Nomad Shubham Traveller, Biography, Age, Net Worth in Hindi 2021
Nomad Shubham एक Traveller और यूटूबेर है नाम तो सुना ही होगा अगर आप Youtube me वीडियो वगेरा देखते है तो ! जी हा वही Nomad Shubham का मे बात कर रहा हु जो, दुनिया घूमता है बिना पैसे के ! तो चलिए आज हम बात करते है Nomad Shubham जिसका असली नाम Shubham Yadav है !
दोस्तों आज Nomad Shubham उर्फ़ Shubham Yadav ने यह कहावत सच कर के दिखाया है !
"दुनिया घूमने के लिए पैसे की जरुरत नहीं होती ! अगर किसी चीज की जरुरत होती है तो हौसलों की !"
दोस्तों दुनिया मे असंभव नाम का कोई चीज नहीं होता है ! बस मन बना लो और ठान लो की मुझे यहाँ करना है तो करना है ! अगर ये असंभव दिखने वाली चीज को कर सकता है तो आप कुछ भी कर सकते है !
Nomad Shubham ( Shubham Yadav ) |
Nomad Shubham परिचय
Shubham Yadav का घर, परिवार, शिक्षा
- Nomad Shubham भागलपुर जिला, बिहार का रहने वाला है ! Shubham के घर मे माता जी, पिता जी और एक बहन है ! Shubham के पिताजी एक स्कूल टीचर है और माँ हाउस वाइफ!
Nomad Shubham ने स्कूल की पढ़ाई अपने गांव भगलपुर बिहार से ही किया है ! इसके बाद घर वालो का सपना था की shubham को इंजीनियर बनाना है इसीलिए shubham को IIT की तैयारी के लिए KOTA भेजा गया! लेकिन वहा पर NOMAD का मन नहीं और TEDX के एक वीडियो से INSPIRE होके दुनिया घुनने निकल पड़ा !
Nomad Shubham Indian Traveller |
Nomad Shubham इन देशों मे घूम चुके है
Nomad Shubham अबतक 25 से ज्यादा देशों को घूम चुके है ! आज मे यहाँ आपको कुछ देशों का नाम बता रहा हु जहा nomad subham अबतक बिना पैसे के, सिर्फ लोगो से मदद लेके कई देश घूम चुके है !
इन देशों को अबतक घूम चुके है -
1.India
2. Myanmar
3. Malaysia
4. Cambodia
5. Thailand
6. Laos
7. China
8. Mongolia
9. Russia
10. Tajikistan
11. Kirgzstan
12. Uzbekistan
13. Kazakhstan
14. Azerbaijan
15. Serbia
16. Tanzania
17. Africa
18. Uganda
Etc.
अबतक 25 से ज़्यदा देशों को घूम चुके है !
Nomad Shubham ( Shubham Yadav ) |
इसे भी पढ़े -
Nomad Shubham का निजी जीवन और परिवार
👉 nomad एक माध्यम वर्ग परिवार का लड़का है !
👉 nomad जैसे की पहले बता चूका हु बिहार के भागलपुर जिला के रहने वाले है !
👉 nomad का पिताजी एक स्कूल टीचर है ! और माता जी हाउसवाइफ!
👉 nomad के एक बहन भी है !
👉 nomad maths मे बहुत अच्छा है !
👉 nomad Travelling के शुरुवात मे ऑनलाइन ट्यूशन देता था ताकि कुछ पैसा कमा सके और उस पैसे का इस्तिमाल घूमने मे कर सके !
👉 nomad वर्ष 2017 से Travelling कर रहा है !
👉 स्कूल तक की पढ़ाई गांव से किआ है !
👉 IIT के तैयारी करता था!
👉 अब फुल टाइम TRAVELLER है !
NOMAD SHUBHAM को प्रेरणा कहा से मिला
- Nomad Shubham उर्फ़ shubham yadav जब IIT का तैयारी KOTA RAJASTHAN मे कर रहा था उस समय YOUTUBE मे एक वीडियो देखा जो पूरी दुनिया बिना पैसे के घूम रहा था !
उस YOUTUBE CHANNEL का नाम TEDX था! सन 2016 मे TEDX मे PERKO नमक TRAVELLER का वीडियो देखा जो पूरी दुनिया बिना पैसे के घूम रहा था ! सिर्फ लोगो से मदत लेके पूरी दुनिया घुमा था !
NOMAD SHUBHAM भी PERKO से INSPIRED होके पूरी दुनिया घूमने का इच्छा बना लिए और निकल पड़ा घूमने ! शुरुवात मे थोड़ा SHUBHAM को दिक्कत हुआ लेकिन धीरे धीरे सब अच्छा लगने लगा उसको और आसान भी ! आज NOMAD SHUBHAM लगभग 25 से ज्यादा देशों को घूम चुके है !
Nomad Shubham |
दोस्तों आपको कैसा लगा यह पोस्ट, अगर आपको अच्छा लगा होगा तो जरूर सोशल मीडिया मे शेयर करें ताकि और लोग इसे जान सके और इनसे कुछ सिख सके ! Comment मे जरूर बताये आपको या पोस्ट कैसा लगा !
बोलते है अगर आप ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है !
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .