Facebook Account Hacked है या नहीं कैसे जाने ?

नमस्कार दोस्तों , आज के इस लेख में, मैं आप सभी को Facebook Account Hacked है या नहीं कैसे जाने ? इसी के बारे में बताने वाला हु | क्युकी आजकल कुछ ज्यादा ही Facebook Account , Facebook Pages Hacked हो रहा है | जिस कारन जिसका Account होता है उसी बहुत दिक्कत का सामना करना पद सकता है | क्युकी जब आपका Facebook Account और Facebook Page Hacked होगा तो तब अपने Page और Account पर किसी ओर का कब्ज़ा होगा | जो अपने असुनर कुछ भी पोस्ट कर सकता है | 

अपने अगर सुना होगा की उसका Facebook Account Hacked हो गया और उस अकाउंट में गन्दी गन्दी फोटो और विडियो अपलोड होने की घटना अक्सर आप सुने होंगे | इसीलिए ऐसा आपके साथ न हो इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े और सावधानी बरते | 

मैं यह लेख इसीलिए लिख रहा हु क्युकी मेरा 5 फेसबुक पेज को Hacked कर लिया गया था जिसमे अच्छा खासा Followers थे | ऐसा आपके साथ भी ना हो इसीलिए सावधानी बरते | 

Facebook Account Hacked
Facebook Account Hacked


Facebook Account Hacked है या नहीं कैसे जाने ? 

दोस्तों अगर आपको लग रहा है की आपके Facebook Account Hacked हो गया है और किसी और के द्वारा आपके  आपके Permission के बिना आपका Facebook Account और Page में किसी भी तरह का Post डाल  रहा है जो आपने  नहीं किया है | तो हो सकता है की आपका Facebook एकाउंटेंट हैक हो चूका है | अगर ऐसा हुवा है तो सावधान हो जाये और अपने Facebook Account और Page को Secure करने का कोशिश करे | 

आपको Facebook Hacked Account और Page पहचाने का कुछ पॉइंट्स | जिसको आपको पता चल जायेगा की आपका Facebook अकाउंट और पेज हैक हो चूका है | अगर आपका फेसबुक अकाउंट और पेज हैक हुवा होगा तो उस कुछ illegals activity होंगे जैसे  -

  • आपका Email Id , Phone Number, Password आपके जानकारी के बिना बदल दिए गये है | तो समझ जाये की आपका अकाउंट खतरे में है या फिर हैक हो चूका है | 
  • आपका नाम और बर्थडे का आपके अकाउंट में बदलना | यह भी दर्शाता है की आपके अकाउंट हैक्ड हो चूका है या फिर आपके परमिशन के बिना आपके अकाउंट के साथ कोई छेड़खानी कर रहा है |
  • आपके परमिशन के बिना Friend Request Send करना जिसे आप जानते भी नही है | 
  • आपके फेसबुक अकाउंट में पोस्ट, विडियो और फोटो पोस्ट होना जो अपने नहीं किया है |  तो भी समझ जाये की आपका अकाउंट हैक हो चूका है | 
  • आपके जानकारी के बिना किसी Unknown Person या किसी भी इन्सान को कोई भी Message send करना जो अपने लिखा ही ना हो , तो समझ जाये की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो चूका है | 

दोस्तों ऊपर बताये गये अगर कोई भी activity आपके फेसबुक अकाउंट में होता है तो , फेसबुक तुरंत आपके Email एड्रेस पर एक मेल भेजता है | अगर आपको वह मेल तुरंत मिल जाता है तो तुरंत ही अपना फेसबुक अकाउंट को सिक्योर कर सकते है | इसके लिए आपको सिर्फ फेसबुक द्वारा भेजे गये लिंक को क्लिक करना पड़ेगा | 

आशा करता हु दोस्तों आप सभी को हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा | अच्छा लगा हो तो जरूर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने में मदत करे ताकि दुसरे लोग भी हैकर से बच सके | 

इन्हें भी पढ़े - 






Post a Comment

0 Comments