Application Software किसे कहते है ? What is Application Software ?

 आज के इस लेख में हम सब पढने वाले एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में , अगर अभी तक आपको ठीक से मालूम नही है की एप्लीकेशन सॉफ्टवेर किसे कहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े | क्युकी इस लेख को पढने के बाद फिर कभी नही भूलने वाले है की एप्लीकेशन सॉफ्टवेर किसे कहते है |

एप्लीकेशन सॉफ्टवेर 

Application Software किसे कहते है ?

- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर, सॉफ्टवेर का ही एक प्रकार है | एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के अंतर्गत वो सभी सॉफ्टवेर आते है | जो यूजर के लिए खास काम करते है |
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर किसी खास काम को करने के लिए ही बनाया जाता है | निचे में आप सभी के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के कुछ उधाहरण दे रहा हु | जिसको पढ़ के आप तुरंत समझ जायेंगे की , अच्छा इसी को एप्लीकेशन सॉफ्टवेर करते है -
  • MS Word
  • MS Powerpoint
  • Ms Excel
  • Photoshop
  • CorelDraw
  • Pakemaker
  • Notepad
  • Media Player (VLC,Mx Player)
  • PDF Editors
इन्हें भी पढ़े 

इत्यादि | ऊपर बताये गये सभी सॉफ्टवेर एप्लीकेशन के ही उधाहरण है | मुझे पूर्ण विश्वास है की अब आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा की , एप्लीकेशन सॉफ्टवेर किसे कहते है |

आशा करता हु दोस्तों आपको हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा | दोस्तों एक लिख में बहुत मेहनत लगता है | अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो जरूर हमें निचे कमेंट में अपना राय दे |


इन्हें भी पढ़े 



Post a Comment

0 Comments