JAC Board 12th result 2024 : कला में जीनत परवीन ने लहराया विजय ध्वज !
JAC Board (जैक बोर्ड)12th रिजल्ट 2024 ! आइए दोस्तों इस रिपोर्ट में रिजल्ट को विस्तार से जानते हैं ।
झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रकाशित किया गया। इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या 3,44,822 थी। JAC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand. gov.in पर रिजल्ट निकाला।
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .