Traditional Business in Hindi | Traditional Business किसे कहते है ?

 Traditional Business किसे कहते है ? 

- Traditional Business का मतलब पूर्वजो द्वारा विरासत में मिला व्यापार को ही Traditional Business कहते है | Traditional Business करने के लिए आपके पास धन दोलत होना जरुरी है , जो की पुरखो से मिलती है | Traditional Business दुनिया का सबसे पुराना व्यापार करने का तरीका है | अगर हम बात करे सन्न 2000वी से पहले के जितने भी बिज़नस होते थे वो सभी Traditional Business के अंतर्गत ही आते थे | 

Traditional-Business
Traditional-Business



Factory - Company - Advertisements - Transporting - Distributors - Whole Sales  - Retailers-Customers 

 Traditional Business में इतने सारे प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता था | तब जा के finally कस्टमर्स तक प्रोडक्ट्स पहुचता था | और कस्टमर्स तक प्रोडक्ट्स पहुचते पहुचते प्रोडक्ट्स का कीमत भी बढ़ जाता था | क्युकी बहुत सारे बिच में मीडिएटर है | और हर किसी को अपना प्रॉफिट कमाना है | इसीलिए प्रोडक्ट्स की कीमत बड़ते जाता है |


Traditional Business कैसे शुरू करे - 

- Traditional Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास अच्छा खासा (पुंजी) पैसा होना चाहिए | क्युकी ट्रेडिशनल बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यदा होता है | 
  • किराये में दुकान लेना |
  • प्रोडक्ट्स के लिए पैसे |
  • बिजली बिल |
  • 1-2 नौकरो का सैलरी |
  • अच्छा लोकेशन होना चाहिए |  
  • सुबह से शाम तक में दुकान में बेठना पड़ेगा |

Traditional Business में Advertisement कैसे होता है -

- Traditional business मतलब पुराने ज़माने के बिज़नेस को Advertisement करने के लिए बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट्स का Advertise - 

  • Radio 
  • News Paper 
  • television 
  • Poster 
इन्ही सभी माध्यम का इस्तिमाल करते थे | लेकिन उस ज़माने में प्रोडक्ट्स का प्रचार - परसार बहुत ही कम लोगो तक पहुचता था |  जिस वजह से बिज़नेस भी उतना नही चलता था जितना अभी के टाइम में चलता है | क्युकी अभी किसी भी प्रोडक्ट्स का advertisements कारन आसान हो गया है | क्युकी जबसे सोशल मीडिया आया है तब से लोगो के बिज़नेस में उछाल आया है |


Traditional Business आजकल का युवा क्यों नही करे चाहते है - 

- दोस्तों ट्रेडिशनल बिज़नेस दुनिया का बहुत ही पुराना बिज़नेस करने का तरीका है | आपको ऊपर भी बता चुके है | ट्रेडिशनल बिज़नेस अपने पूर्वजो जैसे - दादा जी , पिता जी से विरासत के तोर पे मिल जाता है | आज  के ज़माने में ट्रेडिशनल बिज़नेस कोई करना नही चाहता है | क्युकी दुनिया बहुत बदल चूका है , लोगो का बिज़नेस करना का तरीका बिलकुल ही बदल चूका है | आज कल का युवा ज्यदातर अपना समय लैपटॉप और मोबाइल पे बिताते है | क्युकी दुनिया डिजिटल हो चूका है | इन्टरनेट का जमाना आ चूका , जहा मिनटों में लोग अपने मनपसंदन प्रोडक्ट्स को खरीद लेते है इन्टरनेट से | 


Traditional Business का नुक्सान - 

- दोस्तों Traditional Business नही करने का कई कारन है -
  • ट्रेडिशनल बिज़नेस में लिमिटेड कस्टमर होता है |
  • ट्रेडिशनल बिज़नेस एक खास जगह पे करते है |
  • ट्रेडिशनल बिज़नेस में आपका प्रॉफिट सिर्फ उस एरिया पे ही निर्भर रहता है |
  • सिमित कस्टमर्स 
  • प्रचार - परसार करने का  उत्तम माध्यम नही |
  • ट्रेडिशनल बिज़नेस में लगात ज्यदा और प्रॉफिट काम होता है |
  • ज्यदा मेहनत करना पड़ता है |

दोस्तों इन्टरनेट की वजह से आज Traditional Busniess को भी आजकल के बच्चे डिजिटल तरीके से कर रहे है | जो पहले लोगो को दिक्कत होती थी बिज़नेस को करने में , आज उतना ही आसान बन चूका है | और सभी सिर्फ इन्टरनेट के वजह से पॉसिबल हो पाया है | 
पहले ट्रेडिशनल बिज़नेस करने में लोगो को जो दिक्कते आती थी , आज सब ख़तम हो गया है | आज ट्रेडिशनल बिज़नेस को भी लोग डिजिटल तरीके से कर रहे है और अच्छा खासा इनकम कर रहे है |
 

इसे भी पढ़े - 

दोस्तों पोस्ट यदि अच लगा होगा तो अपने टीम के साथ जरूर शेयर करे | और कमेंट्स में अपना राय जरूर दे |


Follow Me On Social Media ( Follow करने के लिए निचे दिए Link पर Click करे ) 



धन्यवाद् !

Post a Comment

0 Comments