JAC Board (जैक बोर्ड)12th रिजल्ट 2024 ! आइए दोस्तों इस रिपोर्ट में रिजल्ट को विस्तार से जानते हैं ।
झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रकाशित किया गया। इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या 3,44,822 थी। JAC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand. gov.in पर रिजल्ट निकाला।
विज्ञान, कला व कॉमर्स में से किस शाखा के छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन !
विज्ञान में कुल छात्रों में से उत्तरीन छात्रों का प्रतिशत 72.70 है और आर्ट्स में उत्तरीन छात्रों का प्रतिशत 93.16 है वही बात करें कॉमर्स की तो कुल 90.60% छात्र उत्तरीन किए हैं।
Arts में जीनत परवीन ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया:
जन्नत परविन को 472 अंक प्राप्त हुई जिसके कारण झारखंड जिले में पहला स्थान लाकर अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया। वहीं बदमनी घन 466 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं तथा 458 अंकों के साथ दीपाली कुमारी तीसरा स्थान लाकर अपना प्रतिभा जाहिर किया।
टॉप 10 छात्रों की सूची :-
1. जन्नत परवीन 472 अंक
2. बहमनी धन 466 अंक
3. दीपाली कुमारी 458 अंक
4. राहुल परवीन 456 अंक
5. खुशनुमा परवीन 455 अंक
6. कुमारी खुशी वर्मा 454 अंक
7. श्रुति कुमारी 453 अंक
8. परवीन बैठा 452 अंक
8. अंजली कुमारी 452 अंक
8. शोभादीप कुमारी दास 452 अंक
9. बबीता सिरका 451 अंक
9. अकाश्मिका कुमारी 451 अंक
10.रवि कुमार 450 अंक
10.कशिश कुमारी 450 अंक
10.डोना चंद्र 450 अंक
विज्ञान में स्नेहा रही झारखण्ड टॉपर :
हजारीबाग की रहने वाले स्नेहा ने विज्ञान में 491 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। परिवार के सदस्यों तथा शिक्षकों ने स्नेहा को मिठाई खिलाकर बधाई दिया तथा निरंतर आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया। रितिका कुमारी 482 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर तथा 480 अंक लाकर पंकज कुमार साहू तीसरे स्थान पर रहे।
टॉप 10 छात्रों की सूची :-
1. स्नेहा 491 अंक
2. रितिका कुमारी 483 अंक
3. पंकज कुमार साहू 480 अंक
4. आस्था प्रियदर्शनी 477 अंक
5. श्रुति कुमारी 474 अंक
5. तस्कीन कौशल 474 अंक
6. सना परवीन 473 अंक
7. हर्षिता कुमारी झा 472 अंक
8. आतिका तंजीम 471 अंक
8. कात्यायनी केसरी 471 अंक
8. पलक कुमारी 471 अंक
9. माही कुमारी 471 अंक
9. माही कुमारी 470 अंक
9. रेशम रानी 470 अंक
9. राहुल गुप्ता 470 अंक
9. सूरज कुमार 470 अंक
10. कोमल कुमारी 469 अंक
10. दीपक कुमार महतो 469 अंक
10. अंबिका कुमारी 469 अंक
10. सोमिल रॉय 469 अंक
कॉमर्स की जिला टॉपर रही प्रतिभा साह:
474 अंकों के साथ प्रतिभा साह कॉमर्स में राज्य में प्रथम स्थान लाकर अपना लोहा बनवाया। दूसरे स्थान पर रिया कुमारी रही जिसने 472 रंग प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी रही जिसने 470 अंक प्राप्त किया।
टॉप 10 छात्रों की सूची :-
1. प्रतिभा साहा 474 अंक
2. रिया कुमारी 472 अंक
3. सृष्टि कुमारी 470 अंक
4. श्रेया कश्यप 468 अंक
5. आंचल कुमारी 466 अंक
5. सना परवीन 466 अंक
6. शिवानी कुमारी 465 अंक
7. उजाला कुमारी 464 अंक
8. सृष्टि कुमारी 463 अंक
8. परिशी कुमारी 463 अंक
9. आकांक्षा श्रीवास्तव 462 अंक
10. भावना सिंह 461 अंक
एक नजर पिछले वर्ष के 12th के परिणामों पर:
2023 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 मई को प्रकाशित किया गया था, जिसमें विज्ञान में कुल उत्तरीन छात्रों का प्रतिशत 81.44 था, वाणिज्य में कुल 88.60% छात्र तथा कला में कुल 95.9% छात्र हुए।
2023 में दिव्या कुमारी ने 479 अंकों के साथ विज्ञान में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं सृष्टि कुमारी ने 480 अंकों के साथ कॉमर्स में पहले स्थान पर रही तथा 469 अंकों के साथ कशिश परवीन कॉमर्स में पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
विज्ञान: दिव्या कुमारी - 479 अंक
कला: कशिश परवीन - 469 अंक
कॉमर्स: सृष्टि कुमारी - 480 अंक
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .