System Software , Application Software और Utility Software में अंतर क्या है ?

 दोस्तों आज के इस लेख में हम सब जानने वाले है की System Software , Application Software और Utility Software में क्या अंतर है | अगर आप सभी को यह नही पता है तो इस लेख को आप अंत तक पढ़े | और हां लेख अच्छा लगे तो इस लेख को दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे -


System Software , Application Software और Utility Software में अंतर क्या है ?

दोस्तों जैसे के आप सभी को मेने ऊपर में सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में बता चूका हु फिर भी यहाँ में आप सभी को एक बार बता रहा हु ताकि आप सभी को इन तीनो में अंतर पता चल सके | तो सबसे पहले हम लोग जानने वाले है System software के बारे में , फिर हमलोग जानने वाले है Application software के बारे में और अंत में हमलोग जानेंगे Utility Software के बारे में |

System Software किसे कहते है ?

System Software एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है | जिसके सहायता से कंप्यूटर सिस्टम शुरू होता है | सिस्टम सॉफ्टवेर किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को चालू करने में सहायता करता है | जब भी हम पहले बार किसी भी कंप्यूटर सिस्टम या लैपटॉप या फिर मोबाइल को चालू करते है तो सिस्टम सॉफ्टवेर ही चालू करने में सहायता करता है | 

निचे में आप सभी को सिस्टम सॉफ्टवेर के बारे में कुछ उधाहरण दे रहा हु - 
  1. Microsoft Window xp, Vista .
  2. Window 7,8,10,11 
  3. Linux Os
  4. Mac Os
  5. Android
ऊपर बताये गये सभी सिस्टम सॉफ्टवेर का उदहारण है जो सिस्टम को चालू करने में सहायता करता है | ऊपर बताये गये उदहारण में कुछ Microsoft company के window है , Linux के है और Mac के है साथ ही साथ Android भी है | इन सब का काम एक ही है सिस्टम को चालु करना है | 

Application Software

Application Software भी एक सॉफ्टवेर ही है जिसका मुख्या उद्दस्य किसी खास तरह के काम को करने के लिए बनाया जाता है एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के कुछ उदहारण में बता रहा हु -

  • Ms Word
  • Ms Excel
  • Paint
  • Photoshop
  • Vlc 
  • Zoom 
इत्यादि | ऊपर बताये गये सभी के सभी अप्प्लिकग्तिओन सॉफ्टवेर के उदाहण है | ऊपर बताये गये सॉफ्टवेर में से  हर एक सॉफ्टवेर का अलग अलग काम है | जैसे Word का काम है उसमे document बनाते है , Excel में हम data entry करते है , Paint में हम सब drawing कर सकते है , photoshop में photo को edit कर सकते है , VLC में हम movie देख सकते है तथा Zoom Application में हम सब Online class दे सकते है या ले सकते है |

इन्हें भी पढ़े 

Utility Software 

 Utility Software भी एक सॉफ्टवेर ही है जिसका मुख्य काम Computer System को वायरस से बचाना होता है तथा Data Recovery के लिए किया है | निचे में यूटिलिटी सॉफ्टवेर का उदहारण दे रहा हु ताकि आपको और अच्छे से समझ में आ जाये -
  • Recycle Bin
  • Antivirus 
  • Disk Cleanup 
इत्यादि | बताये गये सभी यूटिलिटी सॉफ्टवेर के ही उदहारण है | अब हमलोग इन सबका काम जानते है -

Recycle Bin - इसका मुक्य काम delete data को recover करने के लिए किया जाता है |

Antivirus - Antivirus का काम कंप्यूटर में वायरस को घुसने से रोखता है तथा यही कंप्यूटर में वायरस है तो उसको क्लीन करने का भी काम antivirus का ही होता है | एक तरह से आप कह सकते है antivirus एक सिक्यूरिटी का काम करता है | जो बाहर से आ रहे वायरस को कंप्यूटर में जानने से रोकता है | 

Disk Cleanup - इसका मुख्या काम डिस्क को क्लीन करना होता है | जब कंप्यूटर में डाटा पूरा भर जाता है उस वक़्त डिस्क क्लियर का इस्तिमाल किया जाता है | ताकि जितने भी delete करने लायक डाटा हो उसको delete कर सके |  


आशा करता हु दोस्तों आप सभी को हमरा यह लेख अच्छा लगा होगा | अगर आप सभी को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो जरूर हमें निचे में कमेंट करे | आपके एक कमेंट हमे बहुत मोटीवेट करता है |




Post a Comment

0 Comments