What is Hosting in Hindi? Hosting किसे कहते है | Types of Hosting ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल इस हम सब पढेंगे की होस्टिंग क्या होता है तथा होस्टिंग कितने प्रकार के होते है | तो चलिए जानते है की होस्टिंग क्या होता है |

Hosting


होस्टिंग एक तरह का स्पेस या खली जगह होता है | जहा पर हम अपने वेबसाइट को अपलोड करते है | वेबसाइट में फोटो , टेक्स्ट, विडियो इत्यादि सब होते है | इन्ही सभी को होस्टिंग की सहायता से हम सब अपने वेबसाइट को इन्टरनेट में दिखा पाते है | और तब जा के हमारे वेबसाइट को पूरी दुनिया देख पता है | Hosting एक तरह का सर्विस होता है | जो हमें हमारे वेबसाइट को इन्टरनेट पर अपलोड करने की सुविधा देती है | Web Hosting की सुविधा आज के समय में बहुत सारे कंपनी देते है जहा पर में कुछ पैसे खर्च करके उसके सर्विस का इस्तिमाल कर सकते है | और अपने वेबसाइट को 24 घंटे ऑनलाइन रख सकते है |

दुसरे शब्दों में , मैं आपको होस्टिंग को समझाने का कोशिस कर रहा हु | आशा करता हु जरूर समझ जायेंगे वो भी आसानी से |

दोस्तों जैसे की आपको डोमेन के बारे बताये थे की यह एक वेबसाइट का नाम होता है | जिससे किसी भी वेबसाइट की पहचान होती है | बिलकुल वैसे ही जैसे की इन्सान का पहचान उसके नाम से होता है | जिस तरह से इन्सान का नाम होता है | उसके नाम से उसका पहचान होता है | तथा वह इन्सान कही तो रहता होगा ना , जैसे उसका कही पर घर होगा और वह इन्सान उसी घर में रहता होगा |

उसी तरह से एक वेबसाइट का पहचान डोमेन से होता है | तो डोमेन भी कही रहता होगा बिलकुल उसी इन्सान की तरह | इसीलिए डोमियन जिस जगह या स्थान पर रहता है उसी को होस्टिंग कहते है | डोमेन के लिए उसका घर होस्टिंग होता है |

कुछ कंपनिया जो की वेब होस्टिंग के सुविधा देती है | वह है –

-        GoDaddy

-        Hostinger

-        HostGator

-        InterServer

-        BigRock

और भी बहुत सारे आज के मार्किट में उपलब्ध है जो होस्टिंग की सर्विस उपलब्ध कराती है | वह भी बहुत कम कीमत पर |

 

Web Hosting कितने प्रकार के होते है –

वेब होस्टिंग मुख्यता चार प्रकार के होते है –

·      Shared Hosting

·      VPS Hosting

·      Dedicated

·      Cloud Hosting

 

तो दोस्तों आपने देखा की वेब होस्टिंग मुख्यता चार तरह के होते है | तो चलये अब इसे थोडा सा विस्तार से समझते है |

 

SHARE HOSTING

-        दोस्तों जैसे की नाम से ही पता चल जाता है की यह एक शेयर मतलब साझा करते होंगे होंगे होस्टिंग पर | मतलब की एक होस्टिंग में बहुत सारे वेबसाइट | उस होस्टिंग के सभी सर्विस को मिल कर इस्तिमाल करना है |

-       आपको में उधाहरण से समझाता हु | जैसे की दोस्तों जब हम कही सिटी में घुमने जाते है तो हमलोग पैसे बचाने के लिए SHARING CAR , BUS का इस्तिमाल करते है | मतलब उस BUS , या CAR में सभी लोग पैसे थोडा थोडा लगते है और उस बस या कार का इस्तिमाल करते है | इससे सभी लोगो का पैसे थोडा बाख जाता है |

ठीक उसी तरह से भी SHARE HOSTING में भी होता है | एक होस्टिंग के सर्विसेज का इस्तिमाल बहुत सारे वेबसाइट करते है |

 

VPS HOSTING

-        दोस्तों VPS मतलब VIRTUAL PRIVATE SERVER | यह VPS HOSTING SHARE और DEDICATED HOSTING का मिश्रण होता है | इस तरह के होस्टिंग में आपके पास एक DEDICATED SERVER होता है लेकिन यह सर्वर PHYSICAL ना होके VIRTUAL सर्वर होता है |

 

DEDICATED HOSTING

-        DEDICATED होस्टिंग में सिर्फ आप मालिक होते है | मेरा मतलब है की DEDICATED सर्वर में सिर्फ आपका अधिकार होगा और किसी का भी नही | जैसे की आपको पता है इसके सर्वर में सिर्फ आपका अधिकार होगा | इसीलिए यह सर्वर बहुत ही महंगा होता हो | क्युकी पुरे के पुरे सर्वर में सिर्फ आपका अधिकार होता है | आप हर setting को अपने अनुसार बदल सकते है |

 

CLOUD HOSTING  

-        दोस्तों जैसे की हमने देखा की SHARE HOSTING , VPS HOSTING , DEDICATED HOSTING इन सभी में एक LIMITATION  होता है | अगर आपके वेबसाइट या डाटा उस LIMITATION तक पहुचने पर आपके वेबसाइट में दिक्कत होना शुरू हो जाती है |

लेकिन CLOUD HOSTING में ऐसा कुछ दिक्कत नही होता है | क्युकी CLOUD HOSTING में बहुत सारे होस्टिंग मिल के किसी भी वेबसाइट का देख रेख करते है | इसीलिए इसमें कोई भी LIMITATION नही होती न कोई दिक्कत होता है | CLOUD HOSTING पिछले कुछ सालो से बहुत ही तेजी के साथ ग्रो हुआ है | क्युकी CLOUD HOSTING में आप अपने अनुसार डिस्क साइज़ , मेमोरी को बड़ा सकते है |

Post a Comment

0 Comments