रामराज मंदिर, चिटाहीधाम, बाघमारा धनबाद | History of Ramraj Mandir Chitahidham, Baghmara Dhanbad

आज के इस लेख मे हम सब जानने वाले है श्री श्री रामराज मंदिर बाघमारा के बारे मे | इसमें हमलोग क्या क्या जानने वाले है - 

  • रामराज मंदिर कब और किसके द्वारा बनाया गया  |
  • लागत |
  •  रामराज मंदिर के आसपास क्या खास जगह है जहा हम घूम फिर सके  |
  • रामराम मंदिर कहा स्थित है तथा धनबाद से कितनी दुरी पर स्थित है  |

अगर आप सभी यह जानना चाहते है तो इस लेख की अंत तक जरूर पढ़े !

        श्री श्री रामराज मंदिर, चिटाही धाम, भघमारा, धनबाद 


श्री श्री रामराज मंदिर एक हिन्दू मंदिर है  | इस मंदिर मे मुख्य रूप से श्री राम भगवान, माता सीता तथा लक्मण के मूर्ति का पूजा विशेष रूप से होता है | इनके अलावा इस मंदिर मे भगवान शिव तथा माता पार्वती का भी मूर्ति आपको देखने को मिल जायेगा | इतना ही नहीं इस मंदिर मे आपको भगवान गणेश की भी मूर्ति और भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा की मूर्ति भी देखने को मिल जाएगी | इन सभी मूर्तियों का पूजा अर्चना हर रोज हज़ारो की संख्या मे लोग करते है  |

श्री राम और माता सीता जी 

भगवान शिव और पार्वती माता

अगर आप सभी धनबाद या बोकारो मे है और आज तक इस जगह को देखा नहीं है तो तुरंत ही एक प्लान बनाये और दोस्तों फॅमिली या गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जा सकते है | क्युकी यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है | यहाँ जाने के बाद आपको सुकून महसूस होगा | इस मंदिर को संगमरमर के पत्थर से बनाये गये है जो की राजस्थान से लाया गया है श्री श्री रामराज मंदिर को बनाने ने करीब 2 करोड़ की लागत लगी हुवे है | इस मंदिर की लम्बाई 220 मीटर तथा चौड़ाई 150 मीटर के आसपास है | मंदिर के प्रांगण मे घुसते ही आपका मन मोह लिया जायेगा | क्युकी यह मंदिर ही बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है | इसीलिए दिन प्रतिदिन इस मंदिर मे लोगो की संख्या बढ़ते जा रही है  |

 इस मंदिर को देखने के लिए अधिकतर लोग धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के आसपास के इलाके से आते है धीरे धीरे यह मंदिर बहुत ही ज्यादा और जल्दी प्रचलित हो रहा है | अब तो इस मंदिर की देखने के लिए लोग UP, Bihar तथा Bangal से भी लोग आने लगे है  |

इन्हे भी पढ़े


रामराज मंदिर कब, कहा और किसके द्वारा बनाया गया? 

श्री श्री रामराज मंदिर का निर्माण चिटाहीधाम, बाघमारा धनबाद मे हुवा है | कहा जाता है की इस मंदिर की ओरिजिनल मूर्ति 100 साल पुरानी है  | 

इस मंदिर का निर्माण पुनः वहा के लोकल विधयाक MLA श्री धुलु महतो के सहायता तथा वहा के लोकल लोगो के द्वारा हुवा|

श्री श्री रामराज मंदिर का देख रेख श्री श्री राम राज मंदिर समिति तथा M/S Royal Emperia धनबाद के होता है  |

श्री श्री रामराज मंदिर कब फिर से खुला?

श्री श्री रामराज मंदिर 10th Feb 2019 से हमेशा के लिए public के लिए खोल दिया गया और तब से आज तक इस मंदिर मे लोग रोज हज़ारो की संख्या मे भगवान श्री राम माता सीता तथा लक्मण जी कस दर्सन करने के लिए पहुंचते है | 

लागत 

श्री श्री राम राज मंदिर की बनाने मे लगभग 2 करोड़ रुपये लग गए है | इस मंदिर को बनाने के लिए संगमरमर का पत्थर जो की राजस्थान से मंगवाया गया था |

रामराज मंदिर के आसपास क्या खास जगह है जहा हम घूम फिर सके |

श्री श्री रामराज मंदिर के आसपास बहुत कुछ देखने को मिल जयेगा | जैसे मंदिर से ही एक रास्ता गया है जो की मंदिर के समीप ही एक तालाब है जिसमे लोग खूब बोटिंग करके मजे लेते है | यह तालाब बहुत ही छोटा सा है देखने मे लेकिन यह तालाब मंदिर की खूबसूरती को 10 गुना बढ़ा देती है साथ ही साथ लोग बोटिंग का भी मजे ले लेते है  |

इस मंदिर के मुख्य द्वार के पास छोटे छोटे बहुत से प्रसाद के दुकाने, खिलोने की दुकाने तथा छाट, समोसे, गोलगप्पे के दुकाने देखने को आपको मिल जायेगा  |

बगल मे ही आपको धर्मशाला भी मिल जायेगा | जिसका इस्तिमाल लोग सादी विवाह मे करते है |

श्री श्री रामराज मंदिर मे आप पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है | ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको श्री श्री रामराज मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट मे जाना पड़ेगा | निचे मे वेबसाइट का link दे दे रहा हु | आप चाहे तो यहाँ से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है  |

Official Website - https://ramrajmandir.com/

रामराम मंदिर कहा स्थित है तथा धनबाद से कितनी दुरी पर स्थित है?

श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम, बाघमारा धनबाद जिला मे स्थित है धनबाद जिला से लगभग 30 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है तथा बोकारो जिला से लगभग 23 किलो मीटर है |


आशा करते है आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा | यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो जरूर हमें कमेंट मे अपना राय दे तथा दोस्तों के साथ share करें | 



Post a Comment

0 Comments