Cricketer
Mahendra Singh Dhoni ( MS Dhoni ) Biography In Hindi
Mahendra Singh Dhoni ( M.S Dhoni) Biography In Hindi.
आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे मे जिनकी लाइफ स्टोरी बहुत ही ज्यादा प्रेणदायक है जिनकी लाइफ स्टोरी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है इन्होंने बहुत ही ज्यादा संघर्ष करके अपने सपनो को पूरा किया है , हालाकि इनके सपनो को पूरा होने में काफी समय लगा है लेकिन इनकी मेहनत और लगन रंग लाई आखिर कार इन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ही लि । हम बात कर रहे है भारतीय सर्वशेष्ट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी के बारे में जिन्हें कुल कैप्टन और एमएस धोनी के नाम से भी जाना जाता हैं।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको महेंद्र सिंह धोनी जी की लाइफ स्टोरी और उनके family ,career, birth, education , biography, love story, cricket career,one day match, Test match , ट्यूनामेंट्स ,T-20 , worldcup, और उनकी कैप्टेंसी ,Records, Awards and Achievements, social media,networt के बारे में बताएंगे।
परिचय
- महेंद्र सिंह धोनी अथवा मानद , लेफ्टिनेट कर्नल महेंद्र( एम एस धोनी) रांची झारखंड में जन्मे ,पद्म श्री , पद्म भूषण और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान रह चुके हैं।
Birth and Education-
इनका जन्म सन 1981 में भारत के झारखण्ड राज्य रांची में हुआ था।इनका पूरा नाम महेंद्र सिंह धोनी है इनके चाहने वालों इन्हे माही , एम एस धोनी, एम एस डी, कुल कैप्टन नाम से पुकारते है ।इन्होंने अपनी राची के डी ए वी जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से अपनी शुरुआत की शिक्षा ग्रहण की ।इन्होंने केवल 12वी तक ही पढ़ाई की है क्योंकि 12वी कक्षा की पढ़ाई के बाद इन्होंने सेट जेवियर कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन क्रिकेट के लिए इन्होंने अपने पढ़ाई k साथ समझौता कर लिया और इन्हे अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा।और इसके बाद इन्होंने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने की शुरुआत की।
Family-
महेंद्र सिंह धोनी जी के पिता पान सिंह मेकॉन ( MECON) नामक कम्पनी में काम किया करते थे और इनकी माता जी का नाम देवकी देवी है जो की एक गृहणी है , इनके परिवार का नाता उत्तराखंड राज्य से है इनके पिताजी अपने काम की वजह से झारखंड आ गय और फिर यही के निवासी रह गए। इसके अलावा एमएस धोनी जी की एक बहन और एक भाई है इनकी बहन का नाम जयंती गुप्ता तथा भाई का नाम नरेंद्र सिंह रावत है इनकी बहन एक अध्यापिका है और भाई एक राजनेता है । एमएस धोनी जी की पत्नी का नाम साक्षी रावत है तथा इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम जीवा है ।
इन्हे भी पढ़े -
2. NOMAD SUBHAM
3. CARRY MINATI
4. MANOJ DEY
5. KHAN SIR
क्रिकेट की शुरुआत -
एम एस धोनी ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने स्कूल के दिनों से ही कर दी थी , धोनी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक था परंतु इनके पिता जी को इनका क्रिकेट खेलना बिलकुल भी पसंद नही था वो चाहते थे की उनका बेटा सरकारी जॉब करे । पर धोनी को क्रिकेट में बहुत ज्यादा रुचि थी इसलिए वे अपने स्कूल के बाद रोज क्रिकेट खेलने कि प्रैक्टिस करने जाया करते थे इन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने के लिए काफी संघर्ष किया है और उनके इस संघर्ष में उनकी बहन और उनके दोस्तो ने उनका बहुत साथ दिया है । लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने में उनको कई साल लग गए और बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ी धोनी कड़ी hardworking person है और एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्हें हमारे देश की ओर से खेलने का मौका मिला तो उन्होंने इसका बखूबी उपयोग किया और धीरे धीरे इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बना ली।और एक यह भारत के सबसे सर्वसेष्ट क्रिकेट है और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। तथा भारतीय क्रिकेट टीम में एम एस धोनी विकेटकीपर और बल्लेबाज की भुमिका निभाते थे। धोनी batting aur bowling दोनो दाहिने हाथ से किया करते थे ।इनका पहला टेस्ट मैच २दिसंबर सन 2005 बनाम बांग्लादेश टीम से हुआ था ।और पहला ODI debut २३ दिसंबर सन् 2004 बनाम बांग्लादेश टीम से हुआ । और पहला टी 20 मैच 1 दिसंबर सन 2006 मे बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम से हुआ । इनकी आईपीएल टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स हैं।
Love life - ( Priyanka Jha and MS dhoni love story)
धोनी की जिन्दगी में प्रियंका झा नाम की एक लड़की थी जो कि इनकी गर्लफ्रेंड थी यह एक रिपोर्टर थी , दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन एक दुर्घटना में प्रियंका की मृत्यु हो गई और इनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई।
Shakshi and Dhoni love story-
एमएस धोनी ने 4 जुलाई सन् 2010 में साक्षी नाम की लड़की से शादी की यह एक लव मैरिज थी , ये दोनो एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे ,लेकिन जब साक्षी छोटी थी तभी इनके पिताजी देहरादून में शिफ्ट हो गय जिसके कारण साक्षी को अपना स्कूल बीच में ही छोड़ना पड़ा ।धोनी काफी लंबे समय तक साक्षी से मिल नही पाए थे लेकिन सन 2007 में काफी लंबे समय के बाद इनकी मुलाकात कोलकाता में हुई थी, क्यूं की टीम इंडिया कोलकाता के जिस होटल में रुकी हुई थी उसी होटल में साक्षी बतौर एक इंटर्न काम कर रही थी और इसी के दौरान दोनों काफी लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिले थे। और इस मुलाकात के बाद ये दोनो एक दूसरे से काफी लंबे समय तक मिलते रहते थे , और लगभग 3 साल के बाद इन्होंने शादी भी कर ली ।इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम jiva है।
MS Dhoni's criket career-
पहला रण जी -इन्हे सन 1999 में पहली बार रण जी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला था और यह पहला रण जी ट्रॉफी मैच बिहार राज्य की तरफ से असम क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेला गया था । इस मैच की दूसरी पारी में इन्होंने नाबाद 68 रन बनाए थे, जबकि इस ट्रॉफी के इस सत्र इन्होंने कूल 5 मैच में 283 रन अपने नाम किए थे। धोनी के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी इनका चयन ईस्ट जॉन सिलेक्टर द्वारा नहीं किया गया था। जिसके बाद इन्होंने खेल से दूरियां बना ली थी और इसके बाद सन् 2001 में कोलकाता राज्य मे रेलवे विभाग में बतौर टिकट कलेक्टर की नौकरी करना शुरू कर दिया लेकिन धोनी का मन इस काम में बिल्कुल भी नही लगता था इसलिए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और तीन साल बाद फिर से क्रिकेट करियर पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया और सन 2001में धोनी का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए होगया , लेकिन धोनी को उस चयन की जानकारी सही समय पर न मिल पाने के कारण वे इस ट्रॉफी का हिस्सा नही बन पाए।
इसके बाद सन् 2003मे धोनी को जमशेदपुर में प्रतिभा संसाधन विकास विंग के हुए मैच में खेलते हुए बंगाल के पूर्व कप्तान प्रकाश पोदार ने देखा था जिसके बाद उन्होंने धोनी के खेल की जानकारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को दी और इसके बाद धोनी का चयन बिहार अंडर 19 टीम में हो गया था। धोनी ने साल 2003-2004 को देवधर ट्रॉफी के ट्यूनामेंट्स में भी हिस्सा लिया था । धोनी पूर्वी जोन टीम का हिस्सा थे , देवधर ट्रॉफी का ये सीजन इनकी टीम के द्वारा ही जीता गया था ।इस सीजन में धोनी ने कुल 4मैच खेले थे ।जिसने धोनी ने 244रन बनाए थे ।
अर्थात इसके बाद सन 2004में धोनी का चयन 'इंडिया ए' टीम में कर दिया गया था 'इंडिया ए' टीम की ओर से धोनी ने अपना पहला मैच बतौर विकेट कीपर के तौर पर खेला इन्होंने जिम्बाबे टीम के विरुद्ध काफी अच्छा प्रदर्शन किया था ।तीनों देशों के बीच (केन्या ए, भारत ए, और पाकिस्तान ए ) हुई श्रृंखला में भी धोनी ने काफी अच्छा और दमदार प्रदर्शन किया और 'पाकिस्तान ए' टीम के विरुद्ध खेले गए मैच में अपने अर्ध शतक की मदद से धोनी ने भारतीय टीम को जिताया।
पहला वन डे मैच -
धोनी को भारतीय टीम की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय वन डे मैच(ODI) खेलने मौका सन 2004 में मिला था तथा इन्होंने अपना पहला ODI match बंगला देश टीम के विरुद्ध खेला था।
इसके बाद इनका चयन पाकिस्तान के साथ खेले गए अगले मैच में हुआ जिसने पाकिस्तान के साथ खेले गए इस मैच में इन्होंने काफी अच्छी भूमिका निभाई इनका प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा अच्छा था इस मैच में इन्होंने 148रन अपने नाम किया था ।इसके बाद धोनी पहले ऐसे भारतीय विकेट कीपर , बल्ले बाज बन गए जिन्होंने इतने रन बनाए।
Test match career-
सन 2005मे भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ms Dhoni को पहला टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिला ।धोनी ने अपना पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला था।
इसके बाद सन 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच खेलते हुए इन्होने अपनी टेस्ट सेंचुरी लगाई थी इसी कारण ही इस टेस्ट मैच के भारत को फॉलो ऑन से बचने में मदद मिली थी।इनका आखिरी टेस्ट मैच सन 2014 में इन्होंने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था अपने इस अंतिम टेस्ट मैच में इन्होंने कुल 35रन बनाए थे इस मैच को खत्म होने के बाद धोनी ने टेस्ट मैच से सन्यास लेने की जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी और इस तरह यह मैच धोनी के जीवन का अंतिम टेस्ट मैच बन गया था धोनी द्वारा कुल 90टेस्ट मैच खेले गए थे।
एमएस धोनी ने अपना पहला टी 20 मैच दक्षिण अफ्रीका ले खिलाफ खेला था ।धोनी द्वारा कुल 89 T-20 मैच खेले गए , जिसमे इन्होंने कुल 1444रन ,101 चौके , 46 छक्के, 0शतक और कुल 2अर्ध शतक लगाए थे ।
( Dhoni captaincy ) -
धोनी के कप्तान बनने से पहले भारतीय टीम की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के पास थी और जब राहुल द्रविड़ ने अपने इस पद से स्तीफा दे दिया था तो उनकी जगह पर भारत का अगला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया था सन 2007 में बी सी आई द्वारा धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था ।
भारत के कप्तान बनने के बाद सन 2007में सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 में इन्होंने भारतीय टीम को लीड किया और इस ट्यूनामेंट्स को जीत लिया गया था ।इस मैच को जितने के बाद धोनी को वन डे और टेस्ट मैच की कप्तानी सौप दी गई थी ।
धीनो के कप्तानी के तहत ही भारत को सन 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल हुआ और धोनी ने कप्तान रहते हुए कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं ।
धोनी ने दो विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया है और अपने कप्तानी के तहत सन 2011में भारत को विश्व कप जिताया था। जबकि सन 2015में हुए वर्ल्डकप में भारत को सेमी फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब हुआ था ।
आईपीएल के पहले सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 5मिलियन अमरीकी डॉलर (10करोड़) में खरीदा था ।और यह कीमत सबसे अधिक थी इनकी कप्तानी के तहत इनकी टीम ने इस लीग में दो सीजन जीते थे।इसके अलावा धोनी ने सन 2010में ट्वेंटी 20की चैंपियन लीग में भी अपनी टीम को विजय बनाया था।
Records -
धोनी पहले ऐसे भारतीय विकेट कीपर है जिन्होने टेस्ट मैच में कुल 4000 रन बनाए हुए है MS dhoni से पहले किसी भी भारतीय विकेट कीपर ने इतने रन नही बनाए थे ।
* भारतीय टीम ने धोनी के कप्तानी के अंदर रहते हुए कुल 27टेस्ट मैच जीते हुए हैं जिसके कारण धोनी का नाम सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान होने का रिकॉर्ड है।
* MS dhoni के कप्तानी के तहत भारतीय क्रिकेट टीम ने अनेक प्रकार के वर्ल्डकप जीते है था यह पहले ऐसे कप्तान bn गए है जिसने सभी प्रकार के आईसीसी ट्यूनामेंट कप जीत रखा है उन्होंने कप्तान के रूप में कुल 331 इंटरनेशनल मैच खेले है ये पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने इतने इंटरनेशनल मैच खेले हैं इन्होंने इंटरनेशनल मैचों में 204छक्के मारे है जिसके वजह से उन्हें सबसे अधिक छक्के मरने वाले कप्तान का खिताब भी अपने नाम किया है ।
Icc tunaments - किस सन में जीता कप
T-20। -। 2007
ODI worldcup। -। 2011
Champion Trophy -। 2013
(Awards and Achievements)-
* सन 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को इंडिया गवर्मेंट ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया था जो को खेल की दुनिया में दिया जाने वाला शीर्ष अवार्ड है ।
*सन 2009 में एमएस धोनी को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया और 2018में पदम भूषण अवार्ड से भी इंडिया की गॉरमेंट द्वारा नवाजा गया।
*सन 2011ने एम एस धोनी को ( De Montfort University ) द्वारा मानद। डॉक्टरेट की डिग्री दी गई थी,इसके अलावा धोनी ने दो बार icc ,ODI प्लेयर ऑफ द इंडिया,man of the match ,man of the siriz award भी जीत रखा है।
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर एक फिल्म भी बनी है जिसका नाम (MS Dhoni The Untold Story) है इस फिल्म में एमएस धोनी के जीवन के बारे में सारी चीजे दिखाई गई है की उन्होंने अपने जीवन में कितना संघर्ष किया है तब जाके उनको ये कामयाबी हासिल हुई है महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ एंड सक्सेस स्टोरी बहुत ही ज्यादा प्रेणदायक कहानी है। एम एस धोनी की फिल्म सन 2016 में आई थी इस फिल्म में धोनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था।
(MS Dhoni रिटायरमेंट ) -
वर्ष 2020मे 15अगस्त के दिन इस महान खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ कप्तान जिन्हे कुल कैप्टेन के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी इनके चाहने वालो के लिए यह एक बहुत ही दुख और गमगीन पल था यह एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जिसे बस देखने भर के लिए कई लोग क्रिकेट देखा करते थे।
Social media -
एम एस धोनी के instragram Accounts में कुल 9.1मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Facebook - 20,575, 527लोगो द्वारा फॉलो किया जाता हैं।
Twitter- 7मिलियन लोगो द्वारा फॉलो किया जा रहा है।इन्होंने अपने उस अकाउंट में कुल 452ट्वीट किए है।
Networth-
MS Dhoni की कुल संपत्ति करीब 700करोड़ रूपए के आस पास है इन्होने क्रिकेट और विज्ञापन और कई तरह के बिजनेस करके ये पैसे कमाए है इनकी वार्षिक आय 102करोड़ रुपए तक की है।
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .