how to show plan in network marketing ? नेटवर्क मार्केटिंग में प्लान कैसे दिखाए ?
नमस्कार दोस्तों , आशा करता हु आप सभी ठीक होंगे और आपका बिज़नस भी ठीक ही चल रहा होगा | दोस्तों आज मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग के सबसे अच्छा टिप्स बताने वाला हु | जिसका इस्तिमाल करके आप अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है | आप में आप लोगो को यह बताने वाला हु की कैसे अच्छे तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में प्लान दिखाते है |
NETWORK MARKETING PLAN |
दोस्तों अक्सर हम सब नेटवर्क मार्केटिंग का प्लान लोगो को दिखाते वक़्त कुछ न कुछ गलतिया कर जाते है और हमें लगता है की हम तो सब कुछ अच्छे तरीके से कर रहे है और प्रोपेक्ट्स बिज़नस को ज्वाइन ही नही कर रहा है और ना ही बिज़नस हो रहा है |
लकिन जाने अनजाने में आप सभी से छोटी मोटी गलतिया हो जा रहा है | आज में आप सभी को वही बताने वाला हु जो गलतिया हर कोई प्लान दिखाते वक़्त अक्सर कर जाते है |
नेटवर्क मार्केटिंग में प्लान कैसे दिखाए ?
- दोस्तों जब कभी भी आप अपने प्रोस्पेक्टस को प्लान दिखने जा रहे हो उस समय अक्सर अपने दिमाग में कुछ चीजे याद रख लेना | नही तो आप से भी वही गलतिया होगा जो दुसरो से होता है |
जब कभी भी आप अपने कंपनी का प्लान दिखा रहे हो , उस वक़्त आपको अपने से बड़ो लोगो को कभी यह नही कहना की मैं आप सभी का जिंदगी बदल दूंगा | यह दुनिया का सबसे बड़ा बिज़नेस मौका है | दोस्तों ऐसा कहने से हो सके तो वो लोग बुरा मान जायंगे | क्युकी वो लोग आप से उम्र में भी बड़े है और दुनिया भी आप से कही ज्यादा देखे हुवे है | इसीलिए OVER CONFIDENCE ना हो |
अपने से बड़े लोगो को जब भी आप अपने कंपनी का दिखाने जा रहे हो | उस वक़्त आप उनसे कह सकते है | सर इस बिज़नेस ने मेरा लाइफ स्टाइल ही बदल दिया है | जो मैं कभी सोचा भी ना था वैसा जिनदगी आज इस कंपनी के वजह से आज जी रहा हु | हो सकता है यह कंपनी का प्लान आपका भी जिंदगी बदल दे | क्युकी आज के इसी बिज़नस प्लान के वजह से आज में जो कुछ भी हु | इसीलिए मैं आप सभी को यही बोलूंगा की इस बिज़नेस प्लान को अच्छे तरह से समझने का कोशिश करे |
और एक चीज हमेशा याद रखना है की जब कभी भी आप कंपनी के बिज़नेस प्लान को दिखने का रहे हो उस वक़्त अपने कंपनी का नाम ना लेने की कोशिश करे | अगर आपसे कम्पनी का नाम कोई पूछ रहा है तो , आप उनके हस्ते हुवे बोले की कंपनी का नाम भी बता रहा हु पहले आप कंपनी के बिज़नस प्लान को देखिये फिर तो मैं आपको कंपनी का नाम बता ही दूंगा | ये सब हस्ते हुवे आपको कहना है |
अगर आप अपने से छोटे लोगो को प्लान दिखा रहे है तो , आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा उसको अपने लाइफ स्टाइल , अपने कंपनी के सक्सेसफुल लोगो के लाइफ स्टाइल के बारे बताये | उन्हें बताये की किस तरह से इन सब का जिंदगी इसी प्लान से बदल रख दिया है और आज लाखो में इसी कंपनी से पैसे कामा रहे है | आप इनलोगों का DREAMS BUILD करे |
ALSO READ THIS :
- Top 10 EARNER IN Network Marketer 2020-2021
- History Of Network Marketing
- Why should do network marketing and direct sales in Hindi? Network Marketing or Direct Selling Kyo Karna Chahiye 2021
- Chain Marketing or Network Marketing me antar kya hai ! Difference between Chain Marketing and Network Marketing ! Chainn Marketing और Network Marketing मे अंतर क्या है ?
- FDSA kya hai in Hindi 2021 ! FDSA kya hota hai !
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .