Email Marketing In Hindi ! Email Marketing Kise Kahte Hai In Hindi
दोस्तों इस पोस्ट मे हम ईमेल मार्केटिंग के बारे मे जानने वाले है ! अगर आपको ईमेल मार्केटिंग के बारे कुछ भी नहीं पता है तो आप सही पोस्ट मे आये है ! बस आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है ! इस पोस्ट मे आप जानेंगे कि ईमेल मार्केटिंग किसे कहते है , ईमाल मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए, ईमेल मार्केटिंग के फायदे तथा ईमेल मार्केटिंग कैसे करते है ?
Email Marketing |
दोस्तों Email Marketing को से पहले हम मार्केटिंग किसे कहते है जानते है | फिर हमलोग email marketing के बारे जानेंगे !
Marketing
Email Marketing किसे कहते है ?
Email Marketing क्यों करनी चाहिए तथा इसके फायदे ?
- Email Marketing करने से हमें ज़्यदा लीडस् या आप कह सकते है कस्टमर्स मिल सकते है ! क्युकी ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा टूल्स है जिसका अच्छे से इस्तिमाल करके हम अपने कस्टमर्स को प्रोडक्ट को खरीदने पे मजबूर कर सकते है ! ऐसा इसलिए होगा क्युकी हम ईमेल के माध्यम से कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट के बारे ईमेल करके याद दिला रहेंगे !
दोस्तों email marketing करने के कई कारण हो सकते है ! उसमे से हम यहाँ कुछ कारण पर बात करंगे -
1. ईमेल मार्केटिंग से हमें ज़्यदा कस्टमर मिलता है !
2. ईमेल मार्केटिंग से ज़्यदा प्रोडक्ट्स सेल होता है !
3. ईमेल मार्केटिंग के द्वारा कस्टमर्स को फॉलो कर सकते है !
4. ईमेल मार्केटिंग से हम कस्टमर्स को पहचान सकते है की ये प्रोडक्ट खरीदने वाला है या नहीं !
5. ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से हम कस्टमर्स के एक्टिविटी को पहचान सकते है !
6. ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से हम कस्टमर के रूचि को पहचान सकते है !
7. ईमाल मार्केटिंग मे हमारा फालतू का समय कस्टमर पे खर्च नहीं होता है ! क्युकी ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से हमें पता होता है की ये हमारा प्रोडक्ट खरीदने वाला है या नहीं !
8. ईमेल मार्केटिंग मे खर्च कम होता है !
9. ईमेल मार्केटिंग मे आपके ईमेल को कौन ओपन कर रहा है कौन नहीं ये सब पता कर सकते है!
10. कौन आपके ईमेल को ओपन करके प्रोडक्ट को क्लिक नहीं किये ये भी जान सकते है ! तथा उसको फिर ईमेल कर सकते है !
Email Marketing कैसे करें -
- ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे बड़ी चीज ये है की आपको ईमाल मार्केटिंग के बारे मे नॉलेज होना चाहिए !
Email Marketing करने के Basic ज्ञान -
1. Email Marketing कैसे करते है ?
2. Email Marketing Campaign कैसे चलाते है ?
3. Automation क्या होता है और कैसे करते है Email Marketing मे ?
4. Email Marketing के लिए अच्छा content कैसे बनाये !
☑️Email Marketing Tools
1. Mailchimp
2. GetResponse
3. SendinBlue
4. Constant Contact
5. Mailjet
6. Mailer Lite
7. Benchmark Email
8. Campaign Monitor
दोस्तों ऊपर बताये गई सभी ईमेल मार्केटिंग टूल्स है ! इसके माध्यम से आप ईमेल मार्केटिंग कर सकते है !
मेरे प्रिये दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो जरूर कमैंट्स कर के बताये की आपको इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला या नहीं ! तथा अपने सोशल मीडिया मे भी इस पोस्ट को शेयर करें ! 🙏
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .