Top 10 Direct Sell Company In India 2021-2022
दोस्तो हम सभी को जो डायरेक्ट सेल में है या फिर डायरेक्ट सेल में जाने की सोच रहे है उनके लिए ये पोस्ट बहुत ही सहायक होने वाली है । आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से भारत के उन 10 डायरेक्ट सेल कंपनी के बारे में बताने जा रहा हु जो भारत मे top ten डायरेक्ट सेल companys में आते है।भारत के TOP 10 COMPANYS:-
Top 10 direct selling company in india |
1) VESTIGE PVT L TD
दोस्तो vestige कंपनी भारत मे 2 जून 2004 में तीन लोग GOUTAM BAALI, CUNWAR SINGH औऱ DEEPAK SOOD ने मिलकर शुरू किया था।इसका HEAD OFFICE NEW DELHI, INDIA में है।जब ये कंपनी शुरू की गई थी तब इस कंपनी के पास ONLY 10 PRODUCTS थे और DITRIBUTERS की बात करूं तो ONLY 6 से 7 लोगो से शुरू हुवी थी लेकिन आज के समय मे इस कंपनी के पास 350 से भी अधिक PRODUCTS औऱ 2 CAROR Distributer के साथ सिर्फ़ भारत मे नही बल्कि आज VESTIGE भारत के बाहर NEPAL, UAE,BAHRAIN,BANGLADESH,SOUDI ARABIA,OMAN,KUWAIT औऱ THAILAND जैसे देशों में भी बेहतरीन ढंग से काम कर रही है जो कि भारत के लिये बहुत गर्व की बात है।आज VESTIGE GLOBAL DIRECT SELLING COMPANY 2020-2021 में 30th वे number पे आ चुकी है।
Best point of this company:-
1) Products quality बहुत ही बढ़िया है।
2) Plan भी बहुत अच्छी है।
3) Wide range of products
5) Moderate prizing of products
इन पाँच best quality को देख कर आपको पता चल गया होगा कि VESTIGE भारत की नंबर1 कंपनी कैसे है?
2) AMWAY
AMWAY एक पूरी तरह से U. S BASSED कंपनी है जो कि 1995 में भारत मे शुरू हुवी थी। वैसे तो AMWAY DUNIYA की नम्बर1 कंपनी है लेकिन भारत मे 2ND नंबर में आने के कुछ कारण निम्न है:-
HIGH QUALITY के PRODUCTS है औऱ HIGH QUALITY के होने के कारण इसका PRICE भी बहुत HIGH है जहाँ तक PLAN का मामला सामने आता है तो बात देना चाहूंगा कि इसका PLAN बहुत ही DIFFICULT है जो भारत के बहुत कम लोग समहज पाते है।यही वजह है जो दुनिया की नंबर 1 कंपनी होने के बाद भी भारत मे ये दूसरे नंबर पर आती है।
इसे भी पढ़े
1. Top Leader Fail In Network Marketing
2. DBA Asort Company Details In Hindi | DBA Company की पूरी जानकारी !
3. History Of Network Marketing
4.Why should do network marketing and direct sales in Hindi?
3) MODICARE
दोस्तो अगर मैं भारत की तीसरे नंबर के कंपनी के बात करूं तो MODICARE आती हैजिसकी शुरुवात भारत मे 1996 में हुवी थी।इसका HEAD OFFICE DELHI में है।अगर भारत की पहली DIRECT SELL COMPANY की बात करूं तो MODICARE ही भारत की 1ST डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।इसकी शुरुआत भारत मे K. K MODI औऱ SAMEER MODI दोनो ने मिलकर शुरू किया था।शुरुआत में इसका PERFORMANCE अच्छा नही रह था और 2014 तक ऐसा ही रह औऱ ना अच्छा PRODUCTS था औऱ ना अच्छा PLAN. 2014 के बाद PLAN में UPGRADATION हुआ फिर बहुत ही अच्छे-अच्छे PRODUCTS लेकर आई औऱ जो TOP 10 नम्बर में नही आती थी वो आज भारत के 3RD नंबर की कंपनी बन चुकी है।
आज MODICARE के पास 300 से ज्यादा अच्छे PRODUCTS है वो भी DAILY USES के 10,000 D. P CENTER है । PRODUCTS का दाम बिल्कुल किफायती है हर कोई इसे खरीद सकता है।PLAN भी बहुत BEST है औऱ आसानी से कोई भी समहज सकता है।ये कंपनी DISTRIBUTERS को 62% पैसा DITRIBUTE करती है जो बहुत ही अच्छी है।
4) RCM
RCM भारत मे DIRECT SELLING COMPANYS में 4th नंबर पर आती है जिसकी शुरुआत भारत मे 2000 में हुवी। TILOK CHAND CHHABRA जी इस कंपनी के M. D है।RCM भीलवाड़ा,राजस्थान की COMPANY है। RCM 1977 से ही TAXTILE BUSINESS में INVOLVE है।आज RCM के पास 400 से ज्यादा LOW PRIZE के प्रोडक्ट्स मौजूद है।DIRECT SELL PLAN इसका बहुत ही आसान है।ये कंपनी का सबसे बड़ा MOTIVE VILLAGE AREA में अपने COMPANY औऱ PRODUCTS को फैलाना है।QUALITY में थोड़ी सी कमी है लेकिन BETTER है।
5) IMC
IMC(ITNERNATIONAL MARKETING CORPORATION PVT LTD) भारत मे 2007 से शुरू हुवी थी जिसके M. D DR ASHOK &MR SATYAM BHATI है। IMC COMPANY बिल्कुल अलग SECTER से BILONG करती है।इनके सारे PRODUCTS AYORVETIC है।जैसे:-TULSHI DROP का नाम तो आपने सुना ही होगा जो बहुत ही FAMOUS है। ये कंपनी LUDHIYANA की COMPANY है।
6) GALWAY PVT LTD
दोस्तो भारत के 6th नंबर की direct sell कंपनी GALWAY PVT LTD है। इसकी शुरुआत भारत मे 16 मार्च 2004 को हुवी थी जिसका HEAD OFFICE DELHI में है। इस COMPANY के सारे PRODUCTS BASSIC है।
दोस्तो GALWAY कंपनी कुछ समय से NAGATIVITY से जूझ रही है क्योंकि इस कंपनी के DITRIBUTERS लोगो को JOB बोलकर INVITE करते थे। HOSTEL में रखा जाता था जो कि बोला जाता था कि ये कंपनी का FLAIT है जबकि ऐसा बिल्कुल नही है।कोई भी DIRECT SELL COMPANY HOTEL PROVIDE नहीं करती है और HOSTEL से ही FIELD WORK करना पड़ता था और TEAM को CREAT करना होता है। GALWAY के PRODUCTS का RANGE MIXSUP है।MIXSUP PRODUCTS होने के कारण व NAGATIVITY के कारण यह कंपनी थोड़ा सा slow हो गई है।
7) NET SURE
NET SURE DIRECT SELL COMPANY की शुरुवात भारत मे सन 2000 ईस्वी में हुवी थी।आज इस कंपनी के पास 50 से भी ज्यादा PRODUCTS मौजूद है। ये कंपनी फिलहाल शिरडी RURAL AREAS में ही सफल हो पाई है क्योंकि PRODUCTS का PRIZE तो कम है लेकिम इसके PRODUCTS काफी LOW QUALITYS के है।
8) MI LIFE STYLE
MI LIFE STYLE DIRECT SELL COMPANY की शुरुवात भारत मे सन 13 अगस्त 2013 को हुवी थी।इसके सारे PRODUCTS HEATH PRODUCTS है।
9) FOREVER
FOREVER DIRECT SELL COMPANY U. S की COMPANY है।ये एक INTERNATIONAL कंपनी है। FOREVER INDIA में 2005 से चल रही है।अच्छा पकड़ बनाई थी शुरुआत में लेकिन एलोविरा के काफी और अच्छे QUALITY के PRODUCTS इंडिया में आने लगे और वो भी कम PRIZE में जिसके कारण इसकी MARKET में पकड़ आज के समय मे कम हो गई है क्योंकि ये COMPANY ALOVERA के लिये ही भारत मे जानी जाती है।इसके ALOVERA PRODUCTS काफी HIGH QUALITYS के है और PRIZE भी बहुत ज्यादा HIGH है जो हर कोई नही लेना चाहता क्योकी इससे कही कम PRIZE में बेहतर एलोवेरा के PRODUCTS अभी भारत मे आ चुकी है।इसके PLAN की बात करूं तो बहुत ज्यादा HEARD है। उदाहरण के लिए जहाँ PTODUCTS का PRIZE 100रुपये है MARKET में वही FOREVER में 1000 रुपये है। MARKET में जहाँ 200 रुपये में सेल हो रही है वही FOREVER में 2000 रुपये तक है।
10) SAFE SHOP
SAFE SHOP DIRECT SELL कंपनी की शुरुआत भारत मे 2001 से हुवी थी।इसके PRODUCTS बहुत ही NORMAL है।ये COMPANY भी अभीतक सिर्फ VILLAGE तक ही सीमित रह गई है।ये COMPANY OLDEST LIST की COMPANYS के नाम पर आती है।LEADERSHIP बहुत STRONG होने के वावजूद भी ये कंपनी जड़ GROW नही कर पाई क्योकि ये बहुत ही HIGH MOTIVATION के जरिये अपने प्रोडक्ट का सेल करती है लेकिन अब DIRECT SELL COMPANYS SIRF MOTIVATION पर नही चलती KNOWLAGE BASSE पर चलना शुरू हो गयी है।
फिलहाल COMPANY बहुत सारा बदलाव कर रही है। नये-नये PRODUCTS ADD कर रही है जिसके कारण आज के समय मे कंपनी अच्छा GROWTH कर रही है।अब इसमें HIGH MOTIVATION के जरिए PRODUCTS को बेचना कम कर दी है।
दोस्तों ऊपर बताये सभी चीजे Internet Based Search किया हुआ कंपनी है ! मैं यहाँ किसी भी कंपनी को प्रमोट नहीं कर रहा हु ! किसी भी कंपनी मे जुड़ने से पहले अच्छे तरीके से उस कंपनी के Plan और Product को समझ ले !
Comment मे बताये आपको हमारा ये post कैसा लगा ! साथ ही साथ अपने टीम वालो के साथ शेयर जरूर कर दे ! 🙏
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .