पारसनाथ पहाड़ गिरिडीह झारखण्ड ! श्री सम्मेद शिखर जी ! जैन धर्म वालो का सबसे पवित्र जगह !
आज के इस लेख मे हम जानने वाले श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पहाड़ के बारे मे | दोस्तों जैसे की आप सभी को पता ही होगा की कुछ दिन पहले ही झारखण्ड सरकार ने इस पवित्र जगह को पर्यटन स्थल बनाने के लिए घोसणा किये है और तब से पुरे हिंदुस्तान मे जैन समाज द्वारा विरोध लगातार हो रहा है!
क्युकी जैन धर्म वालो का मानना है की अगर यह स्थान पर्यटन स्थल बना तो, पारसनाथ पहाड़ अपवित्र हो जायेगा | क्युकी लोग जब वहा घूमने आएंगे तो मास, मदिरा, दारू का सेवन करेंगे | जिस कारण वह स्थान अपवित्र हो जायेगा | इसीलिए भारत के हर कोने से इसका विरोध हो रहा है |
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .