Top 10 Social Media For Affiliate Marketing Growth 2022
दोस्तों, आज हम यहाँ बात करने वाले है Affiliate Marketing के ग्रोथ के लिए 10 सबसे पॉवरफुल सोशल मीडिया ! तो चलते है जानते है वाह 10 पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म कोनसा है -
Affiliate Marketing |
सबसे पहले जानते है -
Affiliate Marketing क्या होता है ?
- Affiliate Marketing एक तरह का मार्केटिंग का ही पार्ट होता है ! Affiliate marketing मे लोग किसी दूसरे के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है और कमिशन कमानते है !
Affiliate marketing मे हम किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है और जब हमारे द्वारा प्रमोट किये हुवे लिंक से जब कोई खरीदता है तो हमें उस कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है ! इसी को affiliate marketing कहते है !
दोस्तों जैसे की आप सभी को पता होना चाहिए की , आज लाखो लोग affiliate marketing कर के घर बैठे पैसे कमा रहे है ! तो चलते चलते है आज जानते है 10 सबसे बेहतरीन सोशल मीडिया जहा से हम affiliate marketing का ग्रोथ कर सकते है -
1. Blog - सबसे पहले आता है Blog का ! दोस्तों आज लोग blog लिख के लोग लाखो मे earning कर रहे है | क्युकी blog मे आपको अच्छा विजिटर मिल जाते है ! इससे आपको google adsense से व पैसे कमा सकते है साथ ही साथ अपना affiliate business भी कर सकते है ! आपको करना कुछ नहीं है बस अपने blog मे अपने affiliate business का लिंक डाल देना है और जब विजिटर आएंगे तो खिड़की buy करंगे और ऐसे आपको income जनरेट होगा !
2. Youtube - दोस्तों आज के समय मे कौन youtube को नहीं जनता है | blog को भले ही जाने या ना जाने लेकिन youtube को सभी जानते है और इस्तिमाल भी करते है ! अपने देखा होगा बहुत सारे youtuber अपने video के description मे लिंक डालते है और लोग जब उस लिंक को क्लिक कर के कुछ खरीदते है तो उन्हें कुछ प्रॉफिट होता है !
असल मे वाह एक affiliate link होता है ! तो दोस्तों आप भी youtube का इस्तिमाल करना शुरू कीजिये ! और affiliate business शुरू करें !
3. Whats App - Whats App भी आज के समय मे बहुत पॉपुलर है ऐसा कोई स्मार्ट फ़ोन आपको देखने को नहीं मिलेगा जो आज के समय मे whats App का इस्तिमाल नहीं करता हो ! ऐसे मे आप Whats App group बना के उसमे valuable product को उस group मे शेयर कर सकते है और जब कोई buy करेगा तो आपको प्रॉफिट मिलेगा !
Exam - Mesho App
4. Facebook Page - दोस्तों आप facebook page बना के उसमे valuable पोस्ट करते रहना है और एक अच्छा audience बनाना है ! जब एक अच्छा audience आपका बन जायेगा तब facebook page मे आप अपना पोस्ट के साथ साथ affiliate link दे सकते है जिससे आपको earning हो सकती है और ऐसे लोग facebook page से भी affiliate marketing कर के अच्छा खासा कमा रहे है !
5. Twitter - Twitter भी एक बहुत ही बड़ा और पॉपुलर सोशल मीडिया है ! यहाँ पर आपको अच्छा कनेटेंट को डाल के अपना follower बड़ा सकते है और बाद मे आप अच्छा खासा earning कर सकते है !
6. LinkedIn - LinkedIn भी आज के समय मे बहुत ही ज़्यदा पॉपुलर सोशल मीडिया है | LinkedIn मे ज़्यदातर लोग एडुकेटेड होते है ! यहाँ पर आप अच्छे से affiliate marketing को प्रमोट करंगे तो बहुत ही ज़्यदा सेल्स होती है क्युकी यहाँ सबसे ज़्यदा लोग बेरोजगार होते है !
7. Instagram - दोस्तों आपको तो पता ही होगा की Instagram का पॉपुलैरिटी कितना ज़्यदा है ! लोग इंस्टाग्राम का इस्तिमाल काफ़ी ज़्यदा करते है !
आप instagram का इस्तिमाल कर के आप अच्छे follower बना सकते है और affiliate business कर सकते है ! Iऔर अच्छा खासा earning कर सकते है ! Instagram का reel बहुत पॉपुलर है आज के समय मे !
8. Youtube short video - दोस्तों इंस्टग्राम Reels के बारे तो आप जानते ही होंगे ! उसी तरह से यूट्यूबका short video है जो की बहुत तेज से viral हो रहा है आप youtube short video बना के उसमे affiliate link डाल के पैसे कमा सकते है !
9. Reels App - इंस्टाग्राम reel की तरह आज के समय मे बहुत ही ऐसे aap है जहा aap reels बना के affiliate marketing कर सकते है कुछ app है - MS Takatak, Josh App etc.
10. Telegram - टेलीग्राम भी आज के समय मे ही ज़्यदा पॉपुलर हो गया है aap telegram का इस्तिमाल करके अच्छा follower बना के उस telegram मे affiliate link शेयर कर के अच्छा खासा earning कर सकते है !
दोस्तों अपने देखा की किस तरह लोग सोशल मीडिया से affiliate marketing कर के पैसे कमा रहे है ! ऊपर बताये गई top 10 सोशल मीडिया है जहा aap affiliate business कर सकते है और पैसे कमा सकते है !
अगर आपको यहाँ blog अच्छा लगा होगा तो comment मे हमें बताये की आपको यह blog कैसा लगा !
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .