दोस्तों आज हम सब ट्रेडिशनल मार्केटिंग शब्द तो जरूर सुने होंगे ! लेकिन बहुत लोगो को इसके बारे पूरा पता नहीं होगा. अगर आप जानना चाहते है की ट्रेडिशनल मार्केटिंग किसे कहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े !
क्युकी इस पोस्ट मे हम पढ़ेंगे की ट्रेडिशनल मार्केटिंग किसे कहते है, ट्रेडिशनल मार्केटिंग के फायदे क्या है और नुक्सान क्या है -
|
Traditional Marketing |
Traditional Marketing किसे कहते है :
- Traditional Marketing से हमारा तात्पर्य है पुराने समय मे किसी वस्तु, या सर्विस की विशेषता को ग्राहकों तक पहुंचने तथा उनके जरुरत के समानो या सर्विस को ग्राहकों को सेल करने की प्रक्रिया को ही ट्रेडिशनल मार्केटिंग कहते है ! पुराने ज़माने मे लोग अपने कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विस को बेचने के लिए अलग अलग तरह के मार्केटिंग करते थे और कुछ तो आज भी करते है ! जैसे -
ट्रेडिशनल मार्केटिंग के उदाहरण - Television के द्वारा मार्केटिंग करवाना, अख़बार के द्वारा मार्केटिंग करवाना, बैनर के द्वारा मार्केटिंग करवाना, पोस्टर बनवाना इत्यादि इत्यादि!
ये सभी ट्रेडिशनल मार्केटिंग करने के उदाहरण है जो ट्रेडिशनल मार्केटिंग करने मे मुख्य भूमिका नुभाते थे !
चलिए अब जानते है की ट्रेडिशनल मार्केटिंग करने के फायदे और नुक्सान क्या क्या है -
ऐसे भी पढ़े -
ट्रेडिशनल मार्केटिंग के फायदे -
1. ट्रेडिशनल मार्केटिंग लोकल कस्टमर को टारगेट करते है !
2. ट्रेडिशनल मार्केटिंग से लोकल कस्टमर को अपनी और आकृषित कर सकते है !
3. पोस्टर, टेलीविज़न, रेडियो तथा अख़बार मे से मार्केटिंग करवाना आसान है !
4. ट्रेडिशनल मार्केटिंग को कस्टमर जल्दी समझते है !
5. ट्रेडिशनल मार्केटिंग को समझने के लिए आपको इंटरनेट की कोई जरुरत नहीं है !
ट्रेडिशनल मार्केटिंग के नुक्सान -
1. ट्रेडिशनल मार्केटिंग मे काम कस्टमर आकृषित होते है !
2. ट्रेडिशनल मार्केटिंग सिर्फ लोकल कस्टमर को टाइगेट कर सकते है !
3. ट्रेडिशनल मार्केटिंग मे पैसे ज़्यदा खर्च होते है !
4. ट्रेडिशनल मार्केटिंग मे लोगो को समझने मे दिक्कत होती है !
जैसे - मान लो रोड के बगल मे अपने अपनी कंपनी का पोस्टर लगवाया है लेकिन उस पोस्टर को कितने लोग उस रास्ते से आते जाते वक़्त देखे ! ये पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है ! तथा कितने लोगो ने उस पोस्टर को देखा ये सब पता करना मुश्किल होता है !
दोस्तों अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो जरूर हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ शेयर करें ! 🙏
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .