Chain Marketing or Network Marketing me antar kya hai ! Difference between Chain Marketing and Network Marketing ! Chainn Marketing और Network Marketing मे अंतर क्या है ?
दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा अपने पास के लोगो के जुबान से की ये Chain Marketing Business है, Network Marketing Business है, बंदा लगाने वाला Business है, फ़साने वाला Business है ! अगर अपने ये सब सुना है और आप जानना चाहते है तो इस Post को अंत तक पढ़े ! इस Post मे हम जानने वाले है की Chain Marketing और Network Marketing क्या होता है ! अगर आपको Chain Marketing और Network Marketing के बारे जानने के इच्छुक है तो इस Post मे बने रहे !
तो चलते है समझते है की आखिर मे ये Chain Marketing क्या होता है और Network Marketing क्या होता है -
Chain Marketing v/s Network Marketing |
Chain Marketing
- Chain Marketing से हमारा तात्पर्य है की हम एक के निचे एक लोगो को जोड़ते जाते है तथा Chain बना के लोगो को जोड़ते है और उसके जुड़ने से Sponsored या Upline को पैसे मिलता है ! इसी को Chain Marketing कहते है ! Chain Marketing मे लोग सिर्फ लोगो को जोड़ने से Upline या Sponsored को पैसे मिलते रहते है ! जितना ज़्यदा लोगो को आपने जोड़ा उतना ज़्यदा आपको पैसे मिलता है ! और जुड़ने वालो लोगो को भी आगे इसी तरह लोगो को जोड़ने बोलते है ! इस बिज़नेस मे कोई भी प्रोडक्ट नहीं होता है ! इसमें लोगो को इन्वेस्टमेंट करने के लिए बोला जाता है सिर्फ !
आप अगर नेटवर्क मार्केटिंग मे काम करते है तो आप Pyramid Scheme की बारे भी जरूर सुने होंगे ! तो चलिए जानते है ये Pyramid Scheme क्या है -
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .