affiliate marketing
How To Promote Affiliate Products In Hindi 2022 ?
amazon affiliate |
यहाँ में आप सभी को ऐसे ही 5 पॉइंट्स बताने जा रहा हु जिसका इस्तिमाल कर के आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है -
- Join Affiliate Program - अगर आप सभी भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो , सबसे पहले आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा | उसके बाद उस प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ेगा |
- Use Social Media - दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है की सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा पोवेरफुल्ल टूल है | इसीलिए सोशल मीडिया का इस्तिमाल कीजिये और अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को सोशल मीडिया में प्रमोट करना शुरू कर दीजिये | जितना ज्यादा आप सोशल में अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करंगे उतना ही ज्यादा आपका सेल होगा और जितना ज्यदा आपका सेल होगा उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा |
- Blogging - दोस्तों अगर आप सभी सच में अच्छा एफिलिएट मर्केटर बनना चाहते है तो आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहिए | क्युकी हर एक एफिलिएट मर्केटर के पास ब्लॉग्गिंग का ज्ञान होता है | क्युकी ब्लॉग्गिंग एक एफिलिएट मार्केटिंग को आना ही चाहिए , अगर आपको ब्लॉग्गिंग नही आता है तो आज ही ब्लॉग्गिंग सीखना शुरू कर दीजिए | क्युकी बिना ब्लॉग्गिंग का आपको एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता बहुत दर से मिलेगा और नही भी मिल सकता है | ब्लॉग्गिंग से आप अपने टारगेट लोगो को अपने वेबसाइट में ला सकते है जिससे आपके वेबसाइट का ट्राफिक बढेगा , जितना ज्यादा ट्राफिक आपके वेबसाइट में आयेगा उतना ही ज्यादा आपका सेल होने की संभावना है |
- Email Marketing - ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा टूल्स है , जो आपको बहुत ही ज्यादा रिजल्ट कोनेर्ट कर के देता है | क्युकी ईमेल मार्केटिंग से आप अपने कस्टमर्स को रेगुलर फॉलो कर सकते है | और जितना ज्यादा आप अपने leads को फॉलो करेंगे उतना ही ज्यदा रिजल्ट मिलने की संभावना होती है | ईमेल मार्केटिंग में हम अपने leads को ईमेल भजते है और इस तरह से हम अपने leads को फॉलो करते है |
- Video Making - दोस्तों अगर आपको विडियो बनाना आता है और या विडियो बनाना पसंद है तो फिर बहुत ही अच्छी बात है | और अगर नही आता है तो आज से ही बनाना शुरू कर दे | दोस्तों हम अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को विडियो के जरिये से हम लोगो तो अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सकते है | इसीलिए आप आज से ही विडियो बनाना शुरू कर दे और विडियो को youtube जैसे अलग अलग प्लेटफार्म में अपलोड कर सकते है | आप instagram reels भी बना सकते है |
दोस्तों आशा करता हु आप सभी की या पोस्ट अच्छा लगा होगा | अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा तो निचे कमेंट में जर्रोर बताये |
Read More -
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .