Barwa Ghat Desi Waterpark Chandrapura Bokaro | बरुवाघाट देसी वाटर पार्क चंद्रपुरा
दोस्तों आज मे आप सभी सोशल मीडिया मे काफ़ी तेजी से वायरल हो रही देसी वाटर पार्क बरुवाघाट के बारे मे बताने जा रहा हु! इस लेख मे जानेंगे की यह देसी वाटर पार्क कहा पर स्तिथ है ओर कैसे वहा तक पंहुचा जा सकता है!
बरवघाट देसी वाटर पार्क चंद्रपुरा |
बरुवाघाट कहा स्थित है?
चंद्रपूरा - बोकारो जिले के पचौरा गांव में दामोदर नदी स्थित बरूवाघाट आज पूरे झारखंड के लोगो के लिए देसी वाटर पार्क के रूप में उपलब्ध है जहा पर नौजवानों का हुजूम इकट्ठा रहता है! आज कल इस भीषण गर्मी मे बरुवाघाट पर हजारों की संख्या मे रोज देखने को मिल जायेंगे!
पिकनिक का महीना, दिसंबर, जनवरी, फ़रवरी या फिर गर्मी का महीना हो लोगो को खूब आकर्षित पिछले कुछ समय से करते आ रहा है,
अगर राज्य सरकार की इच्छाशक्ति हो तो यहां बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है...
इस भीष्म गर्मी में लोगो की भीड़ बता रही है की ये स्थल लोगो के मन को खूब भा रहा है...
बरूवाघाट बना देशी वाटर पार्क...
गर्मी में लोगों को कर रहा कूल-कूल
अगर आप प्रकृति की गोद में शांति की तलाश कर रहे हैं, तो बोकारो का बरूवाघाट आपके लिए एक परफेक्ट जगह है. जाए ओर आप भी इस भीषण गर्मी मे मजा लीजिये अपने दोस्तों के साथ !
दामोदर नदी के किनारे स्थित यह स्थान हरे-भरे पेड़ों और शांत जलधारा के साथ एक सुंदर वातावरण प्रदान करता है...
इस चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी में नहाना चाहते है तो बस कुछ समय खुद के लिए निकाल लीजिए, बरूवाघाट में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है...
बरुवाघाट देसी वाटर पार्क |
👉 पेड़ों की छाँव में आराम करें
👉 खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों को कैद करें
बरूवाघाट आएं और बोकारो के इस छुपे हुए खजाने का आनंद लें..
यकीन मानिए, आपको निराशा नहीं होगी...
दोस्तों ज्यादा से ज्यादा इस लेख को Share करें ओर हमारे झारखण्ड के खूबसूरती को लोगो तक पहुंचने मे मदद करें!
Post a Comment
1 Comments
Nice
ReplyDeleteIf You Have Any Question Then Ask Me Frequently .