DBA Asort Company Details In Hindi | DBA Company की पूरी जानकारी !
DBA COMPANY की पूरी जानकारी
दोस्तो आज मैं उन लोगो को बता देना चाहता हूँ जो कि नेटवर्क मार्केटिंव कर रहे हैं या करने के इक्छुक है या फिर जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते है उन सबके लिए बहुत ही बेहतर टोपिक होगी तो बिना देरी किये चलिए बेहतरीन कंपनियों में से एक कंपनी की ओर।
Dba/ asort / ifazone |
D.B.A यानी ASORT का भारत मे जन्मदाता
DBA COMPANY को OPEN करने वाले इंसान का नाम रोशन सिंह बिष्ट है। इनका जन्म पौड़ी जिले के गढ़वाल में हुआ था। इनके पिता HONG KONG में सेफ का काम करते थे और घर के खेती बाड़ी में लगी रहती थी उनकी माता जी। lower midel class से belong करते हुवे जन्होने अपनी 10th तक कि पढ़ाई बेउखाल से की हुवी है। घर की इस्थिति पेशो को लेकर अच्छी नही रहने के कारण जन्होने 10th की पढ़ाई के बाद hong kong अपने पिता जी के साथ चले गए। पहले उन्होंने एक वेटर का काम किया फिर उन्होंने कुछ सालों बाद बतौर सेफ के रूप में एक होटेल में काम किया।hong kong के लोगो का रहन सहन ,mind set, creativity ओर वहाँ के अधिकतर लोगों को डायरेक्ट सेल में काम करते देख उन्होंने भी 11/11/2011 को D.B.A नाम से mohali, chandigarh के अंदर शुरू की। शुरुआत में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इनमें एक problem solving attitude बहुत था इसके कारण roshan singh बिस्ट औऱ नताशा जो उनकी बिज़नेस पार्टनर थी दोनो ने मिल का ifazone नाम के एक cloths ब्रांड से शुरू की औऱ आज उनके पास बहुत सारे brand है जिनका जिक्र हम आगे करने वाले है। आज roshan singh बिस्ट को काफी सारे लोग अपना role model मानते है क्योकि उन्होनो हजारो लोगो को रोजगार देते हुवे लखपति बनाया है।
DBA/ASORT के पास निम्न कैटेगिरी के PRODUCT मौजूद है:-
1)पर्सनल केअर
2)हेल्थ औऱ वेलनेस
3)होमर केअर
4)खाद्य सामग्री
ASORT/DBA के BRAND:-
1)IFAZONE
2)EARTHY SCENT
3)MR HUFFMAN
4)SOLASTA
5)ABG
6)KUEFIT
DBA Company join कैसे लेते है?
जो कोई भी जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा है वो यह ट्रेनिंग लगा सकते है इसके लिए आपके पास ADHAR CARD, PAN CARD,BANK ACCOUNT होना जरूरी है तभी आप TRAINING के बाद इसमें JOIN ले सकते है। यहाँ जुड़ने या join करने के लिए पैसे नही लिया जाता लेकिन product खरीदना पड़ता है जॉइन करने के बाद।
DBA का INCOME PLAN:-
पहले DBA में 8000rs के PRODUCT खरीदने पर 20 RANK औऱ 46000 rs से product खरीदने से 29 रैंक दिया जाता था लेकिन अब इस system में बदलाव किया गया है।
DBA कंपनी कितने तरह का इनकम प्रदान करती है?
DBA कंपनी निम्नलिखित तरह के INCOME प्रदान करती है:-
1)GROUP PROFIT
2)GENERATION PROFIT OF INFLUENCE
3)GENERATION PROFIT OF ACE
4)GENERATION PROFIT OF ABO
क्या DBA में लोगो को जोड़ना पड़ता है?
हाँ, यहाँ पर लोगो को जोड़ना पड़ता है लेकिन ये जरूरी नही है यहाँ आप retail products को भी सेम rate में सेल करके भी पैसा कमा सकते है लेकिन अगर आपको passive income औऱ जल्दी पैसे कमाने है तो जोड़ना पड़ेगा तभी M.L.M में आप अच्छा इनकम कमा सकते है।यहाँ जोड़ने का पैसा न लिया जाता है और ना दिया जाता है। यह product के बिक्री पर पैसे मिलते है।
DBA कंपनी से कितना कमा सकते है?
चूंकि DBA कंपनी भी एक DIRECT SELLING कंपनी है तो आप यहां से कितना कमा सकते है ये पूरी तरह से आपमे औऱ आपकी TEAM पर DEPEND करती है कि आपकी TEAM कितनी बड़ी है?औऱ कितने ACTIVE है?हालांकि 3 से 4 साल तक आप लगातार मेहनत करते है तो DBA से एक अच्छा PASSIVE INCOME कमा सकते है औऱ दुसरो को भी कमाने औऱ सीखने का मौका दे सकते है जो बेरोजगार है।
क्या DBA फ़्रॉड कंपनी है?
DBA/ASORT एक GOVERNMENT द्वारा APPROVED COMPANY है इसीलिए इसे सीधे से FROUD नही बोल सकते है।FROUD इसीलिए लगता है क्योकि DBA के कुछ लीडर गलत तरह से INVITE, JOB बोलकर औऱ FIX सैलरी बता कर INVITE करते है। इन लोगो से कंपनी FROUD लगती है नहीं तो ये पूरी तरह से LEGAL औऱ बढ़िया COMPANY हैं।
क्या DBA कंपनी में PRODUCT खरीदना जरूरी है?
हाँ, जरूरी है सिर्फ DBA की बात नही है अगर आप कोई भी DIRECT SALE कंपनी में काम करना चाहते है तो आपको PRODUCT खरीदना ही पड़ेगा औऱ ये DIRECT SALE के RULES में भी आता है ।
DBA से जुड़ना चाहिए या नही
DBA एक पूरी तरह से LEGAl कंपनी है।अगर आप DBA या कोई भी DIRECT SALE कम्पनी से जुड़ना चाहते है तो आपको DIRECT SALE के बारे में अच्छा जानकारी रखना होगा अगर आपके पास जानकारी नही है तो अच्छे से जानकारी इकठा करे।कंपनी के PROFILE ,PRODUCTS औऱ SYSTEM को देख कर खुद निर्णय ले पाएंगे कि आपको करना है या नहीं। ये पूरी तरह से आपमे DIPEND करता है आप ऊपर बताये गए चीजो को अच्छे से देखें, समझे और करने का निर्णय कर बिना किसी के बोलने पर की कर लो ऐश हो जाएगा और वैशा हो जाएगा।जल्दी करोड़पति बन जाएगा।
इस ब्लोग पर लगातार बने रहने के लिए औऱ मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए आप सभी का तहे दिल से सुक्रिया। मुझे भरोशा है आप आगे भी सही जानकारी के साथ इस ब्लॉग से जुड़े रहेंगे।
Post a Comment
8 Comments
Koi ragestration charge?
ReplyDeleteDBA Asort ज्वाइन करने से पहले यह बात जरुर जानें, क्लिक करें
ReplyDeleteएकदम मादरचोद फ्रोड कम्पनी है मेरे पचास हजार रुपए खा गए ओर मेरे चार दोस्तों को लूट लिया चूतिया बनाके लूटमार करते हैं मादरचोदो इनकी मा का भोंसड़ा
ReplyDeleteSahi baat hai 😂😂
Deleteतो भोंसड़ी के तेरे कहने फ्रॉड हो जायेगी कंपनी
DeleteBahut achha hai ye company achha h
ReplyDeleteH
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteIf You Have Any Question Then Ask Me Frequently .