Why Network Marketing Is Better Than Job In Hindi | क्यों नेटवर्क मार्केटिंग नौकरी से अच्छा होता है |ManOnMission|

Network Marketing 

- नेटवर्क मार्केटिंग एक तरह का मार्केटिंग ही है | हम कह सकते है की नेटवर्क मार्केटिंग, मार्केटिंग का ही एक प्रकार है | नेटवर्क मार्केटिंग में अपने प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करने के लिए कंपनी कोई advertisement किसी टेलीविज़न पे नही करवाते है न किसी सेलेब्रिटी से | नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट्स का advertisement करने के लिए Distributors को ही चुनते है | हम कह सकते है की डायरेक्ट सेलर ही किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट्स को advertise करते है | जिसके बदले में डायरेक्ट सेलर या नेटवर्क मर्केटर को कंपनी द्वारा कुछ इंसेंटिव दिया जाता है | 

नेटवर्क मार्केटिंग को लोगो का बिज़नस कहा जाता है | क्युकी यह बिज़नस लोगो से लोगो तक का ही बिज़नस है | नेटवर्क मार्केटिंग में आपको एक टीम बनाना पड़ता है | और जिस डिस्ट्रीब्यूटर का जितना बाद टीम या नेटवर्क बनता है उससे उतना ही इनकम ही अत है | क्युकी आपके टीम के द्वारा ही आपका बिज़नस होता है | जितना ज्यदा आपके टीम वाले प्रोडक्ट्स को सेल  उतना ही ज्यदा आपका इनकम बनता है |

नेटवर्क मार्केटिंग को multi level marketing भी कहते है |


Job   

- जॉब मतलब नौकरी होता है | और आपको नौकरी शब्द से ही कुछ समझ में अ रहा होगा की यह नौकर शब्द से बना है | हम कह सकते है की job या नौकरी किसी के लिए काम करना ही नौकरी कहलाता है | कुछ पैसे के लिए किसी के निचे काम करने या किसी के सपनो को पूरा करना ही नौकरी कहलाता है | 


Why Network Marketing Is Better Than Job



  1. नेटवर्क मार्केटिंग में एक आदमी स्वतंत्र डिस्ट्रीब्यूटर होता है | जबकि job में एक व्यक्ति के पास स्वंत्रता नही होती है |
  2. नेटवर्क मार्केटिंग में डिस्ट्रीब्यूटर अपने मन के मुताबिक ही काम कर सकता सकता है | लेकिन वही job में व्यक्ति अपने मुताबिक काम नही कर सकता है | 
  3. नेटवर्क मार्केटिंग में एक डिस्ट्रीब्यूटर खुद ही मालिक होता है | जबकि नौकरी में व्यक्ति का मालिक कोई और होता है |
  4. नेटवर्क मार्केटिंग में distributor अपने अनुसार काम करता है | जबकि नौकरी में व्यक्ति को अपने मालिक के अनुसार काम करना पड़ता है |
  5. नेटवर्क मार्केटिंग में कोई भी निश्चित सैलरी या इनकम नही है | जबकि नौकरी में व्यक्ति का निश्चित सैलरी होता है |
  6. नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने अनुसार पैसा कमा सकते है | आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते है | जबकि नौकरी में एक व्यक्ति को उसको निश्चित सैलरी ही कमा सकता है |
  7. नेटवर्क मार्केटिंग में आप जब चाहो छुट्टी ले सकते है | जबकि आपको नौकरी में ऐसा नही है | छुट्टी लेने के लिए आपको अपने मालिक से पूछना पड़ेगा या पत्र जमा करना पड़ेगा | 
  8. नेटवर्क मार्केटिंग में डिस्ट्रीब्यूटर पे कोई दबाब नही होता है | जबकि नौकरी करने वाले व्यक्ति को मालिक का दबाब सहना पड़ता है |
  9. नेटवर्क मार्केटिंग में एक डिस्ट्रीब्यूटर अपना चेक खुद बनाता है | जबकि नौकरी में व्यक्ति के मालिक पर निर्भर करता है |
  10. नेटवर्क मार्केटिंग में समय का कोई पाबन्दी नही होता है | जबकि नौकरी में व्यक्ति को समय का पाबन्दी होती है |  
  11. नेटवर्क मार्केटिंग में एक डिस्ट्रीब्यूटर अपना काम कभी भी कही भी कर सकता है | लेकिन नौकरी में एक व्यक्ति को अपना काम करने के लिए मालिक का ऑफिस जाना ही पड़ेगा है वो भी निश्चित समय में |
  12. नेटवर्क मार्केटिंग में एक डिस्ट्रीब्यूटर को ज्यदा इज्ज़त मिलती है | जबकि नौकरी में व्यक्ति को ज्यदा इज्ज़त नही मिलती है |
  13. नेटवर्क मार्केटिंग में एक डिस्ट्रीब्यूटर सेलेब्रिटी लाइफ जी सकता है | लेकिन नौकरी में कभी भी संभव नही है | 
  14. नेटवर्क मार्केटिंग में आप जल्दी अमीर बन सकते है लेकिन नौकरी में आपको जिंदगी भर का समय भी लग सकता है |
  15. नेटवर्क मार्केटिंग में नाम और फेम ज्यदा कमा सकते है | लेकिन नौकरी में नही |
  16. नेटवर्क मार्केटिंग से आप अपना लाइफ स्टाइल बदल सकते है | लेकिन नौकरी से नही |
  17. नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने सपने के लिए काम करते है | जबकि नौकरी में अपने मालिक के सपने के लिए |
  18. नेटवर्क मार्केटिंग में डिस्ट्रीब्यूटर खुद का सपना पूरा करते है | लेकिन नौकरी में मालिक का सपना पूरा करते है |
  19. नेटवर्क मार्केटिंग में एक डिस्ट्रीब्यूटर जितना 5 साल में पैसा कम सकता है | उतना पैसा कमाने के लिए नौकरी में 40 साल लग जाता है 

एक सलाह : - अपना पढाए और नौकरी छोड़ के नेटवर्क मार्केटिंग करने का भूल न करे | हा पढाए और नौकरी तब छोड़ सकते है जब आपको लगे की में नेटवर्क मार्केटिंग में अब अच्छा कर सकता हू |


- दोस्तों अगर आप लोगो को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो , हमारे इस पोस्ट को अपने टीम और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | साथ ही साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक में भी शेयर कर सकते है |

Follow me 

Post a Comment

0 Comments