NETWORK MARKETING में LIST बनाते समय क्या करे , क्या ना करे ?

 दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में लोग अक्सर लिस्ट बनाते समय गलतिय कर जाते है | उन्हें लगता है की यह गलतिय नही है | लेकिन असल में वही सबसे बड़ी गलती होती है | तो चलिए इस लेख में , मैं आप सभी को कुछ चीजे बता देता हु जो अक्सर लोग गलती कर जाते है | आप सभी को आज के बाद से ऐसा गलती करने से बचना है |


LIST MAKING IN NETWORK MARKETING 

NETWORK MARKETING में LIST बनाते समय क्या करे , क्या ना करे ? 

- कुछ खास गलतिया जो अक्सर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट बनाते वक़्त कर देते है | और वही गलतिय्या आप सभी को इस बिज़नस में फ़ैल कराती है | जो गलतिय लोग अक्सर नेटवर्क मार्केटिंग में करते है उसका कुछ पॉइंट में आप सभी को निचे बता रहा हु | आज के बाद से आप सभी को कोशिश करना है की ऐसी गलतिय अब ना हो |

LIST बनाते वक़्त यह ना करे !

  • LIST बनाते वक़्त किसी को भी पहले ही जज न करे |
  • यह ना सोचे की मेरे phone में तो सबका number सेव है 
  • यह भी ना सोचे की वह मेरा जिगरी दोस्त है उसी नही ला सकता है |
  • यह भी नही सोचना है की वह मेरा रिश्तेदार हैं | 


ALSO READ THIS 

अपने LIST को कैसे ज्यादा कर सकते है !

  • अगर आप ज्यादा बड़ा LIST बनाना चाहते है तो सोशल मीडिया का इस्तिमाल करे |
  • कम से कम दिन में दो से तिन लोगो से जरूर मिले 
  • सोशल ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते है | क्युकी वह हजारो या लाखो में दोस्त मिल सकते है |
  • जब भी किसी से मिले अपना NUMBER EXCHANGE जरूर करे |
  • जब भी किसी से मिले तो उसके सोशल मीडिया से जुड़ जाये | 


दोस्तों एक लेख लिखने में बहुत समय लगता लगता है और मेहनत भी बहुत करना पड़ता है | इसीलिए दोस्तों अगर आप सभी को इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला होगा तो जरूर हमें निचे कमेंट कर के बताये | इससे हमें मोटिवेशन मिलता है | और हो सके तो अपने ग्रुप में शेयर कर दे  

Post a Comment

0 Comments