दोस्तों आज के इस लेख हम सब जानने वाले है MS EXCEL के बारे में , जैसे की आप लोगो को पहले से पता होगा की एक्सेल बहुत ही महत्पपूर्ण एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है | यह एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है की आपको हर एक छोटे हो या बड़े कंपनी में इसका इस्तिमाल करते हुवे लोग मिलते है | एक्सेल एक पावरफुल एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो दुनिया के हर एक कंपनी या ऑफिस में इस्तिमाल होता है | इसीलिए अगर आप सभी को एक्सेल के बारे ठीक से पता नही है की एक्सेल क्या है , इसका प्रयोग किस लिए और कहा होता है तो , आप सभी इस लेख को अअन्त तक जरूर पढ़े |
|
MS EXCEL |
MS EXCEL किसे कहते है ?
MS EXCEL जिसका पूरा नाम MICROSOFT EXCEL है | MS EXCEL MICROSOFT OFFICE PACKAGE का ही एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है | जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा डेवलपमेंट किया गया है | MS EXCEL एक Spread Sheet Program जिसका काम Data को Tabulation Format में रखना होता है |
MS EXCEL का इस्तिमाल
दोस्तों MS EXCEL का इतिमाल खास कर के डाटा को व्यस्थित और फाइनेंसियल विसलेसन के लिया किया जाता है | इसका इस्तिमाल दुनिया के हर किसी छोटे बड़े ऑफिस में किया जाता है | दुनिया का सबसे ज्यदा इस्तिमाल होने एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है | इसका इस्तिमाल छोटे डाटा से लेकर बहुत बड़े बड़े डाटा का हिसाब तथा save करके रखने के लिया किया जाता है | एक्सेल का इस्तिमाल स्कूल , कॉलेज , यूनिवर्सिटी तथा सभी प्रकार के ऑफिस में किया है |
दोस्तों आप सभी को ठीक से समझाने के लिए निचे में कुछ उधाहरण बता रहा हु | जिससे एक्सेल का इस्तिमाल करते है -
- DATA MANAGEMENT
- ACCOUNTING
- FINALCIAL ACCOUNTING
- DATA ENTRY
- TASK MANAGEMNET
- TIME MANAGEMENT
- PROGRAMMING
- CHARTING AND GRAPHING
- ANALYSING
- CUSTOMER RELATIONSHIP MANAGEMENT
- STUDENTS DATA MANAGEMENT
- EMPLOYEE DATA MANAGEMENT
- STUDENT MARKSHET MANAGEMENT
- EMPLOYEE SALARY MANAGEMENT
इन्हें भी पढ़े -
MS EXCEL का इस्तिमाल ऊपर बताये गये सभी कामो के लिए किया जाता है | इतना ही इससे भी कई गुना ज्यदा कामो में एक्सेल का इस्तिमाल किया जाता है |
आशा करता हु दोस्तों आप सभी को यह लेख अच्छा लगा होगा | आप हमें कमेंट में अपना राय जरूर दे | ताकि मुझे मोटिवेशन मिल सके |
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .