दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी के सामने एक ऐसे धाकड़ नेता के बारे में साझा करने वाला हु | जिसका जीवनी पढने के बाद आपको लगेगा की यह तो फ़िल्मी दुनिया के नेता जी है और आप जीवन में कभी खुद को गरीब नहीं बोलेगे क्युकी यह कर दिखाया है इस नेता ने जो पहले एक छोटा सा मजदूर हुवा करता था | उस नेता जी का नाम है टाइगर धुल्लु महतो | दोस्तों बोकारो , धनबाद से अगर आप हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता है की आपने इनका नाम नहीं सुना होगा | तो चलिए दोस्तों आज इनके बारे में पूरा जीवनी जानते है | की कैसे यह एक छोटे मोटे मजदोर से इतने बड़ा नेता बने |
|
Dhullu Mahto |
दुलू महतो झारखण्ड राज्य की बाघमारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। 2014 के चुनावों में धुल्लु महतो ने जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार जलेश्वर महतो को 29623 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल किये |
जीवन परिचय , जन्म स्थान , पढाई
दोस्तों धुल्लु महतो का जन्म 12 मई 1975 को धनबाद जिले के एक छोटे से गांव चिटाही मे एक गरीब परिवार मे हुआ था ।इनके पिता का नाम पुना महतो तथा माता का नाम रूकवा महताईन है। इनके पिता जी महेशपुर कोलियरी मे मजदूर का काम करते थे तथा माता मजदूरी किया करती थी । धुल्लु महतो का शादी बोकारो जिले एक गरीब परिवार हुवा । ढुलू महतो अपने सभी भाइयो मे से सबसे छोटे तथा पिता के प्यारे और लाडले थे। धुल्बलु महतो बचपन से ही समाज के लिए कुछ करना चाहते थे | धुल्बलु महतो बचपन मे बहुत ज्यादा शरारती और जिद्दी थे लेकिन दोस्तों एक बात धुल्लु महतो में बचपन से था जिस कारन आज वो इस मुकाम पर है और वाह था धुल्लु महतो जिस भी चीज को चाह लेते थे उसे पूरा कर के ही रहते थे ।धुल्लु महतो का बचपन मे जीवन बड़ा दर्दभरा और कष्टमय रहा । धल्लू महतो का प्रारम्भिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुंडु से पास किये तथा इंटर की पढाई डीएवी इंटर कॉलेज कतरास से पूरी की । दोस्तों धुल्लु महतो का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बीच मे ही अपनी पढाई लिखाई छोड़नी पड़ी थी |
जन्म - 12 मई 1975
उम्र - 47
जन्म स्थान - गांव चिटाही ,
जिले - धनबाद , झारखण्ड
पिता - पुना महतो
माता - रूकवा महताईन
पत्नी - सावित्री देवी
पढ़ाई - 12th पास
धुल्लु महतो कैसे विधायक बने ?
- दोस्तों बचपन में धुल्लु महतो का घर का स्थिथि ठीक नहीं होने के कारण , धुल्लु महतो को अपनी पढाई छोडनी पड़ी थी | उसके बाद से धुल्लु महतो ने सेल जोगीडीह कोलियरी में मजदूरी मे काम करने लगे | धुल्लु महतो ने वह देखा की मजदूरो के साथ बहुत ही ज्यदा जुल्म हो रहा था | इसीलिए धुल्लु महतो ने वहां पर हो रहे मजदूरो के अत्याचार को दुर करने की ठान ली और फिर अत्याचार को खत्म करने के साथ मजदूरो को उनका हक दिलाया।
मजदूरो को उनको हक दिलाने के बाद धुल्लु महतो का चर्चा चारो ओर फेलने लगी | इस तरह से मजदूरो के दिलो में धुल्लु महतो का इज्जत नाम और सोहरत बदने लगा | इसके बाद से धुल्लु महतो खुद लोगो से मिलने लगे और उनके साथ जुड़ कर लोगो के कष्ट दूर करने लगे ।
समरेश सिंह से मुलाकात
सन 1999 ई. मे पहली बार धुल्मुलु महतो का मुलाकात समरेश सिंह से हुई | उस समय समरेश सिंह धुल्लु महतो के नाम और कार्य देख कर बहुत खुस हुवे थे | इसीलिए समरेश सिंह इनसे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने 2000 ई. मे धुल्लु महतो को टाईगर की उपाधि दी | इसके बाद से धुल्लु महतो ने खुद टाईगर फोर्स नामक एक संस्था का गठन किया । इस संस्बीथा का संगठन करने के बाद इन्होने कई बार कठिनाईयो का सामना करना पड़ा।
बाबूलाल मरांडी से मुलाकात
2009 ई.मे धुल्लु महतो को बाबूलाल मरांडी ने अपने पार्टी से टिकट दिया । इस बार इन्होंने 56026 वोट लाकर सिर्फ जीत दर्ज नही की बल्कि सारे रिकॉर्ड तोड दिये, इनके प्रतिद्वंदी जलेश्वर महतो को 36066 वोट पे संतुष्ट करना पड़ा और अपने क्षेत्र से पहली बार नवनिर्वाचित विधायक के रूप में चुने गए । बाघमारा मे विकास की लहर दौडने लगी हर जगह इनकी चर्चा होने लगी
11 महीने का जेल
सायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इनके विरोधी अंदर ही अंदर षडयंत्र रचने लगे और इन्हें एक झूठे आरोप मे फसां दिया ग्यारह महीने तक इन्हे जेल मे रखा गया ,जब ये जेल से बाहर निकले तो इनके चाहनेवाले की इतनी भीड़ थी कि लोग जेल गेट के दिवारो पे चढ गये सिर्फ इन्हें देखने के लिए | जमीन मे तो पाव रखने की जगह ही नही थी जेल गेट से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक हर जगह जाम तथा इनके निकलते ही इनकी जयजयकार होने लगी चारो तरफ ढुलू महतो जिंदाबाद और जेल का ताला टूट गया ढुलू महतो छुट गया के नारे गूंजने लगे ।इसी बीच जेल के दौरान कई पार्टीयो ने इनसे मुलाकात की और अपनी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया लेकिन इन्होंने सारे ऑफर ठुकरा दिये |
कुछ महीने बाद भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो गए और 2014 मे भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें अपने पार्टी से टिकट दिया । इस चुनाव मे इन्होंने 86603 वोटो के साथ अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड दिये और फिर इस बार इनके प्रतिद्वंदी जलेश्वर महतो 56980 वोट लाकर हार का सामना करना पड़ा । बहुत सालो के बाद बाघमारा मे विधायक के रूप में ढुलू महतो ने अपनी जीत के साथ कमल फूल खिलाये |
इन्हें भी पढ़े
Networth
अभी तक कोई पूर्ण जानकारी नहीं है! क्युकी ढुल्लु महतो पर हाल ही में income और tax चोरी को लेकर मुकदमा हुवा था!
हमें जैसे ही इनके networth पता चलेगा! आपके साथ साझा जरूर कर दूंगा!
राम राज मंदिर चिटाही
दोस्तों विधायक धुल्लु महतो ने अपने जन्म भूमि , जन्म स्थान , कर्म भूमि चिटाही , बाघमारा , जिला धनबाद में श्री श्री राम राज मंदिर बनवाया |इस मंदिर के बनवाने के बाद विधायक धुल्लु महतो का नाम और भी ज्यादा लोगो के जुबा पे आने लगा | क्युकी श्री श्री राम राज मंदिर का निर्माण इतना सुन्दर और खुबसूरत बनवाया है की आप देख के दांग रह जायेंगे |
विधायक धुल्लु महतो हमेशा पूजा पाठ में बढ़ चढ़ के भाग लिया करते है | एक बात तो है विधयक श्री धुल्लु महतो जी बहुत ही ज्यादा धार्मिक भी है | मैं निचे कुछ तस्वीर आप लोगो के साथ साझा कर रहा हु |
दोस्तों आशा करता हु आप सभी को हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा | अगर आप सभी को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो जरूर हमें निचे कमेंट करे | इससे हमें मोटिवेशन मिलता है |
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .