Top Leader Fail In Network Marketing In Hindi

 हेलो दोस्तो आज मैं आपके साथ तीन ऐसे इंसान के बारे में जानकारी देने वाला हू जी आज के समय मे सफल है और अपनी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को देते है तो चलिए दोस्तो मेरे साथ उन तीनों इंसान के बारे जानते है।


Sandeep maheswari 



                       संदीप महेष्वरी

जब-जब नेटवतक मार्केटिंग का जिक्र होगा संदीप महेष्वरी का नाम आना तय है। दोस्तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि संदीप महेष्वरी जब 18 साल के थे तब उन्होने एक नेटवर्क मार्केटिंग इण्डस्ट्री में जुड़े थे।हालाकि वो इसमे जड़ सफल नही हुवे लेकिन कुछ टाइम बिताये इस इण्डस्ट्री में औऱ उसकी वजह से आज वो काफी अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर है।वो अपने कई सेमिनार में M. L. M के बारे में जिक्र किया है।


                          राफेल रोजस

राफेल रोजस जब U. S से मैक्सिको आये थे तब वो बर्तन धोकर अपना गुजर बसर करते थे।यहाँ शुरआती दौर में उनको औऱ उनकी पत्नी को बहुत सारी जगहों पर काम करना पड़ता था जब जाकर घर चला पाते थे।

बाद में जन्होने एक M.L.M कंपनी को जॉइन करते है जिसका नाम MELALEUCA थी।राफेल औऱ उनकी पत्नी हालाकि डायरेक्ट सेल इण्डस्ट्री में फैल रहे लेकिन उन्होंने हर नही मानी औऱ कुछ ही समय बाद वो हर महीने 2 लाख डॉलर कमाने लगे और MELALEUNA के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया एवं सफलता के चरम सीमा को पार कर गए।आज  इनकी कहानी BEST M.L.M SUCCESS STORY में शामिल है।


इन्हे भी पढ़े  -

1. Sandeep Maheswari Life Style

2. Sonu Sharma Autobiography, life style.

3. Pushkar raj thakur Autobiography

4. Deepak bajaj autobiography

5. Sagar Sinha Autobiography 


         



                  अभिनव प्रतीक

एक बहुत ही जाना माना यूट्यूब चैनल जो हर कोई जानता होगा या सुना होगा जी हां दोस्तो मैं बात कर रहा हु ABBY उर्फ AB VIRAL के नाम से फेमस यूटूबर जिसके रियल नाम अभिनव प्रतीक है।

दोस्तो अभिनव को हमेशा से कुछ हट कर करने का इरादा था जो कि शुरुआत नेटवर्क मार्केटिंग से करता है। अभिनव भी इस इंडस्ट्री से बहुत कुछ सीखा हालाकि वो इसमे फैल रहे लेकिन यही से बहुत कुछ  सिख कर अपनी e-कॉमर्स कंपनी huppme रन कर रहे है जो काफी अच्छी सफल रही है।

आज वो अपने motivatinal रैप से काफी नाम कमा चुके है और M.L.M anthem भी बनाया जिसमे वो बताते है कि M.L.M से भी सोने सच होते है।


दोस्तो आप कह सकते हो कि ये लोग तो नेगवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफल नही हुवे लेकिन जितने भी ये लोग आज के समय मे सफल है जिसका सबसे ज्यादा श्रेय नेटवर्क मार्केटिंव को देते है।नेटवर्क मार्केटिंग में आप सफल हो या ना हो लेकिन यह सीखने का भरपूर ओर शानदार मौका मिलता है। सफल ना होने पर भी यह से जो सीखने को मिलता है उसका उपयोग कर आप इसी नेटवर्कर्स जैशा सफल बन सकते है। लेकिन कम से कम कुछ समय आपको इस इंडस्ट्री में रहकर सीखना पड़ेगा।


ऐसे ही औऱ नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद फैल होने के वावजूद भी नेटवर्क मार्केटिंग के कारण ही आज के समय मे सफल है जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments