Types of MLM Plan in Network Marketing

 दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग में कितने तरह के प्लान हो सकते है उसके बारे में बताने वाला हु | इसलिए अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस लेख को अंत रक् जरुर पढ़े |


Types of MLM Plan in Network Marketing
Types of MLM Plan in Network Marketing


Types of MLM Plan in Network Marketing

  1. Binary System
  2. Rainbow System
  3. Matrix System
  4. Generation System
  5. Hybrid System
  6. Etc..

Binary System - Binary मतलब दो ! इसीलिए बाइनरी सिस्टम एक ऐसा प्लान होता है जिसमे दो leg होते है! एक को लेफ्ट leg और दूसरे को राइट leg कहा जाता है!

जब कोई प्रॉस्पेक्ट बाइनरी प्लान वाले कंपनी मे जुड़ते है तब वो अपने upline के लेफ्ट या राइट leg मे join होते है और यह प्रक्रिया तब तक चलते रहता है! जबतक वो उस कंपनी मे काम कर रहा होता है! क्युकी बाइनरी प्लान मे ऐसे ही काम होता है!  बाइनरी प्लान इसी तरह के structure को फॉलो करता है!

Rainbow System - Rainbow System नेटवर्क मार्केटिंग का एक ऐसा प्लान होता है! जिसमे प्रॉस्पेक्ट डायरेक्ट अपने upline के निचे join हो सकता है! इस प्लान मे कोई लिमिट नहीं होता है की आपके दो leg है या 5 leg है! इस प्लान मे aap जितना चाहो उतना अपने निचे join करा सकते है!


Matrix System -  Matrix Plan बाइनरी प्लान से थोड़ा अलग होता है! क्युकी बाइनरी प्लान मे सिर्फ 2 लोगो को अपने निचे डायरेक्ट मे लगा सकते है!
जबकि मैट्रिक्स प्लान मे अपने निचे 4 या इससे अधिक लोगो को अपने डायरेक्ट मे लगा सकते है! मैट्रिक्स प्लान मे कंपनी के मालिक पहले ही ऐसा Structure त्यार कर के रख देता है! जिसमे अपने निचे सिर्फ 4 या 5 लोगो को अपने निचे डायरेक्ट मे join करा सकते है!

Matrix Plan मे row और column मे काम करता है! इस plan मे अधिकतम 5 level तक अपने निचे किसी भी प्रॉस्पेक्ट को join करा सकते है!


Generation System - Generation Plan भारत मे सबसे ज्यादा कंपनी इस्तिमाल कर रही है! इस plan को कई  लोग तो Repurchase Plan के नाम से भी जानते है! जिसमे bridge यानि company मे काम करने वाले मेंबर को समय समय पर कंपनी के प्रोडक्ट को repurchase करना पड़ता है! 


Hybrid System - Hybrid Plan दो या दो से अधिक mlm कंपनी के plan का मिश्रण होता है! इसमें कंपनी अपने अनुसार plan को त्यार करती है! जैसे की 3 leg वाला ओलांद इत्यादि! 



Read More: -

Post a Comment

0 Comments