History Of Network Marketing
इस दुनिया में कोई भी ऐसी चीज़ नहीं है जिसका कोई इतिहास न हो। हम हो आप हो या कोई कंपनी, कोई बिज़नेस कोई भी प्रोडक्ट्स एंड सर्विस हर किसी का इतिहास होता है। आज हम जिंस इंडस्ट्री के इतिहास के बारे में बात करने वाले हैं वो इंडस्ट्रीज इंडिया और इंडिया के बाहर भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। जी हाँ दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले इंडस्ट्रीज डायरेक्शन इंडस्ट्रीज के इतिहास के बारे में।तो बिना देर किए आइए जानते हैं डायरेक्ट सेलिंग यानी नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास क्या है?
History of network marketing |
History Of Direct Selling
दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत
1886 में हुआ था और जिसे कंपनी ने इसकी शुरुआत की थी उस कंपनी का नाम AVON था। AVON कंपनी की शुरुआत करने वाली एक महिला थी जिसका नाम MRS. PEE ALBEE था। इन्होंने अपने करिअर की शुरुआत में
परफ्यूम बेचा करती थी वो भी घर- घर जाकर जिसको करने में लोगो को बहुत
हिचकिचाहट होती है। इस सैलिंग से उनको काफी अच्छा खासा फायदा हुआ। बहुत सारे पैसे
कमाई।
दोस्तों इसके बाद 1991 में the first direct selling association fund को लागू कर दिया! यूनाइटेड स्टेट ने जिसकों आगे चल कर the agent credit association कहा गया! फिर 1930 आया जो कि एमरजेंसी का दौर था जिसमे लोगो को घर घर जाकर प्रोडक्ट्स
के बारे में बताने लगे जिसे party plan method का नाम दिया गया।
1951 में एक company की शुरुआत हुई जिसका नाम TUPPERWARE था जो आज के समय मे भी
अच्छी पहचान और पकड़ बनाये हुवे है। Retail औऱ Party plan method पर सबसे पहले इसी कंपनी ने शुरू किया औऱ शुरुआती दौर में ही काफी अच्छी सफलता मिली और फिर MARY KAY ASH ने अपनी पूरी जिंदगी की बचत पैसों को डायरेक्ट सैलिंग में लगा दी जिसे आगे जाकर
अपार सफलता मिली।
इसे भी पढ़े -
1. Future Of Network Marketing ?
3. Difference between chain marketing and network marketing?
4. Why should do network marketing?
भारत मे नेटवर्क मार्केटिंग का आगमन
हम सबको तो पता ही होगा कि 1991 के बाद इंटरनेट की दुनिया मे तेजी से विकास हुआ।1995-1996 में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडिया में आई जो एक स्वीडन की कंपनी थी और इसी कंपनी की
तरह और भी कम्पनी इंडिया के लोगो ने ओपन करना शुरू कर दिया। जिसको डायरेक्ट सेल्लिंग
का अच्छे से जानकारी नहीँ थी उन्होंने भी डायरेक्ट सेल्लिंग करनी शुरू कर दी।असर ये
पड़ा कि इस दौरान बहुत सारे धोखे करने की खबरे आनी लगी थी तब जाकर 2003-2015 ने गुहार लगाई की डायरेक्ट सेल रेगुलेटरी बॉडी करे सरकार और जो इस इंडस्ट्री के
साथ काम करना चाहते है और आगे बढ़ना चाहते है वो आगे बढ़ पाए एक सही और सरकारी तोर से
मान्यता प्राप्त हो उन कंपनी ओर इंडस्ट्री के साथ जुड़ कर अपने सपनो को पा सके क्योकि
2015 में सरकार ने एक डेटा बताया कि ये इंडस्ट्री अभीतक 45INR बिलियन का बिज़नेस कर चुकी है इंडिया में औऱ सरकार ने इस बेस में FSSAI द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट दिखाते हुवे बताती है कि 2025 तक ये industry 645INR BUSINESS कर चुकी होंगी तब जाकर इंडिया के सरकार
ने 9 सितंबर 2016 को डायरेक्ट सेल को लेकर नियम लागू कर दिया।आज industry के पास सरकारी दस्तावेज और प्रमाण पत्र भी है।
Post a Comment
1 Comments
Thanks for sharing this. Keep it up
ReplyDeleteIf You Have Any Question Then Ask Me Frequently .