Cricketer
Ishan kishan Biography, Net Worth, Family In Hindi
Ishan kishan Biography In Hindi......
आज हम बात करन जा रहे हैं एक ऐसे भारतीय युवा क्रिकेटर के बारे मे जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में सफलता हासिल की है और आज वह भारत का चमकता हुआ सितारा है , इन्होंने बचपन से ही अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया था, इनकी उम्र भले ही कम थी लेकिन इनके बॉल काफी दूर दूर तक जाया करती थी बचपन से ही इनको क्रिकेट में बहुत रुचि थी और यह एक सर्वशेष्ट युवा क्रिकेटर है जिन्होंने काफी बड़े बड़े चक्के लगाए है,हम बात कर रहे है ईशान किशन जी के बारे में यह एक भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकृतकिप्पर ) है।जो की भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा है ईशान किशन की कप्तानी के तहत भारतीय क्रिकेट टीम अंडर -19 वर्ल्डकप तक पहुंची थी ।इनको भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर माना जाता है।
Ishan kishan |
परिचय-
सन 1998 में 18 जुलाई को भारत के पटना , बिहार में ईशान किशन जी का जन्म हुआ ।इनके पिता का नाम प्रणव कुमार पाण्डे और माता का नाम सुमित्रा सिंह है ।ईशान किशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल ,पटना से की तथा महाविद्यालय की पढ़ाई (कॉलेज ऑफ कॉमर्स ,पटना) से की ।इनकी उम्र 24 वर्ष है ईशान किशन जी हिंदू धर्म से है । इनके आंखों और बालो का रंग काला है तथा इनकी लंबाई 168cm, 1.68मीटर, 5फूट6 इंच है।इनका पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पाण्डे किशन है ।यह एक भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज, और विकेटकीपर) है।इनको टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स खेलने का शौक था । ईशान किशन जी बाय हाथ से बल्लेबाजी करते है
Family (परिवार) -
ईशान किशन जी फैमिली में इनके माता पिता और एक भाई रहते है तथा इनकी कोई बहन नहीं है।
ईशान किशन जी के पिता जी का नाम प्रणव कुमार पाण्डे है जो की एक बिल्डर है ।और इनकी माता जी का नाम सुमित्रा सिंह है यह एक हाउसवाइफ है।इनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम राज किशन है यह एक पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी है ईशान की तरह उनके बड़े भइया भी क्रिकेट h बहुत शौकीन थे और उन्होंने ही ईशान के अंदर क्रिकेट के प्रति intrest ko जगाया है।
Ishan kishan जी का बचपन -
ईशान किशन जी बचपन से ही चुलबुल और शरारती स्वभाव के है इनकी चुलबुली और शरारती हरकतों की वजह से उनके घर में काफी ज्यादा डाट पड़ती थी ।ईशान किशन जी को बचपन से ही ज्यादा किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि इनके पिताजी का काम अच्छा चलता था इनके पिता जी एक बिल्डर थे ।इनकी फैमिली खुशहाल जीवन बिता रही थी।ईशान किशन बचपन से ही क्रिकेट के लिए बहुत उत्साहित थे उनको क्रिकेट के प्रति बहुत अधिक रुचि थी और क्रिकेट के प्रति उत्साहित करने का श्रेय उनके बड़े भाई राज किशन जी को जाता है ईशान किशन के बड़े भैया चाहते थे की वह क्रिकेट में उतना कुछ नही कर पाए लेकिन उनका भाई एक बहुत अच्छा क्रिकेटर बने ।तथा बचपन से ही ईशान के अन्दर क्रिकेट के प्रति एक अलग ही जोश और उत्साह था। ईशान किशन अपनी स्कूली क्रिकेट टीम से कप्तान बनके खेला करते थे।तथा इन्होंने अपनी क्रिकेट स्किल को मजबूत करने के लिए पटना में कोई अच्छी एकेडमी न होने के कारण झारखंड क्रिकेट एकेडमी ज्वॉइन कर ली थी,और यहां से इन्होंने अपनी क्रिकेट खेलने की कला को और मजबूत किया।
Ishan kishan GF -
Ishan kishan की एक Gf है जिनका नाम अदिति हुडिया है यह एक मॉडल है ।अदिति पिछले साल आईपीएल फाइनल के दौरान चर्चा में आई थी तब मुंबई का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था ।उस मैच में मुंबई टीम विजेता बनी थी ,इसके बाद अदिति और ईशान की रिलेशन की खबरे सामने आई
Ishan kishan Other information -
Hobbies - criket
Achivments - विकेटकिपिंग से खूब लोकप्रिय है।
Speciality- यह एक सर्वश्रेष्ठ युवा भारतीय क्रिकेटर है।
Salary - 2 crore /per year (INR)
Net worth - 3million USD
Records -
* रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ ईशान ने एक पारी में 14छक्के लगाए , जिसके कारण एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इन्होंने अपने नाम किया।
*सन 2016-17 में ईशान ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रन बनाए रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए किसी खिलाड़ी का यह उच्चतम स्कोर है।
*सन 2016 के अंडर -19 विश्वकप में लगातार 5मैचों मे भारत के अंडर - 19टीम से वह लगातार 5मैचों के लिए नाबाद रहे।
अर्थात रणजी ट्रॉफी में 273रन बनाने के कारण ईशान किशन को आईपीएल के लिए चयन किया गया।
Favorite criketers -
डेविड वार्नर,महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट है।
Income 2018 ke according-
6.2करोड़ (IPL- 11)
Ishan kishan social media-
Facebook - 3.7M followers
Instragram - 1.7followers/143following
Ishan kishan जी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां -
*ईशान किशन जी अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं थे तथा पढ़ाई के बारे में गंभीर न होने के कारण इन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था , क्योंकि स्कूल के दौरान वे अपनी पुस्तक पर क्रिकेट से संबंधित चित्र बनाते रहते थे।
* उन्होंने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ,ईशान ने अलीगढ़ के स्कूल वर्ल्डकप से अपनी स्कूल टीम का नेतृत्व किया, तब वह 7वर्ष के थे।
* ईशान किशन जी का जन्म बिहार में हुआ था लेकिन वह झारखंड के लिए खेलते थे क्युकी बिहार राज्य बोर्ड को बीसीआई के साथ संबंध समाप्त हो गई थी।
*उनके दोस्तो ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2012) में jishn kadri द्वारा निभाई गई Definit khan की भूमिका के बाद उन्हें Definite उपनाम दिया।
* ईशान किशन जी किसी भी प्रकार का नशा नही करते हैं।
* अंडर - 19worldcup से पहले किशन की ने चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) और rajsthan royals (RR) के लिए खेलने को अपनी इच्छा व्यक्त की क्युकी वह एमएस धोनी को और राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं।इंसान किशन जी दोनो टीमों से दो स्त्रो के लिए ट्यूनामेंट्स से बाहर कर दिया गया था।
* Ishan kishan और उनके भाई राज किशन दोनो का ही बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना था राज किशन एक अच्छे क्रिकेटर थे लेकिन उन्होंने अपना सपना त्याग दिया ताकि ईशान अपनी इच्छा पूरी कर सके ।क्युकी राज किशन जी को हमेशा से लगता था की ईशान एक बहुत अच्छा क्रिकेटर बन सकता है ।
* जब वह U-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे , तब उनके सहयोग से भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी।लेकिन ढाका में U - 19 westindies के खिलाफ हार गई।
*आईपीएल 11 के एक मैच में जब हार्दिक पंड्या द्वारा ईशान किशन के पास गेंद फेंकी गई थी तब वह उस समय गेंद की उछाल को समझ नहीं पाए और परिणामस्वरूप वह घायल हो गए।
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .