Cricketer
Suryakumar Yadav Biography, Family, Gf In Hindi
Suryakumar Yadav Biography In Hindi......
आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्याकुमार यादव जी के बारे में ।ये इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।जबकि ये मुंबई के लिए घरेलू मैच खेलते थे। सूर्याकुमार यादव जी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे इसी बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला।तथा सूर्यकुमार यादव का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने से पहले ही क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमा चुके थे।इन्होंने आईपीएल खेलते हुए क्रिकेट प्रेमियों का बहुत मनोरंजन किया है।इनका ( sweep shot) दर्शकों को काफी पसंद आता है जो की इनका सिग्नेचर शॉट है । तो चलिए आज हम जानते हैं इस उत्तम खिलाड़ी के जीवन के बारे में।
SURYAKUMAR YADAV |
Biography -
14 सितंबर सन 1990 में मुंबई , महाराष्ट्र। में इनका जन्म हुआ था इनका पूरा नाम सूर्यकुमार अशोक यादव है तथा इनका उपनाम sky हैं। यह एक भारतीय क्रिकेटर ( बल्लेबाज ) है ।इनकी लंबाई 180 सेमी ,1.80 मी, और 5फीट 11इंच है , तथा इनके आंखो और बालों का रंग काला है ।इनकी राष्ट्रीयता भारतीय है यह हिंदू धर्म के है तथा इनकी जाति क्षत्रिय है, इनके पिताजी का नाम अशोक कुमार यादव है ,और माता जी का नाम सपना यादव है ।इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय मुंबई से की तथा महाविद्यालय की पढ़ाई परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज , मुंबई पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स , कॉमर्स एंड साइंस , मुंबई से पूरी की थी ।इन्होंने वाणिज्य स्नातक (बीकॉम ) की डिग्री हासिल की है।मुंबई में इनका घर अनुष्क्ति नगर , चेम्बूर मुंबई मे है । सूर्यकुमार जी दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं तथा इन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से देश को ख्याति प्राप्त की है सूर्यकुमार जी अपने सिग्नेचर शॉट ' स्वीप शॉट 'के लिए जाने जाते है ।यह इनका फेवरेट shot है। वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने का सामर्थ्य रखते हैं।सूर्यकुमार जी को बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने का बहुत शौक था लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुना और उन्होंने अपने स्कूल के समय से ही स्कूली टीम में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इनके कोच संरक्षक का नाम विनोद यादव , चंद्रकांत पंडित , एच एस कायम है।
Family ( परिवार ) -
इनकी फैमिली में इनके माता ,पिता, और इनकी पत्नी रहती है ।इनके पिताजी का नाम अशोक कुमार यादव है जो कि बीए आर सी में अभियंता ( इंजिनियर ) रह चुके है ।तथा इनकी माता का नाम सपना यादव है जो की एक हाउसवाइफ है इनकी पत्नी का नाम देवीशा शेट्टी है जो कि एक डांस कोच है ।सूर्यकुमार जी अपने माता पिता के एक लौते वारिस है ।बचपन से ही इनको क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद है ।क्रिकेट के प्रति इनके झुकाव के कारण इन्होंने क्रिकेट सीखना शुरू किए।शुरुआत में क्रिकेट कोचिंग उन्होंने अपने अपने चाचा से ही प्राप्त की थी ,तथा उनके पहले कोच उनके चाचा श्री विनोद कुमार यादव जी थे।
इन्हे भी पढ़े
1. Ishan Kishan
2. MS Dhoni
Love Life -
सूर्यकुमार जी की एक गर्लफ्रेंड थी जिनका नाम देविशा शेट्टी है तथा 7जुलाई 2016में सूर्याकुमार यादव और उनकी गर्लफ्रेंड देविशा शेट्टी का विवाह मुंबई में हुआ । देविशा एक निरित्यांगना है।सूर्यकुमार जी की इनकी पत्नी देविशा से पहली मुलाकात 2012 में आर. ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक, मुंबई में हुई थी । दोनो ही एक दूसरे से काफी ज्यादा प्रभावित थे ,सूर्यकुमार देविशा के नृत्य से और देविशा इनके बल्लेबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित थी।
Suryakumar's wife |
Suryakymar yadav IPL cricket career -
सन 2012में , सूर्यकुमार यादव जी को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा लेकिन उन्हें इस सीजन में शायद ही कभी खेलने का मौका मिला क्योंकि उन्हें टीम के क्रम में सचिन तेंदुलकर , रोहित शेट्टी, महेल जयवर्धने, और किशेंन पोलार्ड जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाडियो की उपस्तिथि ने प्रभावित किया था , तथा सन 2012 - 13 तक वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे , सन 2014 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (kkR) ने युवा प्रतिभा सूर्यकुमार यादव जी को अपनी टीम में जगह दी।(kkR) की टीम का हिस्सा रहते हुए उन्हीने सन 2015 के सीजन में एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में 5छक्के लगाकर 98 की पारी खेली और टीम को विजयी बनाया। जिसके वजह से उन्हें बहुत प्रसिद्धि प्राप्त हुई। इनके इतने अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सन 2018में पुनः मुंबई इंडियंस ने उन्हें मोटी रकम 3.2करोड़ में खरीदा मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनकर उन्होंने आईपीएल में 2019सीजन में 16मैच खेलें और 32.61 के औसत से 424रन बनाए तथा आईपीएल 2020के सीजन में भी इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
Surya kumar yadav |
Suryakumar yadav Domestic ( घरेलू क्रिकेट )career -
*सूर्यकुमार जी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 2010 में की थी ।2010में उन्होंने प्रथम श्रेणी के सत्र मे मुंबई के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 89गेंदों पर 73रन बनाए थे।
* सूर्यकुमार यादव जी ने अपना पहला लिस्ट -ए मैच 11फरवरी 2010को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने गृह राज्य मुंबई के लिए खेला था इस मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने 37गेंदों पर 41रन बनाए और मैच का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया ।
*सन 2010 -11 सत्र में उन्होंने अंडर -22स्तर पर 1000से अधिक रन बनाए और एम ए चिदाबर्म ट्रॉफी जीती।
*2010में ही इन्होंने सैय्यद अली ट्रॉफी से टी20 में पर्दापण किया।
*सन 2011-2012 में सूर्यकुमार यादव जी का रण जी ट्रॉफी के लिए चयन हुआ ,इस सीजन में उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक। लगाया तथा रणजी ट्राफी में 9 मैच में सर्वाधिक 754रन बनाए।
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .