Types Of Marketing In Hindi ? Marketing कितने प्रकार के होते है ?

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब जानने वाले है की मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है | मार्केटिंग से तो आप लोग पहले ही अवगत होंगे और ये आप लोगो को मार्केटिंग किसे कहते है पता नही है तो पहले आप मार्केटिंग को समझ ले | इसके लिए में मार्केटिंग किसे कहते है का लिंक में निचे दे दे रहा हु | 

तो चलिए अब जानते है की मार्केटिंग के कितने प्रकार होते है |  

Types Of Digital Marketing 

मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है ? 


- दोस्तों साधारणतया मार्केटिंग दो तरह के होते है -

  1. ट्रेडिशनल मार्केटिंग या आउट बाउंड मार्केटिंग
  2. इन्टरनेट मार्केटिंग या इनबाउंड मार्केटिंग 


ट्रेडिशनल मार्केटिंग किसे कहते है ?


ट्रेडिशनल मार्केटिंग जैसे नाम से पता चलता है की यह एक पुराणिक मार्केटिंग पद्धति है | ट्रेडिशनल मार्केटिंग में अपने बिज़नस के लिए अपने कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को पोरानिक मार्केटिंग पद्धति का इस्तिमाल करते है | 
जैसे - अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रचार के लिए 
  1. टीवी 
  2. पोस्टर  
  3. अख़बार 
  4. रेडियो
  5. इत्यादि का इस्तिमाल करते है |

जैसे की आप सभी को पता है की दुनिया कितना आगे निकल चूका है जब से दुनिया ने डिजिटल वर्ल्ड को अपनाया है | लोग पुराणी पद्धति को छोड़ के नए पद्धति जैसे डिजिटल मार्केटिंग या इन्टरनेट मार्केटिंग की और अपना रुख रख रहे है | क्युकी इन्टरनेट मार्केटिंग में खर्चे कम है और प्रॉफिट अधिक है | 


ALSO READ THIS -


Hostinger





इन्टरनेट मार्केटिंग या इनबाउंड मार्केटिंग किसे कहते है -

इन्टरनेट मार्केटिंग या इनबाउंड मार्केटिंग जैसे की नाम से पता चल रहा है की इसमें इन्टरनेट का इस्तिमाल होता है | दोस्तों इन्टरनेट मार्केटिंग का मतलब होता है किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार करने के लिए इन्टरनेट की सहायता लिया जाता है | 
किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार के लिए आज के समय में इन्टरनेट मार्केटिंग काफी ज्यदा पसंद किया जाता है | इन्टरनेट मार्केटिंग में सोशल मीडिया जैसे -
  1. Facebook 
  2. Instagram 
  3. Youtube
  4. Google
  5. Twitter
  6. इत्यादि का इस्तिमाल किया जाता है |
आपने अकसर Facebook या Youtube पर किसी भी विडियो में प्रचार देखा होगा किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज का | इसी को कहते है इन्टरनेट मार्केटिंग |  इन्टरनेट मार्केटिंग आज के समय में ऐसा कोई भी कंपनी नही है जो इन्टरनेट मार्केटिंग नही कर रहा है | क्युकी जो भी कंपनी आज के समय में इन्टरनेट मार्केटिंग को नही अपनाएगा सोच लीजिये उस कंपनी का वही होगा जो " नोकिया " मोबाइल को हुआ था | आप सभी को पता होना चाहिए की ज़माने के बदलते समय को नजर अंदाज़ करके नोकिया ने एंड्राइड को नही अपनाया था | जिसका सजा आज भी नोकिया भुगत रही है || नोकिया मार्किट से गायब हो गया आज के समय में |

ठीक इसी तरह आज के समय में जो भी कंपनी इन्टरनेट मार्केटिग को नही अपनाएगा आने वाले सालो में उस कंपनी को बंद करना पड़ेगा | क्युकी इन्टरनेट मार्केटिंग सस्ता के साथ साथ ज्यादा परिणाम भी देता है जिससे कंपनियों का मुनाफा ज्यदा होता है | 

दोस्तों आप सभी ने इस पोस्ट में पढ़ा की मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है | आप सभी को अगर हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो कमेंट में हमें जरूर बताये | इसमें हमें प्रेरणा मिलती है और हो सके तो इस पोस्ट को आप शेयर कर दे ताकि ज्यदा लोग इस पोस्ट को पढ़ सके और इसके फयाद उठा सके |










Post a Comment

0 Comments