facebook
Metaverse kya hai ? Facebook कंपनी ने अपना नाम बदल कर Meta रखा |
Facebook ने अपनी कंपनी का नया नाम 'Metaverse' रखा | Metaverse क्या है और कंपनी के नाम बदलने के पीछे की कहानी क्या है हम इस पोस्ट मे जानेंगे !
फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम Meta क्यों रखा है ?
- दोस्तों अब तक तो आपको भी पता चल गया होगा की फेसबुक मे अपने कंपनी का नया नाम रखा है ! और उस नये कंपनी का नाम 'META' रखा है | METAVERSE प्रोजेक्ट वर्चुअल वर्ल्ड की तरह काम करेगा जिसमे लोग रियल लाइफ को वर्चुअल वर्ल्ड से जोड़ सकते है !
फेसबुक ने कंपनी का नाम META इसीलिए रखा क्युकी फेसबुक अब सिर्फ सोशल मीडिया पर ही निर्भर नहीं रहना चाहती है | इसीलिए फेसबुक ने अपना नया PROJECT जो की METAVERSE है कम करना शुरू कर दिया है ! इस PROJECT से नये नये तरह के एक्सपीरियंस देखने को मिलेंगे ! METAVERSE मे लोग अपने बिज़नेस को अच्छे तरह से एडवरटाइजिंग कर सकते है ! METAVERSE बिज़नेस वर्ल्ड मे एक नया क्रांति लाएगा !
बिज़नेस और टेक्नोलॉजी मे कुछ समय से METAVERSE बहुत ही ज्यादा चर्चा मे रहा है ! यहाँ मे फेसबुक कंपनी के नया नाम METAVERSE के बारे मे बात कर रहा हु ! यह PROJECT 'METAVERSE' बहुत बड़ी टर्म है ! METAVERSE को VIRTUAL WORLD के साथ जोड़ा जा रहा है जिसमे लोग VIRTUAL WORL का आनंद ले सकते है ! इसमें आप VIRTUAL WORLD मे जा सकते है तथा वहा पर आप घूम फिर सकते है दोस्तों के साथ शॉपिंग कर सकते है, मूवी देख सकते है, कार खरीद सकते है इत्यादि!
मैं आपको यहाँ बता देना चाहता हु की फेसबुक कंपनी ने सिर्फ अपना कंपनी का नाम बदला है और नये कंपनी का नाम METAVERSE रखा है ! जबकि फेसबुक एप्प का नाम FACEBOOK ही है ! फेसबुक अब नये तरह की टेक्नोलॉजी को अपना रही है जिसमे VIRTUAL WORLD एक है ! METAVERSE वर्चुअल वर्ल्ड टेक्नोलॉजी के तरह ही काम करेंगी !
इस प्रोजेक्ट मे मार्क जुकरबूर्क ने अरबो रुपया खर्च किये है !
इसे भी पढ़े -
METAVERSE क्या है ?
- Metaverse एक तरह का virtual world technology की तरह है जिसमे हम सब वर्चुअल वर्ल्ड का आनंद ले सकते है ! यह प्रोजेक्ट वर्चुअल गेमिंग की तरह है ! जिसमे आप अपने पसंद के कपडे ले सकते है, कार ले सकते है, घर ले सकते है, अपने पसंद के जगह घूम सकते है इत्यादि !
Metaverse टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम सब वर्चुअल वर्ल्ड मे जा सकते है ! इसका मतलब है की आप रियल लाइफ को वर्चुअल लिए के साथ जोड़ सकते है !
Metaverse मे आप वर्चुअल लैंड और डिजिटल एसेर्ट खरीद सकते है इसको आप क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से खरीद सकते है !
Metaverse जिस टेक्नोलॉजी पर कम कर रही है ! इस टेक्नोलॉजी मे पहले ही कई मूवी बन चुकी है ! जिसमे लोग रियल लाइफ को वर्चुअल लाइफ के साथ जोड़ा है !
Metaverse मे आप एक अलग तरह का कम्युनिकेशन कर सकते है ! अबतक तो हमलोग text, image और video के साथ कम्युनिकेशन किये है ! लेकिन metaverse प्रोजेक्ट मे आप 'holo' का इस्तिमाल कर सकते है !
Metaverse 'hologram' को ही बढ़ावा देने ना रही है ! जिसमे लोग इसका इस्तिमाल कर के जिंदगी को और आसान बना सकती है !
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा ! कमेंट मे निचे जरूर बताये! इससे हमें एनर्जी मिलती है तथा पोस्ट ज़्यदा ही अच्छा लगा होगा तो शेयर करें !
दोस्तों यहाँ मेने अपनी के अनुसार आपलोगो के साथ Metaverse को टर्म कक शेयर किया हुआ तथा इंटरनेट के माध्यम से भी समझने के बाद मेने यहाँ पर यह पोस्ट लिखी है !
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .