युवाओं को Youtube के बारे में पहले से ही पता होता है की, यूट्यूब से पैसे कमाये जाते है | लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की पैसे कमाते कैसे है | और जिन्हे पहले से भी कुछ नहीं पता है की youtube क्या है और youtube से पैसे कैसे कमाते है | इनको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है | क्यूकी आज में आप लोगो को इस Blog में सब कुछ बारिकी से बताऊँगा की, Youtube से पैसे कैसे कमाते है -
|
Youtube se paise kaise kamate hai
|
जैसे की आप सभी को पता ही होगा की आजकल बेरोजगारी की समस्या बहुत ज़्यदा है | आजकल अच्छे खासे पढ़े लिखें B. Tech, M. Tech, Mba, Phd, MSc, MA, Mcom, B.ed etc सभी घर में बेरोजगार बैठे है | क्यूकी मार्केट में जॉब ही नहीं है | इस बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुवे आजकल युवाओं ने कुछ अलग करने को चाहा है और स्वरोजगार कर रहे है जिससे उन्हें सरकार पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है |इसी लिए बहुत सारे युवाओं में Youtube का क्रेज़ देखने को मिलता है ! यहाँ तक की बहुत सारे लोग अपने जॉब को छोड़ कर के Youtube को ही अपना सत प्रतिशत दे रहे है क्यूकी उन्हें जॉब से कही ज़्यदा पैसा ये लोग Youtube से कमा लेते है ! तो इस तरह से युवाओं में youtube का सोक बढ़ा है ! क्यूकी एक तरह तो देश में बेरोजगारी की समस्या है और दूसरी और लोगो को अच्छी सैलरी नहीं मिल ओर रही है ! तो चलिए जानते है की Youtube से पैसे कैसे कमाते है -
|
How To Earn Money From Youtube |
Youtube से पैसे कैसे कमाये
- मेरे प्यारे दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको कुछ महत्पूर्ण कम करने पड़ेंगे जैसे -
1. Email Id बनाये - सबसे पहले आपको एक ईमेल Id बनाना होगा ! अगर आपको Email Id बनाना नहीं आता हो तो किसी की मदत ले के आप Email Id बना ले !
2. Choose A Niche - आप किस Field में अच्छे हो, उसी Field का आप एक नाम चुने ! जिसमे आप अच्छे तरीके से वीडियो बना सके और जिसका नॉलेज आपके पास अच्छा हो !
3. Youtube Channel बनाये - अब आपको Www.youtube.com पर जा कर Youtube Channel बना ले !
4. Upload Video - आपको रोज वीडियो डालना है क्यूकी जबतक आपका वीडियो viral नहीं होता तब तक आपका channel grow नहीं होगा, इसीलिए आपको रोज वीडियो डालने की आदत बना लेनी है ! शुरुवात में आप बोर हो जायेंगे लेकिन आपको घबराना नहीं है ! एक 2-3 महीने पूरा दम लगा के मेहनत कीजिये और वीडियो रोज डालते रहिये ! आपका कम हो जाएगा !
5. Never Give Up - दोस्तों आपको हार नहीं माननी है ! लागत और निरंतर प्रयास करते रहे, क्यूकी आपकी एक video आपको कामयाब बना सकता है !
दोस्तों अब जब आपका Youtube Channel Grow हो जाएगा ! तब आपको अपने यूट्यूब channel को Adsense से कनेक्ट करना है और Approval तक का इंतिजार करना है !
पैसे कमाने के लिए निम्न कार्य करे -
1. Google AdSense - दोस्तों आपको अपने Youtube Channel से पैसे कमाने के लिए, आपको Google Adsense में एक account बनाना है ! और उसका Approval मिलने पर आपको अपने Youtube Channel और Google Adsense को कनेक्ट कर देना है !
अब आपको Video अपने channel पर डालना है और उस video को monetize कर देना है ! अगर आपका वीडियो monetize हो गया तो आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा ! हा पैसे आपके account में कम से कम 100$ होने पर आपके बैंक अकाउंट में आएंगे ! इस तरह से आप Youtube से पैसे कमा सकते है ! क्यूकी जब आपका वीडियो monetize होगा तब उस वीडियो में Ads आना शुरू हो जाएगा और तब जा के आपको उस वीडियो से पैसे मिलेंगे !
2 Affiliate Marketing से - दोस्तों आप अपने Youtube Channel में Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है ! Affiliate Marketing करने के लिए आपको अपने वीडियो के Description में किसी भी Product का link को डालना होता है , जब उस link से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब जाके आपको कमीशन मिलेगा !
इसीलिए Affiliate Marketing यूट्यूब में करने के लिए, आप किसी प्रोडक्ट का Review करे और पहर Description में उस प्रोडक्ट का link डाल दे !
3. Sponsored Video - आप Sponsored Video बना के भी अच्छे पैसे कमा सकते है ! इसके लिए आपके channel में Subscribers ज़्यदा होने चाहिए और पॉपुलर भी ! अगर आपका channel पॉपुलर है तो आपको कंपनी वाले आपको कांटेक्ट करंगे और अपने कंपके brand को sponsored करने बोलेंगे ! तब आपको एक मोटी रकम मिलेगी !
Youtube Channel के लिए कुछ Topics
दोस्तों पहले ही मेने जैसे बता दिया था की Youtube Channel बनाने के लिए एक Niche को चुने ! Niche मतलब कोई Subject या विषय ! जिसमे आपका नॉलेज अच्छा हो ! निचे में आपलोगों को कुछ Fast Growing Niche का नाम बता दे रहा हूँ जिसमे आप Youtube Channel बना सकते है -
1. Image Voice
2. Vlogs
3. Gaming Video
4. Entertaining Video
5. Reviews Video
6. Tutorial etc.
तो, दोस्तों देखना आपने की किस तरह से आप Youtube से घर बैठे पैसे कमा सकते है ! दोस्तों अगर हमारे इस लेख या पोस्ट से कुछ सिखने को मिला होगा तो जरूर इस पोस्ट में comments करे और साथ ही साथ इस पोस्ट को लोगो तक share करे ! ताकी उनलोगो को भी पता चल सके की कैसे Youtube से पैसे कमा सकते है ! 🙏
इसे भी पढ़े -
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .