Market or Marketing main antar kya hai ? Difference between Market and Marketing 2021 ? मार्केट और मार्केटिंग में अंतर क्या है ?

मेरे प्यारे दोस्तों , जब भी हमलोग व्यापार की बात करते है तो आप अकसर मार्केट और मार्केटिंग शब्ध सुना होगा | लेकिन शायद  ही आप लोगो को मार्केट और मार्केटिंग के बारे ठीक से पता होगा | अगर आप लोगो को पता नही  है तो घबराने की कोई बात नही है इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है | और जिसको  भी पता होगा वो इस पोस्ट को छोड़ के आगे जा सकते है और अगर फिर भी पढना चाहते है तो आगे बड़े |













Market or Marketing 



मार्केट और मार्केटिंग में अंतर जाने से पहले हम इसका परिभाषा को जानते है  -

Market क्या होता है  -

एक आसान से शब्दो मे कहे तो मार्केट से मतलब एक स्थान से है जहां पर लोग कुछ सामान खरीदने और बेचने जाते है ! मार्केट एक मुख्य स्थान या जगह होता है जहां पर उद्योगपति अपना सामान सीधा मार्केट मे देता है ! यहाँ पर वस्तुवों का मोल-भाव होता है !


Marketing किसे कहते है  -

मार्केटिंग शब्द मार्केट से लिया गया है  मार्केटिंग मे लोग अपने कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रचार प्रसार करते है ! और ग्राहक को अपने कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस की और आकर्षित करते है और बेचते है ! इस तरह से marketing मे लोगो को प्रोडक्ट और सर्विसेज बेचा जाता है !
दूसरे शब्दो मे कहे तो मार्केटिंग एक प्रक्रिया है  जिसमे सामान को एक प्रक्रिया के द्वारा ग्राहक तक पहुंचाया जाता है !


मार्केट और मार्केटिंग मे अंतर -

1. मार्केट का मतलब किसी खास स्थान या जगह से होता है ! जबकि मार्केटिंग का मतलब किसी खास जगह से नहीं होता है !
2. मार्केट मे लोग एक दूसरे से मिलते है और अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचते है ! जबकि मार्केटिंग मे एक process के द्वारा अपने प्रोडक्ट या सर्विस की बेचते है !
3. मार्केट छोटा धरना होता है  जानकी मार्केटिंग बहुत बड़ी धारना होती है !
4. मार्केट आप किसी एक ही स्थान मे कर सकते है. जबकि आप मार्केटिंग आप कही भी कर सकते है घूमते फिरते !
5. मार्केट मे बिजनेसमैन सीधा होलसेल वालो को target करते है जबकि मार्केटिंग मे सीधा कस्टमर को target किया जाता है ! 



इसे भी पढ़े - 

मार्केटिंग के प्रकार -

1. B2B - B2B का मतलब Business to Business होता है ! इसमें लोग पहले से बने हुवे बिजनेसमैन को target करते है  और उसको अपना प्रोडक्ट बेचते है !

जैसे - कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के ग्राहक ढ़ूढ़ते रहते है  ऐसे हो कंपनी होलसेल वालो को target करते है जो इसके प्रोडक्ट को सेल कर सके ! 

Offline - Whole Seller
Online - IndiaMart, Trade India, Alibaba Etc.
इसके उदाहरण है B2B मे कंपनी अपने प्रोडक्ट को सीधा इन्ही लोगो को बेचते है !

B2B कंपनियों का नाम -
यहाँ मे आपको top 5 कंपनी का नाम बता रहा हूँ -

1. Udaan
2. IndiaMart
3. Alibaba
4. TradeIndia
5. eIndiaBusiness


2. B2C - B2C का मतलब Business to Customer होता है ! इसमें बिजनेसमैन का ध्यान अपने प्रोडक्ट्स को सीधा ग्राहक को बेचना होता है ! 

B2C कंपनियों का नाम -

यहाँ मे आपको B2C कंपनी के top 5 कंपनियों के नाम बता रहा हूँ जो B2C को follow करते है !  

1. Ola

2. Shop clue

3. Snapdeal

4. Voomik

5. Myntra


मार्केटिंग प्रमोशन के कुछ प्रकार मे यहाँ आपको पता रहा हूँ उसमे से कुछ कुछ मार्केटिंग प्रमोशन है  -

1. Traditional Advertising -  Traditional Advertising से मतलब है पुराने ज़माने मे प्रचार प्रसार करने के तरीके ! जैसे - पहले लोग किसी भी चीज की प्रचार प्रसार के लिए  TV, Radio, News Paper, Magazine का उसे किया करते थे ! इसी को ही  Traditional Advertising कहते है !

2. Digital Advertising - Digital Advertising से मतलब है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस या किसी भी चीज का प्रचार प्रसार सीधे digital माध्यम से करने से है ! जैसे  - आजकल लोग अपने किसी भी चीज का प्रचार के लिए Social Media, PPC, Seo का इस्तिमाल करते है ! 















 
   

  

Post a Comment

0 Comments