DIRECT SELLING
PONZI SCHEME IN HINDI 2021 | पोंज़ी स्कीम किसे कहते है ?
पोंजी स्कीम किसे कहते है -
Ponzi Scheme |
- पोंजी स्कीम एक धोखा है जिसमे लोगो को लुभाने के झांसे देके लोगो को फसाते है और उनके पैसे को हड़प लेते है पोंजी स्कीम में हमेशा लोगो को कुछ पैसे इन्वेस्टमेंट करने बोलते है और बदले में उससे बहुत ही कम समय में पैसे को डबल देने कि बात करते है और इसी लालच में लोग आ जाते है और लोग पैसे लगाना शुरू कर देते है |
पोंजी स्कीम कंपनिया अपना ऑफिस खोल के कुछ लोगो लोगो कमीशन या सैलरी पे रख लेते है और उन्हें बताया जाता है कि कंपनी के प्लान को लोगो तक पहुचाओ | और इस तरह से लोग धीरे धीरे कंपनी के लालच में आ कर ज़्यदा पैसे कमाने के चक्कर में पैसे लगा देते है |
पोंजी स्कीम कंपनियों में जो सबसे ऊपर होते है उनलोगो को तो मुनाफे आते है और अच्छी खाशी मोटी रकम भी बना लेते है लेकिन जो सबसे निचे कंपनी में JOIN होते है उनलोगो का पैसा डूब जाता है क्यूकी कंपनी लोगो का पैसे ले के भाग जात्रा है | पोंजी स्कीम कंपनी का काम ही होता है किसी शहर में कुछ सालो तक काम करना और जब लोग उस कंपनी में बहुत अधिक मात्र में जुड़ जाते है तब ऑफिस बंद कर के भाग जाते है |
पोंजी स्कीम कंपनियों को कैसे पहचाने :-
- पोंजी स्कीम कंपनियों को आसानी से पहचान सकते है | क्यूकी इस तरह के कंपानिया कोई प्रोडक्ट सेल नहीं करते है | बल्कि पोंजी स्कीम कंपनिया हमेशा ही Insurance Policy, Holiday Package, Services बेचती है जिसमे लोगो को इन्वेस्टमेंट करने के लिए बोला जाता है और लोगो को बदले में ज़्यदा पैसे बहुत ही कम समय में रिटर्न्स करने के झूठे वादे करते है |
इसी लिए जब कभी भी कोई भी Insurance Policy, Holiday Package, Services etc. प्लान आपको दिखता है और आपसे इन्वेस्टमेंट करने और डबल पैसे बहुत हूँ कम समय में रिटर्न्स करने का वादा करता है तो, कृप्या करके ऐसे कंपनियों से दूर रहे | नहीं तो आप भी उनके झांसे में आ सकते है और बर्बाद हो सकते है |
पोंजी स्कीम कि शुरुवात :
- पोंजी स्कीम का नाम इटली के एक आदमी के नाम से पड़ा | जिसका पूरा नाम Charle's Poonzi था | इनका जन्म इटली में सन 1920 इसवी को हुवा था जब चाल्स पोंज़ी बड़ा हुआ तो इटली से अमेरिका नौकरी करने के लिए चला जाता है कुछ सालो बाद चाल्स पोंज़ी अमेरिका में ही एक कंपनी start करती है | और कंपनी का प्लान इस तरह से होता है कि अगर कोई भी आदमी अगर उसके कंपनी पे पैसे कुछ समय के लिए रखते है तो वाह कंपनी कुछ समय के बाद डबल पैसे वापस करता था | शुरुवात में चाल्स पोंजी ने लोगो को पैसे सच में बताये अनुसार ही डबल पैसे वापस कर रहे थे | तब लोगो का बिस्वास उस कंपनी में और भी ज़्यदा होने लगा और लोगो ने अपना पैसा उस कंपनी में लगाना शुरू करते गये | जब बहुत सारे पैसे चाल्स पोंजी के पास आ गए तब चाल्स पोंजी पैसे ले के फरार हो जाता है |
और इस तरह पोंजी स्कीम की शुरुवात चाल्स पोंजी से हुआ | और आज भी लोग इस तरह के नये नये स्कीम कुछ कम्पनिया ले के मार्केट में आते रहते है और लोगो का पैसा ले के रफू चक्कर हो जाते है |
दोस्तों अगर मेरा यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा होगा तो जरूर अपने दोस्तों के साथ Share करें और साथ ही साथ Comments भी करें | आपके एक कमैंट्स से मुझे मोटिवेशन मिलेगा और में आगे इसी तरह का पोस्ट लिखते रहू |
इसे भी पढ़े -
1. पीरामिड स्कीम क्या है - https://www.manonmission.co/2021/02/pyramid-scheme-kya-hai-in-hindi.हटम्ल
2. 4'C In Direct Selling In Hindi - https://www.manonmission.co/2021/02/4c-in-direct-selling-in-hindi.html
3. Benefit Of Network Marketing - https://www.manonmission.co/2021/02/benefit-of-network-marketing.html
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .