हेलो दोस्तों,
नमस्कार आज हम बात करेंगे की IDSA क्या होता है और IDSA का FULL FORM क्या होता है ! दोस्तों अगर आप DIRECT SELLING या NETWORK MARKETING मे काम करते होंगे तो, अपने IDSA के बारे जरूर सुना होगा और जानने का भी कोशिश किया होगा ! यहाँ तक की बहुत सारे दूसरे कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर आपसे ये जरूर पूछा होगा की आपकी कंपनी IDSA मे है ! आपकी कंपनी IDSA से रजिस्टर है इत्यादि !
अगर आपको IDSA के बारे अबतक पता नहीं था तो कोई बात नहीं ! आप सभी POST को पढ़ रहे है ! आज हम सब IDSA बारे मे ही बात करने वाले है ¡ इसीलिए इस POST को अंत तक पढ़े ! और हा POST अच्छा लगे तो अपने टीम को EDUCATE करने के लिए SHARE जरूर करे !
|
What is IDSA |
IDSA क्या है ?
- IDSA ( Indian Direct Selling Association ) एक प्राइवेट संस्था है जो की direct selling कंपनियों सही दिशा मे काम करने के लिए प्रोत्साहित और मार्गदर्शन करता है ! IDSA इंडिया मे सन 1996 इसवी मे भारत के मुंबई मे सबसे पहले अपना ऑफिस खोला था ! बाद मे IDSA का ऑफिस दिल्ली मे कर दिया गया है और अबतक दिल्ली मे ही इसका ऑफिस है !
IDSA एक प्राइवेट संस्था है जो भारत सरकार के गाइडलाइन से कोई ताल्लुक नहीं रखता है ! भारत मे DIRECT SELLING बिज़नेस या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस पहली बार 1996 मे AMWAY कंपनी के द्वारा लाया गया ! जो की एक अमेरिकन कंपनी है ! लेकिन भारत सरकार कंपनी को कोई मान्यता नहीं दे रहा था क्यूकी सरकार को यह बिज़नेस समझ मे नहीं अ रहा है ! भारत सरकार को लग रहा था की यह बिज़नेस फ़्रॉड है और लोगो को फ़साने वाला बिज़नेस है !
तभी AMWAY कंपनी ने भारत सरकार के हित मे IDSA संस्था का गठन किया ! ताकी लोगो के साथ फ़्रॉड ना हो सके ! इसीलिए IDSA संस्था का गठन किया गया ! IDSA ने खुद का डायरेक्ट सेल्लिंग का RULES AND GUIDELINES लाया ! बाद मे IDSA संस्था को बहुत सारे कंपनियों ने JOIN और भारत मे बिज़नेस करना शुरू किया ! 1996 के दौरान जितने भी DIRECT SELING कंपनिया भारत मे आये और बिज़नेस करना चाहे सभी को IDSA से रजिस्टर होना अनिवार्य हो गया था ! क्यूकी उस समय भारत सरकार का गाइडलाइन नहीं निकला था ! लेकिन कुछ साल पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा Sep 2016 मे पहली बार भारत देश मे डायरेक्ट सेल्लिंग का गाइडलाइन आया है !
इसे भी पढ़े -
👉 IDSA एक प्राइवेट संस्था है !
👉 IDSA का भारत सरकार के गाइडलाइन से मतलब नहीं है ! क्यूकी इसका खुद का डायरेक्ट सेल्लिंग गाइडलाइन है !
👉 डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों को IDSA से रजिस्टर होना अनिवार्य नहीं है ! क्यूकी यह एक प्राइवेट संस्था है !
👉 IDSA, WFDSA ( World Federation of Direct selling association ) का मेंबर भी है !
👉 IDSA का प्रेजिडेंट ANKIT SUKLA जी है !
👉 IDSA 1996 मे भारत मे लॉन्च हुआ था !
👉 IDSA 1996 मे मुंबई मे अपना पहला ऑफिस खोला था !
👉 IDSA का वर्तमान ऑफिस दिल्ली मे है !
👉 IDSA का पहला प्रेजिडेंट मोहन कृष्णन को 1996 मे बनाया गया था !
👉 IDSA मे कुल 22 मेंबर है जिसमे से सिर्फ 6 भारतीय कंपनिया है !
👉 IDSA अपने मेंबर कंपनियों से सालाना 5 लाख लेती है !
इसे भी पढ़े -
IDSA का FULL FORM
- IDSA का FULL FORM " INDIAN DIRECT SELLING ASSOCIATION" होता है !
WFDSA का FULL FORM
- WFDSA FULL FORM " World Federation Direct Selling Association" होता है !
FDSA का FULL FORM
- FDSA FULL FORM " federation Of Direct Selling Association " होता है !
IDSA संस्था के MEMBERS कंपनिया
- IDSA संस्था के मेंबर कंपनिया AMWAY, ALTOS, AVON, 4LIFE, BLUELIFE, DXN, HERBALIFE NUTRITION, IMC, MODICARE, ORIFLAME, TIENS, TUPPERWARE etc. कुल 22 मेंबर है !
Note : - Direct Selling कंपनियों का IDSA मे रजिस्टर होना अनिवार्य नहीं है !
दोस्तों अंत मे यही कहूंगा की अगर आपको हमारा यह Post अच्छा लगा होगा या कुछ सिखने को मिला होगा तो जरूर इस Post को सोशल मीडिया मे Post करे साथ ही साथ अपने टीम मे सारे करे ताकी ज़्यदा से ज़्यदा लोग को जानकारी मिल सके ! 🙏
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .