How To Promote Affiliate Products In Hindi 2022 ?

 

amazon affiliate
दोस्तों अगर आप सभी भी एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है और आप सभी को अच्छा रिजल्ट नही मिल रहा है तो आप सभी को में आज कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाला हु जिससे आपका एफिलिएट बिज़नस चल पड़ेगा और पैसे भी अच्छा खासा कमाना शुरू कर देंगे | 

यहाँ में आप सभी को ऐसे ही 5 पॉइंट्स बताने जा रहा हु जिसका इस्तिमाल कर के आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है -

  1. Join Affiliate Program - अगर आप सभी भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो , सबसे पहले आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा | उसके बाद उस प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ेगा |
  2. Use Social Media  - दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है की सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा पोवेरफुल्ल टूल है | इसीलिए सोशल मीडिया का इस्तिमाल कीजिये और अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को सोशल मीडिया में प्रमोट करना शुरू कर दीजिये | जितना ज्यादा आप सोशल में अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करंगे उतना ही ज्यादा आपका सेल होगा और जितना ज्यदा आपका सेल होगा उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा | 
  3. Blogging  - दोस्तों अगर आप सभी सच में अच्छा एफिलिएट मर्केटर बनना चाहते है तो आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहिए | क्युकी हर एक एफिलिएट मर्केटर के पास ब्लॉग्गिंग का ज्ञान होता है | क्युकी ब्लॉग्गिंग एक एफिलिएट मार्केटिंग को आना ही चाहिए , अगर आपको ब्लॉग्गिंग नही आता है तो आज ही ब्लॉग्गिंग सीखना शुरू कर दीजिए | क्युकी बिना ब्लॉग्गिंग का आपको एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता बहुत दर से मिलेगा और नही भी मिल सकता है | ब्लॉग्गिंग से आप अपने टारगेट लोगो को अपने वेबसाइट में ला सकते है जिससे आपके वेबसाइट का ट्राफिक बढेगा , जितना ज्यादा ट्राफिक आपके वेबसाइट में आयेगा उतना ही ज्यादा आपका सेल होने की संभावना है |
  4. Email Marketing  - ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा टूल्स है , जो आपको बहुत ही ज्यादा रिजल्ट कोनेर्ट कर के देता है | क्युकी ईमेल मार्केटिंग से आप अपने कस्टमर्स को रेगुलर फॉलो कर सकते है | और जितना ज्यादा आप अपने leads को फॉलो करेंगे उतना ही ज्यदा रिजल्ट मिलने की संभावना होती है | ईमेल मार्केटिंग में हम अपने leads को ईमेल भजते है और इस तरह से हम अपने leads को फॉलो करते है |
  5. Video Making - दोस्तों अगर आपको विडियो बनाना आता है और या विडियो बनाना पसंद है तो फिर बहुत ही अच्छी बात है | और अगर नही आता है तो आज से ही बनाना शुरू कर दे | दोस्तों हम अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को विडियो के जरिये से हम लोगो तो अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सकते है | इसीलिए आप आज से ही विडियो बनाना शुरू कर दे और विडियो को youtube जैसे अलग अलग प्लेटफार्म में अपलोड कर सकते है | आप instagram reels भी बना सकते है |

दोस्तों आशा करता हु आप सभी की या पोस्ट अच्छा लगा होगा | अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा तो निचे कमेंट में जर्रोर बताये |

Read More - 

Post a Comment

0 Comments