What is Memory in hindi ? मेमोरी किसे कहते है ?

 मेमोरी किसे कहते है ?

मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम का वह डिवाइस होता है जहा पर हम कुछ भी डाटा को स्टोर कर के रखते है | बिना कंप्यूटर मेमोरी के कंप्यूटर कोई काम का नही होता है | क्युकी बिना कंप्यूटर मेमोरी के कंप्यूटर सिस्टम चल ही नहीं सकता है | इसीलिए  | कंप्यूटर मेमोरी किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के लिए अति जरुरी होती है |  

दोस्तों आप सभी को में एक उदहारण से समझाना चाहूँगा | जैसे की एक इन्सान का मेमोरी उसका दिमाग होता है | जहा पर इन्सान अपने रोज के दिनों में जो देखता है , सुनता है वह सभी को अपने दिमाग रूपी मेमोरी में हमेशा के लिए स्टोर (save) कर के रख लेता है | तभी हमलोगों को जब कभी भी उसकी जरुरत होती है तो तुरंत ही अपने मेमोरी से उसको खोज निकलते है और प्रयोग में लाते है | 

memory 



ठीक इसी तरह से हमारा कंप्यूटर मेमोरी होता है | जहा पर हम सब कोई भी डाटा या इनफार्मेशन को अपने कंप्यूटर सिस्टम के मेमोरी में स्टोर (save) कर के रख लेते है | क्युकी जब कभी भी हमलोग को उन डाटा का जरुरत पड़ता है तो हम सब उस मेमोरी से उस डाटा को निकल के स्तिमाल में ले लेते है | 


मेमोरी कितने प्रकार के होते है ?

कंप्यूटर मेमोरी दो तरह के होते है : -
  1. प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
  2. सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)

types of memory




प्राइमरी मेमोरी किसे कहते है ?

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर मेमोरी का एक प्रकार होता है | प्राइमरी मेमोरी में कोई भी डाटा कुछ समय के लिए ही स्टोर रहता है | क्युकी कंप्यूटर का प्राइमरी मेमोरी डाटा को तब तक ही स्टोर (save) कर के रखता है जबतक कंप्यूटर सिस्टम चालू रहता है या आप बोल सकते है जब तक कंप्यूटर सिस्टम में लाइट होता है | जैसे ही कंप्यूटर सिस्टम बंद होता है तब तुरंत बंद होते ही प्राइमरी मेमोरी से डाटा गायब हो जाता है | 

प्राइमरी मेमोरी को में आपको यहाँ कुछ उदहारण से समझा रहा हु ताकि अपलोगो को तुरंत समझ में आ जाये की प्राइमरी मेमोरी किसे कहते है या कोनसा प्राइमरी मेमोरी होता है |

प्राइमरी मेमोरी के उदहारण है -
  1. RAM (Random Access Memory)
  2. ROM (Read Only Memory ) 

सेकेंडरी मेमोरी किसे कहते है ?

सेकेंडरी मेमोरी भी प्राइमरी मेमोरी की तरह ही कंप्यूटर कंप्यूटर का एक प्रकार होता है | सेकेंडरी मेमोरी में हम डाटा को परमानेंट के लिए हम save कर सकते है | इसका मतलब है की अगर हम सब कोई भी डाटा को सेकेंडरी मेमोरी में save करते है तो अगर कंप्यूटर से लाइट चगला भी जाता है या कंप्यूटर सिस्टम ऑफ भी हो जाता है तो हमारी डाटा सेकेंडरी मेमोरी में हमेशा के लिए स्टोर ही रहेगा| 

सेकेंडरी मेमोरी के कुछ उदाहरण इस पारकर है : -
  • HDD (Hard Disk)
  • CD (Compact Disk)
  • Floppy Disk
  • Plotter
  • Pen Drive
  • Memory Card
HDD



READ MORE : -



इत्यादि ऊपर बताये गये सभी सेकेंडरी मेमोरी का उदाहरण है | इनमे से किसी में भी अगर आप डाटा को save कर के रखते है तो यह डाटा आपको हमेशा के लिए उस डिवाइस में स्टोर रह जाता है | सेकेंडरी मेमोरी को कोई मतलब नहीं होता है की कंप्यूटर सिस्टम में लाइट है या कंप्यूटर सिस्टम ऑफ हो गया यह डाटा को तुरंत सेकेंडरी ,मेमोरी में स्टोर कर के रख लेता है | 



Post a Comment

0 Comments