Iconivo Tyrants कंपनी का काला सच

 Iconivo Tyrants Pvt Ltd Ambikapur

Itm कंपनी का काला सच 



आइकॉनिवो टायरट्स मार्किट प्राइवेट लिमिटेड एक नेटवर्किंग कंपनी है जो की अंबिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड अजीरमा के पास, महिंद्रा शोरूम के पास मे संचालित है !

आईटीएम के नाम से भी इस कंपनी को जाना जाता है ! आईटीएम कंपनी छत्तीसगढ़ के कई शहर मे पहले संचालित था लेकिन अभी सिर्फ अंबिकापुर और जशपुर मे संचालित है ! इन दोनो ब्रांच के अलावा आईटीएम कंपनी के सभी छत्तीसगढ़ के ब्रांच बंद हो चुके है !

आईटीएम कंपनी का ब्रांच पहले अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव, जशपुर तथा उदयपुर के पास एक ब्रांच था ! लेकिन आज सिर्फ आईटीएम कंपनी का सिर्फ दो ब्रांच संचालित है वो भी सिर्फ जशपुर और अंबिकापुर मे ! जिसमे से अंबिकापुर की ब्रांच मे बहुत जल्दी बंद होने वाली है !

आखिर ऐसा क्या हुआ की धीरे धीरे आईटीएम कंपनी के सभी ब्रांच बंद हो रहे है ! इसके बारे मे आगे जानते है दोस्तों  उससे पहले आईटीएम कंपनी के कुछ सच्चाई बता रहा हु जो किसी को नहीं पता ना वहा के कोई लीडर्स आपको बताएगा ! तो चलिए जानते है आईटीएम कंपनी की सच्चाई   -

Iconivo tyrants pvt ltd work details




आईटीएम कंपनी का काला सच्चाई

दोस्तों जो मे आपलोगो को बताने हा रहा हु वो 10000000% सच है !

👉 आईटीएम कंपनी शुरुआत से ही झूठ बोलते आया है की हमारे पास इंडिया मे बहुत सारे ब्रांच चलते है !

👉 जब आप ब्रांच के बारे पूछेंगे तो वो लोग आपको बताएँगे की हमारी ब्रांच - कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, सिललीगुड़ी, पंजाब, उत्तरप्रदेश इत्यादि बताएँगे! जो की झूठ है

👉 आज से 1-2 साल पहले जब कंपनी की शुरुवात हुवे थी तब वहा ब्रांच हुआ करता था ! लेकिन कुछ ही महीनों मे इन सभी जगह पर ब्रांच बंद हो गई है !

अब आप समझदार होंगे तो समझ गई होंगे की ब्रांच बंद होने का क्या कारण रहा होगा ! 

👉 आईटीएम कंपनी ट्रेनिंग के टाइम आपको लुभाने के लिए झूठे कहानियाँ सुनाएंगे की 41 या रॉयल डायमंड बनने पर आपको मोबाइल, बुलेट बाइक मिलेगा , टूर मिलेगा ! ऐसा कुछ नहीं मिलता है ! कंपनी के तीन साल हो गई ! क्या आज तक कोई भी लीडर टूर पे गया है ! कोई फोटो या video भी आपको देखने को नहीं मिलेगा !


कहा कहा बंद हुवे आईटीएम कंपनी के ब्रांच 

👉 कर्नाटक के सभी ब्रांच पिछले 16-17 महीने पहले ही बंद हो चूका है !

👉 उत्तरप्रदेश के ब्रांच बंद हो चूका है !

👉 पंजाब का ब्रांच बंद हो चूका है !

👉 महारास्ट्र माँ ब्रांच बंद हो चूका है !

👉 सिल्लीगुड़ी का ब्रांच बंद हो चूका है !

👉 छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव, उदयपुर का ब्रांच बंद हो चूका है ! 



क्यों ब्रांच बंद हुवे  


👉 आईटीएम कंपनी पर FIR हुआ है और फिलहाल कर्नाटक और छत्तीसगढ़ मे केस चल रहा है ! कई लीडर्स पुलिस के गिरफ्त से दूर है और kahi छिपे हुवे है !

👉 कंपनी पर नौकरी देने की झांसा देकर लोगो को ठगने का आरोप है !

👉 आईटीएम कंपनी लोगो झूठ बोलके नौकरी के नाम पर ग्रामीण लोगो को ठगने का काम कर रही है ऐसा पुलिस का मानना है ! 

जून 2021 मे कंपनी पर अंबिकापुर मे FIR हुआ हैFI निचे एक video का link दिआ जा रहा है ! आप एक बार जरूर देखे और अपनों मित्रो के साथ भी video को शेयर कर सकते है ! ताकि ऐसे लोगो से बच सके !










RTI NOTICE, Advocate DK SONI के द्वारा 




आईटीएम कंपनी का हेड ऑफिस कहा है 


आईटीएम कंपनी का हेड ऑफिस sas nagar मोहाली, चंडीगढ़ पंजाब मे है !

👉 आईटीएम कंपनी का मालिक संजीत शर्मा तथा सुनील सिंह है जो की दोनों जम्मू के रहने वाले है 

👉 आईटीएम कंपनी 26 नवंबर 2018 को शुरू हवा था !





















Post a Comment

2 Comments

  1. Tumhe pese ni mile iss liye kuchh bhi bakchodiya kar k post dal do
    Badnam bhi ussi ko kara jata hai jis ka name hota hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. thoda batayega ki isme kya bakchodi laga . apna mat bhulo ki tune kya kiya hai company ke sath. kya gand felaya tha . tujhe palatne me time lgta hai kya. kabhi is company me kabhi us company me . abhi thode din pehle hi to ek new company me tha na. or phir se chatne laga usi company ko. jise har bar dhookha dene ka try kiya . or company ka bahut naam hai bhai. bhagwan tarakki de tum sab ko.

      Delete

If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .