टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे T20I match  | जिसमे दोनों टीमों ने एक एक match जीता हुवा है  | दोनों ही टीमें 1-1 से बराबर पर चल रही है  |

हार्दिक पांड्या 

कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह match बहुत ही अहम् होगा क्युकी पिछला मैच जो की कम scoring मैच था उसको भी जितने मे टीम इंडिया ने अंत के ओवर तक का सफर तय करना पड़ा | इस सीरीज मे अभी तक टीम इंडिया मे वो जूनून नहीं दिखा जिससे वर्ल्ड कप का सफर तय कर सके  |

 ओपनिंग मे भी दोनों ही युवा ओपनर का बल्ला नहीं बोला  | इधर मध्य मे भी बल्लेबाज़ी नहीं चल रहा है | राहुल त्रिपाठी जिसको मध्य कर्म मे बल्लेबाजी का जिम्मेदारी मिला है वो भी असफलत अभी तक रहे है  | जो की कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए चिंता का विषय है |

सूर्य कुमार यादव और वसिंगटोन सुन्दर का ही बल्ला अभी तक चला है  | जिसमे से वसिंगटोन सुन्दर का आल राउंडर प्रदर्शन रहा है 

देकते है आज कौन सीरीज जितने मे मदद करता है  | क्या टीम इंडिया हार्दिक पांड्या का सेना न्यू जीलैंड का हरा पायेगा  | 


प्लेइंग इलेवन

-------------------

पिछले मैच को देखते है कप्तान हार्दिक पांड्या के टीम मे, आज जो जीत के लिए उतरने वाले है उन 11 खिलाड़ियों का नाम है -

शुभम गिल, ईशान किसान ( विकेट कीपर ), राहुल त्रिपाठी, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), दीपक हूडा, वासिगटोन सुन्दर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, यूजवेंद्र चहल, अरशदीप सिंह |

मैच

Time - 7pm, 1 Feb
Place - Narendra Modi Stadium, Ahmedabad