KHAN SIR PATNA BIOGRAPHY IN HINDI

 Khan sir Biography In Hindi.....

आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं खान सर के बारे मे जिनका असली नाम (फैजल खान) है। खान सर एक शिक्षक है और यह अपने पढ़ान के तरीके से काफी ज्यादा फेमस हुए हैं लोग इनके पढ़ाने के तारिके को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं अगर आप यूट्यूब चलाते है तो आपने खान सर के बारे में तो जरूर सुना होगा ।इनका एक यूट्यूब चैनल है जिसकी सहायता से खान सर कई सारे स्टूडेंट्स को एजुकेट करते हैं और इनका यूट्यूब चैनल बहुत ही ज्यादा फेमस है अर्थात इनको कलाम 2 के नाम से भी जाना जाता है।

जैसा कि आज हम बात कर रहे हैं खान सर के बारे में तो आज के इस पोस्ट में हम आपको खान सर के jivni, Biography, Education, Family, Incom,Net worth के बारे में बताएंगे।

Khan Sir 


परिचय


- खान सर का जन्म सन् 1986 में 3जून को गोरखपुर उत्तर प्रदेश में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था।इनका असली नाम फैजल खान है तथा लोग इन्हें खान सर के नाम से जानते हैं ,खान सर पटना बिहार के रहने वाले है बिहार में इनका खुद का घर है इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से Bsc और Msc complite किया है । इनकी उम्र 35वर्ष की हैं इनके आंखों और बालो का रंग काला है इनकी ऊंचाई 5फुट 5इंच है। और यह मुस्लिम धर्म से बिलोंग करते हैं ।इनकी राष्ट्रीयता भारतीय है ।खान सर के पिताजी रिटायर आर्मी ऑफिसर है और इनकी माताजी गृहणी है, खान sir के बड़े भाई आर्मी ऑफिसर है , family में दो आर्मी ऑफिसर होने के कारण खान सर का भी आर्मी में जाने का सपना था और मन में देश की सेवा करने का जूनून था इसके लिए इन्होंने एनडीए की एग्जाम दी और पास भी होगये परंतु किसी कारण वश वे फिजिकल एक्जाम में सेलेक्ट नही हो पाए और इस तरह सेना में जाने का इनका सपना अधूरा रह गया परंतु उनका सपना  था देश की सेवा करना तो उन्होंने सोचा की देश की सेवा तो कई तरीकों से की  जा सकती है इसलिए उन्होंने देश के बच्चो को शिक्षा देना शुरू किया और अपना एक इंटीट्यूट खोला जिसमें वो एक साथ कई सारे बच्चों को पढ़ते  है इनका एक यूट्यूब चैनल भी है  और इनकी पटना में एक बहुत बड़ी coaching center भी है ।खान सर अपने पढ़ाने के तरीके से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इनके पढ़ान  का तरीका इतना बेस्ट है की इनके चाहने वाले लोग इनको अब्दुल कलाम टू बोलते है खान सर को अब्दूल कलाम टू के नाम से भी जाना जाता हैं। 

हाल ही में  खान सर के instagram social site पर बहुत memes भी शेयर किए जा रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा फेमस हो रहे हैं खान ser मानचित्र विशेषज्ञ के नाम से जाने जाते हैं इनका बच्चों को पढ़ाने का तरीका एकदम अलग है ये एकदम देशी भाषा में किसी भी विषय को विस्तार से समझाते हैं इनको सभी विषयों कि बहुत अधिक जानकारी है खान सर को पढ़ना बहुत अच्छा लगता हैं इसलिए वह शिक्षक बने ।

खान सर wife-  

खान सर वाइफ social media information ke according खान सर की कोई girlfreind nhi hai क्युकी उन्होंने पहले ही सगाई कर ली है और 2020 में उनकी शादी भी होने वाली थी पर कोरोना वायरस (कोविड -19) की वजह से इन्हें अपना विवाह स्थगित करना पड़ा ।खान सर की मंगेतर एक डॉक्टर है और वह बनारस हिन्दू कॉलेज में पढ़ती है।


इन्हे भी पढ़े -



Khan GS Research center patna...

खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर मे हुआ था , तथा वे पटना बिहार के रहने वाले है इनका एक कोचिंग सेंटर भी है जहा खान सर सभी छात्रों को ऑनलाइन ऑफलाइन शिक्षा देते है खान सर किसी धर्म के खिलाफ नही थे वे सभी छात्रों का सम्मान करते है अर्थात् उन्होंने अपना एक कोचिंग सेंटर खोले है जिसका नाम जीएस reserch center है जो कि सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर है और इसी के साथ उन्होने पटना के सबसे बड़े पुस्तकालय की स्थापना की।
शुरुआत में उनके कोचिंग सेन्टर में बहुत कम बच्चे आया करते थे लेकिन बाद में उनके पढ़ान के तरीके को देखते हुए उनकी कोचिंग सेन्टर में कई सारे छात्रों को संख्या बहुत तेजी से बढ़ती गई खान सर एक बार में 5000 छात्रों को पढ़ाते है और कुछ लोगो को जगह न मिलने के कारण वह बाहर वेटिंग लिस्ट में खड़े रहते हैं इसलिए खान सर ने ऑनलाइन क्लॉस शुरू कर दिया है जिसमें वह लाखो students को पढ़ाते हैं।

Khan GS Research Center Address - kisan cold storege , sai mandir, Musallah pur patna 800006

Khan sir youtube channel-

अप्रैल 2020 मे जब कोरोना के कारण lockdown लगा तो उन्हे ऑफलाइन क्लासेज बंद करनी पड़ी । तथा तब इन्होन youtube पर khan GS Research center नाम का एक channel open किया और फ़िर पढ़ान शुरू किया ,इसपर यह लगभग सभी विषयों को पढ़ात है खान सर को सभी विषयों की बहूत अधिक जानकारी है और इनके समझाने का तरीका भी काफ़ी अच्छा है और अलग है लोग इनके देशी भाषा में पढ़ान के स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद करते है इनके देशी अंदाज में किसी भी topic को समझाने की वजह से कुछ समय ने इनके चैनल पर 10लाख लोग जुड गए अब तो इनका youtube परिवार 1करोड़ भी कुछ दिनों mr होने वाला है।इनकी incom ki source YouTube, Khan GS Research center patna हैं। अर्थात इनकी Networth salary - Estimated 50lakh 1.6caror 1NR हैं। Youtube channel name- Khan GS Research Centre

Khan sir Application-  

इसके अलावा खान सर एक एप्लीकेशन पर भी क्लास लेते है इसमें भी लगभग 1लाख लोग इनसे पढ़ते है ।और खान सर यहां पर भी बच्चों से बहुत कम फीस लेते हैं।
इनके कई सारे स्टूडेंट्स बड़े बड़े ऑफिसर बन गए आए दिन इनके वीडियो यूट्यूब में वायरल होते रहते है भारत के कई सारे सेलिब्रिटी इनके वीडियो को कई बार twitter पर शेयर करते रहते हैं और इसके साथ ही साथ youtube India ने इनके channel Khan GS Research center को वर्ष 2020 का 8वा रैंक दिया था।

खान सर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें  - 

खान सर एक शिक्षक होने के साथ ही साथ एक बहुत अच्छे और नेक दिल इंसान है खान सर अनाथालय चलाते है जिसने वे अनाथ बच्चों को आश्रय देते है खान सर खुद को हिंदुस्तानी कहलाना पसंद करते है उन्होंने आवारा गायों के लिए गौशाला खोल रखे है खान सर सभी हिंदू त्यौहारों को अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर काफी धूम धाम से मनाते है ।कॉलेज के दिनों में छात्रों के हित के लिए आवाज उठाने की वजह से इन्हें एक बार जेल भी जाना पड़ा।



Post a Comment

1 Comments

If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .