Facebook Account Hacked है या नहीं कैसे जाने ?
नमस्कार दोस्तों , आज के इस लेख में, मैं आप सभी को Facebook Account Hacked है या नहीं कैसे जाने ? इसी के बारे में बताने वाला हु | क्युकी आजकल कुछ ज्यादा ही Facebook Account , Facebook Pages Hacked हो रहा है | जिस कारन जिसका Account होता है उसी बहुत दिक्कत का सामना करना पद सकता है | क्युकी जब आपका Facebook Account और Facebook Page Hacked होगा तो तब अपने Page और Account पर किसी ओर का कब्ज़ा होगा | जो अपने असुनर कुछ भी पोस्ट कर सकता है |
अपने अगर सुना होगा की उसका Facebook Account Hacked हो गया और उस अकाउंट में गन्दी गन्दी फोटो और विडियो अपलोड होने की घटना अक्सर आप सुने होंगे | इसीलिए ऐसा आपके साथ न हो इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े और सावधानी बरते |
मैं यह लेख इसीलिए लिख रहा हु क्युकी मेरा 5 फेसबुक पेज को Hacked कर लिया गया था जिसमे अच्छा खासा Followers थे | ऐसा आपके साथ भी ना हो इसीलिए सावधानी बरते |
Facebook Account Hacked |
Facebook Account Hacked है या नहीं कैसे जाने ?
- आपका Email Id , Phone Number, Password आपके जानकारी के बिना बदल दिए गये है | तो समझ जाये की आपका अकाउंट खतरे में है या फिर हैक हो चूका है |
- आपका नाम और बर्थडे का आपके अकाउंट में बदलना | यह भी दर्शाता है की आपके अकाउंट हैक्ड हो चूका है या फिर आपके परमिशन के बिना आपके अकाउंट के साथ कोई छेड़खानी कर रहा है |
- आपके परमिशन के बिना Friend Request Send करना जिसे आप जानते भी नही है |
- आपके फेसबुक अकाउंट में पोस्ट, विडियो और फोटो पोस्ट होना जो अपने नहीं किया है | तो भी समझ जाये की आपका अकाउंट हैक हो चूका है |
- आपके जानकारी के बिना किसी Unknown Person या किसी भी इन्सान को कोई भी Message send करना जो अपने लिखा ही ना हो , तो समझ जाये की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो चूका है |
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .