CPU किसे कहते है ?

 आज के इस लेख में हम कंप्यूटर सिस्टम के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से के बारे में बात करने वाले है | जिसे हम CPU के नाम से जानते है | अगर आप सभी को भी CPU के बारे जानना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े | 


CPU किसे कहते है ?
CPU किसे कहते है ? 



CPU किसे कहते है ? 

CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) होता है | हिंदी में हम इसे केंद्रीय संसाधन इकाई कहते है | यह कंप्यूटर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा या फिर भाग होता है कह सकते है | CPU के बिना कंप्यूटर सिस्टम की कल्पना नहीं कर सकते है | इसीलिए CPU को कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क भी कहते है |  क्युकी CPU के साथ ही सभी चीजे जुडी रहती है जैसे - Keyboard , Mouse, Printer, Monitor, Printer इत्यादि | 

CPU के तिन भाग होते है : -

  1. ALU
  2. CU
  3. MEMORY

ALU : - ALU को अरिथ्मटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) कहते है | यह यूनिट कंप्यूटर सिस्टम में मेथमेटिक टर्म जैसे जोड़ , घटा, घुना , भगा इत्यादि काम करती है |  

CU :- CU को control unit कहते है | कण्ट्रोल यूनिट हार्डवेयर के कार्यो को नियत्रण और संचालित करता है | कण्ट्रोल यूनिट इनपुट और आउटपुट को कण्ट्रोल करता है | साथ ही साथ कण्ट्रोल यूनिट मेमोरी और ALU को निर्देशित करते रहता है | 

Memory  : - यह इनपुट डिवाइस के द्वारा प्राप्त निर्दोशो को स्टोर कर के रखता है | मेमोरी को हम कंपूटर का यादास्त भी कहते है | यह CPU का अभिन्न अंग भी होता है | मेमोरी को हम प्राइमरी मेमोरी या फिर मेन मेमोरी के नाम से भी जानते है | 





Post a Comment

0 Comments