INBOUND MARKETING V/S OUTBOUND MARKETING IN HINDI

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग जानने वाले है की INBOUND MARKETING और OUTBOUND MARKETING में अन्तर क्या है | इसीलिए अगर आपको इनबाउंड मार्केटिंग और आउटबाउंड मार्केटिंग में अंतर पता नही है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े | 

तो चलिए जानते है की इनबाउंड मार्केटिंग और आउटबाउंड मार्केटिंग में क्या अंतर है | 


INBOUND MARKETING 


 

दोस्तों इनबाउंड मार्केटिंग और आउटबाउंड मार्केटिंग का अन्तर जानने से पहले हम जानेंगे की इनबाउंड मार्केटिंग और आउटबाउंड मार्केटिंग किसे कहते है -


INBOUND MARKETING किसे कहते है  ?

- INBOUND MARKETING भी मार्केटिंग करने का ही एक हिस्सा है | इनबाउंड मार्केटिंग में हम अपने कस्टमर्स को अपनी और आकर्षित करते है | इनबाउंड मार्केटिंग में अपने कस्टमर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए हम सोशल मीडिया का इस्तिमाल करते है |

INBOUND MARKETING में सोशल मीडिया का इस्तिमाल होता है | सोशल मीडिया जैसे - FACEBOOK , INSTAGRAM , TWITTER , PINTEREST , YOUTUBE इत्यादि | इस सभी सोशल मीडिया का इस्तिमाल करके हम अपने कस्टमर्स को अपनी और आकर्षित करते है | 

सोशल मीडिया में हम अपने प्रोडक्ट के अनुसार सोशल मीडिया में कंटेंट पोस्ट करते है | जिससे लोगो को हमारे कंटेंट पसंद आते है और वह फिर हमारे प्रोडक्ट्स को खरीदते है | और इस तरह से हम सब इनबाउंड मार्केटिंग कर के अपने बिज़नस को बढ़ाते है |

आज के समय में अगर अपने बिज़नस को बढ़ाना है तो आपको इनबाउंड मार्केटिंग का इस्तिमाल करना चाहिए इससे आपके बिज़नस को काफी तेजी मेलिगी |

INBOUND MARKETING करने के लिए हम सब - SEO , SEM , SMM , EMAIL MARKETING PPC इत्यादि कस इस्तिमाल किया जाता है |  


OUTBOUND MARKETING किसे कहते है  ?

- OUTBOUND MARKETING को हम ट्रेडिशनल मार्केटिंग भी कह सकते है | या फिर आप परंपरागत मार्केटिंग भी कह सकते है | आउटबाउंड मार्केटिंग में हम मार्केटिंग करने के लिए BANNER , POSTER , NEWS PAPER इत्यादि का इस्तिमाल करते है | 

आउटबाउंड मार्केटिंग में इन्टरनेट का इस्तिमाल नही किया जाता है न ही सोशल मीडिया का इस्तिमाल किया जाता है |क्युकी यह एक पुरानी पद्धत्ति है |

दोस्तों अब हम जानते है की इनबाउंड मार्केटिंग और आउटबाउंड मार्केटिंग में अंतर क्या है -


INBOUND MARKETING और OUTBOUND MARKETING में अंतर क्या है  



Also Read This : - 

  1. Advertisements kya hai ! Types Of Advertising ! Advertising कितने प्रकार का होता है 2021 ! Advertisements किसे कहते है !
  2. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2021! Affiliate Marketing से कैसे जुड़े और पैसे कमाये !


INBOUND MARKETING 

  1. INBOUND MARKETING एक नया मार्केटिंग करने का तरीका है |
  2. INBOUND MARKETING को INTERNET MARKETING भी कहते है |
  3. INBOUND MARKETING में INTERNET का इस्तिमाल किया जाता है |
  4. INBOUND MARKETING में SOCIAL MEDIA का इस्तिमाल किया जाता है | 
  5. SOCIAL MEDIA जैसे - FACEBOOK , INSTAGRAM , TWITTER , PINTEREST YOUTUBE इत्यादि 
  6. INBOUND MARKETING करने के लिए SEO , SEM , SMM , EMAIL MARKETING इत्यादि का भी इस्तिमाल करते है |
  7. INBOUND MARKETING में FACEBOOK ADS , GOOGLE ADS का भी उपयोग किया जाता है  | 

Hostinger





OUTBOUND MARKETING 

  1. OUTBOUND MARKETING एक पुरानी पद्धत्ति है |
  2. OUTBOUND MARKETING को ट्रेडिशनल मार्केटिंग भी कहते है |
  3. OUTBOUND MARKETING में इन्टरनेट का इस्तिमाल नही किया जाता है |
  4. OUTBOUND MARKETING में सोशल मीडिया का भी इस्तिमाल नही किया है |
  5. OUTBOUND MARKETING में POSTER , BANNER , NEWS PAPER, HOLDING  इत्यादि का प्रयोग किया है | 
  6. OUTBOUND MARKETING दुनिया का सबसे पुरानी मार्केटिंग करने का तरीका है |
  7. OUTBOUND MARKETING में पैसे खर्च ज्यदा होता है |
  8. OUTBOUND MARKETING महंगा है | 

दोस्तों अगर आप स्सभी को इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला होगा तो जरूर निचे कमेंट में हमें बताये | इससे हमें मोटिवेशन मिलता है | और हो सके तो इस पोस्ट को शेयर कर दे |

Post a Comment

0 Comments