Direct Selling Guidelines Clause 5 & Clause 6 | 2016 in hindi
धारा 5
: डायरेक्ट सेलर के कर्तव्य
1.
डायरेक्ट सेलर बिक्री के
समय अपना पहचान पत्र साथ ले जाये | वही डायरेक्ट सेलर को बिना नियुक्ति / अनुमति
के उपभोक्ता के परिसर में नही जाना चाहिए |
2.
डायरेक्ट सेलर को बिक्री से
पहले उपभोक्ता के अनुरोध किये बिना ही खुद की पहचान , कंपनी की पहचान , प्रोडक्ट /
सर्विस की जानकारी सत्यता और स्पस्ट रूप में देना होगा |
3.
डायरेक्ट सेलर को उपभोक्ता
लो प्रोडक्ट्स / सर्विस , मूल्य , भुगतान / वापसी
/ गारंटी की शर्ते , बिक्री के बाद की सेवा को स्पस्ट सूप से देना होगा |
4.
बिक्री के समय उपभोजता को
निम्न जानकारी दे : -
a.)
डायरेक्ट सेलर को अपना नाम
, पता , रजिस्ट्रेशन नंबर , टेलीफोन नंबर और कंपनी की जानकारी |
b.)
उपभोक्ता को दिए जाने वाले
प्रोडक्ट्स / सर्विस का विवरण |
c.)
लेन-देन से पहले कंपनी के
प्रोडक्ट / सर्विस कि वापसी निति की पपूरी जानकारी |
d.)
आर्डर की तारिक , उपभोक्ता
द्वारा दी गये कुल राशी , बिल और रशीद सहित |
e.)
समय और जगह जहा प्रोडक्ट्स
/ सर्विस का विवरण किया हो और दिलेवेरी किया हो |
f.)
प्रोडक्ट्स / सर्विस को
रद्द करने का अधिकार और अगर प्रोडक्ट बेच्जने लायक हो तो रिफंड प्रक्रिया की
जानकारी |
g.)
समस्या की समाधान करने की
प्रक्रिया की जानकारी |
5.
डायरेक्ट सेलर के पास खुद
का लिखित रिकॉर्ड होना चाहिए | जिसमे प्रोडक्ट , कीमत , टैक्स ,और मात्र में
प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलर द्वारा बेचा गया होगा | जो नियम के अधीन हो |
6.
डायरेक्ट सेलर यह नही कर
सकता :
a.)
गलत , अधूरी और भ्रिमित कर
व्यापार करना |
b.)
भ्रिमित और गलत जानकारी से
अकिर्षितकर लोगो को a[ने नेटवर्क में लाना न|
c.)
उपभोक्तायो से ऐसे वादा करना
जो शत-प्रतिशत पुरे होने की संभावनान न हो | उन्हें झूटे सपने दिखाकर बहकाना |
d.)
अपने उपभोक्ता को डायरेक्ट
सेल्लिंग की झूठे और कपटपूर्ण तरीके से अच्छाई बताना |
e.)
डायरेक्ट सेल्लिंग के समय
जानबूझकर डायरेक्ट सेलर और कंपनी द्वारा गलत भ्रिमित प्रोडक्ट / सर्विस की बिक्री
करना |
f.)
अपने निचे जुड़ने वाले
डायरेक्ट सेलर को जबरजस्ती ज्यदा मात्रामें प्रोडक्ट्स खरीदने को मजबूर करना |
g.)
डायरेक्ट सेलर द्वारा सूचि
पत्र देना , जो की कंपनी द्वारा जरी किया गया न हो |
h.)
उपभोक्तायो को डायरेक्ट सेल्लिंग
से जुडी प्रशिक्षण सामग्री या बिक्री हेतु उपकरण को खरीदने के लिए बाधित करना |
धारा 6 : डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी और डायरेक्ट सेलर के बिच सम्बन्ध
1.1 डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी और डायरेक्ट सेलर के बीच के सम्बन्ध को लिखित समझोते से निर्धारित किया जायेगा | इसमें डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी और डायरेक्ट सेलर के बीच बिज़नेस के लिए दिशानिर्देश द्वारा बताये गए , जिसमे अधिकार और कर्तव्य शामिल है |
1.2 अन्य सभी अधिकार और कर्तव्य लिखित समझोते के अनुशार निर्धारित किये जायेंगे |
2. डायरेक्ट सेलर द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स / सर्विस पर आने वाली शिकायत की उत्तरदायित्य कंपनी होगी |
3. यह डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी की जिम्मेदारी है , की किस तरह उसके डायरेक्ट सेलर काम कर रहे है |
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .