Future Of Direct Selling 2020 | Direct Selling का भविष्य ?
Future Of Direct Selling | Direct Selling का भविष्य ?
- दोस्तों आज के इस post में हम बात करेंगे डायरेक्ट selling के भविष्य के बारे में | तो चलिए जानते है डायरेक्ट selling का भविष्य क्या है
Earn Money Online - Click On Below Picture. |
सबसे पहले हम जानते है डायरेक्ट selling क्या है?
- डायरेक्ट सेल्लिंग का मतलब किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को सीधा कस्टमर तक सेल्लिंग करने के प्रक्रिया को ही डायरेक्ट सेल्लिंग या सीधा व्यापार कहते है |
India में डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग का आगमन -
- वैसे तो डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्किंग मार्केटिंग विदेशो में पिछ्ले 70 सालो से चलते आ रही है लेकिन हिंदुस्तान में इसका आगमन भारत में पहली बार सन 1995 में हुआ | हिंदुस्तान में इसका आगमन डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी AMWAY के द्वारा हुआ | जब पहली बार Amway भारत में आया तो, सबसे पहले Amway और कुछ कंपनी ने एक संस्था बनाया ! जिसमे इस बिज़नेस को करने के एक नियम बनाया गया | उस सस्था का नाम IDSA रखा गया | IDSA का पूरा नाम INDIAN DIRECT SELLING ASSOCIATION है |
जब से Amway भारत में अपना बिज़नेस शुरू किया तब से, ओर भी विदेशी कंपनिया भारत में अपना बिज़नेस करने करने लिए भारत की ओर अपना रुक मोडा | बहुत सारे विदेशी कंपनिया भारत में आकर करोडो में अपना व्यापार को फैलाया | इन सारी कंपनियों को देखते हुवे | भारत में भी, भारत के बहुत सारी direct selling कंपनियों का आगमन हुआ ओर भारत में ही direct selling करने लगे, ओर देखते ही देखते भारत में हज़ारो direct selling कंपनी शुरू हुवे | और हिंदुस्तान में करोडो का व्यापार करने लगे |
Negativity About Direct Selling और MLM
- जब direct selling कंपनियों द्वारा भारत देश में अच्छा बिज़नेस होने लगा | तब बहुत सारे लोगो ने इस बिज़नेस को करने के लिए भारत के ही कुछ fraud लोगो द्वारा fraud कंपनी की शुरुवात किया | इन लोगो का सिर्फ काम था की लोगो को झांसा देकर पैसा कमाना और भाग जाना और बाद में ऐसा ही हुआ |
कुछ डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों ने हिंदुस्तान में अपना कंपनी कुछ सालो तक चलाया और जब इनलोगो का मन भारत गया तब कंपनी को बंद कर के भाग गये | जिस कारण लोगो का भारत में भारत के लोगो को डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करने से भरोसा उठने लगा | और इस काम को बन्दे लगाने वाला काम, जोड़ने वाला काम, फ़साने वाला काम कह कर नकारने लगे | और लोगो को भी डायरेक्ट सेल्लिंग नहीं करने के सलाह देने लगे | इस तरह से भारत में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को लेकर नेगेटिविटी फैलता गया |
नेगेटिविटी फैलने का और भी कुछ मुख्य कारण यह था की लोग तो इस बिज़नेस को करने में दिलचस्पी तो दिखाया लेकिन ज़्यदा समय इस बिज़नेस को नहीं दे पर रहे थे | जिस कारण ऐसे लोग नेटवर्क marketing या डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में असफल हो गये | असफल होने का कारण सिर्फ ये था की ऐसे लोग 3-4 माह में ही लखपति बनने का सपना पाले हुवे थे | ऐसे लोग ज़्यदा समय इस बिज़नेस को नहीं दिए और ना कुछ इस बिज़नेस को सिखने में दिलचस्पी दिखाए | जिस कारण इस बिज़नेस को 3-4 माह में ही छोड़ दिए | और जब ऐसे लोगो से यह बिज़नेस नहीं हो पाया तो दूसरे लोगो को भी बोलने लगे की नेटवर्क मार्केटिंग बन्दे लगाने वाला काम है, जोड़ने वाला काम है, फस जाओगे, नेटवर्क मार्केटिंग को join मर करना |
भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग गाइड लाइन्स
- जब भारत सरकार ने देखा की एक अच्छी बिज़नेस opportunity जो की दिन प्रतिदिन कुछ fraud कंपनियों के द्वारा इस बिज़नेस को बदनाम कर रहे है और लोगो का पैसा ले के भाग जा रहे है | तब जाकर भारत सरकार ने डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करने के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम बनाने का फैसला लिया, ताकी fraud कंपनिया लोगो का पैसा लेकर भाग ना सके |
2016 से पहले एक तरह से डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस हिंदुस्तान में illegal था क्यूकी भारत सरकार के द्वारा कोई भी गाइड लाइन्स नहीं था फिर भी कुछ बड़े कंपनियों के द्वारा इस बिज़नेस को भारत में चलाया | लेकिन बाद में कुछ fraud कंपनियों के द्वारा इस बिज़नेस को बदनाम किये | तब जाकर भारत सरकार ने ठाना की भारत सरकार का गाइड लाइन्स लाना बहुत जरुरी है |
2014 में नरेंद्र मोदी जी का प्रधान मंत्री बनते ही इस बिज़नेस को भारत में लीगल तरीके से स्थापित करने का ठाना | और 2 साल बाद, आखिर में 12 sep 2016 को भारत सरकार ने डायरेक्ट सेल्लिंग का गाइड लाइन लाया गया | भारत में जैसे ही भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट सेल्लिंग का गाइड लाइन्स आया | बहुत सारे फर्जी कंपनियों का डिब्बा बंद हो गया है | क्यूकी अगर किसी को भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी चलाना है तो उससे भारत सरकार के द्वारा पारित डायरेक्ट सेल्लिंग गाइड लाइन्स को follow करना पडेगा |
FICCI INDIA
- भारत सरकार के एक रिपोर्ट FICCI INDIA के द्वारा 2025 में direct selling के द्वारा 64500 करोड़ का बिज़नेस होने का संभव बताया गया है |
Future Of Direct Selling In India
- भारत में direct selling का भविष्य अब धीरे धीरे आपको पता चलने लग गया होगा | जिस तरह से भारत देश में भी अब Technology, Machines, Robots का इस्तेमाल होना शुरू हुवा है | जिसे ये पता चल रहा है की बहुत सारे लोगो का नौकरी इस लिए चला गया क्यूकी वहाँ अब टेक्नोलॉजी, रोबॉट्स, और मशीन ने उसका जगह ले लिया | थोड़ा सा आपको कुछ साल पीछे ले जाते है ताकी आप इस बिज़नेस को अच्छे से समजह सके |
जब आप छोटे थे, या फिर 8-9th class में थे | तो अपने देखा होगा की हर काम को करने के लिए बहुत सारे लोग मिल के उस काम को करते थे | जैसे - रोड बनाने के लिए काम से काम 30-40 लोग करते थे | लेकिन आज उसी काम को करने के लिए ज़्यदा से ज़्यदा 8-10 लोग करते है | और पहले से ज़्यदा काम भी होता है | आखिर ऐसा क्यों हो रहा है | अगर अपने ध्यान दिया होगा तो आपको जरूर पता चल जाएगा | पहले रोड बनाने के काम को करने 30-40 लोग करते थे, कोई मसाला तैयार कर रहा होता था तो, कोई रेत ला रहा होता था, तो कोई पानी ला रहा होता था, तो कोई मिस्त्री का help कर रहा था था | लेकिन अब सब बदल गया, क्यूकी उसका जगह मशीन ने ले लिया | जिस कारण लोगो का रोजगार चला गया |
इस तरह के बहुत सारे example आपके आसपास हो रहा होगा | हर जगह से लोगो को निकला जा रहा है और उसके जगह मशीन और robots को दिया जा रहा है | जैसे - बैंक, यूनिवर्सिटी, होटल, हॉस्पिटल हर जगह टेक्नोलॉजी, मशीन, रोबॉट्स ने ले लिया | जिस कारण बेरोजगारी भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है |
इस साल 2020 में भी अपने देखा होगा की Covid-19 के कारण करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए | भारत देश में तो बहुत सारे सरकारी पदों की नियुक्ति भी बंद कर दिया गया | दिन प्रतिदिन सरकारी पदों की संख्या घटते जा रही है | और दिन प्रतिदिन आपको अखबार में भी देखने को मिलता होगा | की लोगो को job से निकला जा रहा है | इसका मतलब ये नहीं की जिस कंपनी से लोगो को निकला जा रहा है, वो सभी कंपनिया बंद होते जा रही है | ऐसा बिलकुल भी नहीं हो रहा है बल्कि लोगो का जगह मशीन, रोबोट, टेक्नोलॉजी ले रही है |
नेटवर्क मार्केटिंग ही क्यों
- Direct selling, MLM या नेटवर्क मार्केटिंग ही क्यों करें ! क्या इस industry में रोबॉट्स, मशीन, टेक्नोलॉजी नहीं आएंगे | तो में अपने तजुर्बे के साथ कहना चाहूंगा की नहीं | क्यूकी नेटवर्क मार्केटिंग को करने के लिए सिर्फ लोगो का ही जरुरत पड़ता है | नेटवर्क मार्केटिंग बिना लोगो के संभव ही नहीं है | इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग एक बेहतर बिकल्प है जहां से आप अच्छा कशा कमा सकते है, income गेनेराते कर सकते है | सबसे अच्छी बात है की यहाँ आप जितना चाहो उतना कमा सकते है | ज़िन्दगी आप जैसा जीना चाहिए वैसा जी भी सकते है | नेटवर्क मार्केटिंग को और अच्छे से समझने के लिए मेरे सभी post को पड़े | नेटवर्क मार्केटिंग समझने में आपको आसानी होगी |
आशा करता हूँ की अब आप दुनिया में बदलाव को समझ सके होंगे | की आखिर क्यों बेरोजगारी बढ़ते जा रही है | अगर अब भी आप समझ नहीं पर रहे है तो आपके साथ भी वही होगा, जो Nokia Mobile, Kodak Camera, और Ammbesdar Car का हुवा | क्यों एक ज़माने में ये कंपनी टॉप पर थी लेकिन समय के बदलाव को समझने में भूल की और आज हालत in कंपनियों का आपको पता है |
अंत में यही कहूंगा की अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें | और Direct selling या MLM के Post को पड़ने के लिए हमें फ़ॉलो कर ले |
जय हिन्द
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .