Chain Marketing or Network Marketing me antar kya hai ! Difference between Chain Marketing and Network Marketing ! Chainn Marketing और Network Marketing मे अंतर क्या है ?

 दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा अपने पास के लोगो के जुबान से की ये Chain Marketing Business है, Network Marketing Business है, बंदा लगाने वाला Business है, फ़साने वाला Business है ! अगर अपने ये सब सुना है और आप जानना चाहते है तो इस Post को अंत तक पढ़े ! इस Post मे हम जानने वाले है की Chain Marketing और Network Marketing क्या होता है ! अगर आपको Chain Marketing और Network Marketing के बारे जानने के इच्छुक है तो इस Post मे बने रहे !

तो चलते है समझते है की आखिर मे ये Chain Marketing क्या होता है और Network Marketing क्या होता है -



Chain Marketing v/s Network Marketing 


Chain Marketing

- Chain Marketing से हमारा तात्पर्य है की हम एक के निचे एक लोगो को जोड़ते जाते है तथा Chain बना के लोगो को जोड़ते है और उसके जुड़ने से Sponsored या Upline को पैसे मिलता है ! इसी को Chain Marketing कहते है !  Chain Marketing मे लोग सिर्फ लोगो को जोड़ने से Upline या Sponsored को पैसे मिलते रहते है ! जितना ज़्यदा लोगो को आपने जोड़ा उतना ज़्यदा आपको पैसे मिलता है ! और जुड़ने वालो लोगो को भी आगे इसी तरह लोगो को जोड़ने बोलते है ! इस बिज़नेस मे कोई भी प्रोडक्ट नहीं होता है ! इसमें लोगो को इन्वेस्टमेंट करने के लिए बोला जाता है सिर्फ !

आप अगर नेटवर्क मार्केटिंग मे काम करते है तो आप Pyramid Scheme की बारे भी जरूर सुने होंगे ! तो चलिए जानते है ये Pyramid Scheme क्या है  -


Pyramid Scheme क्या होता है  

- Pyramid Scheme से हमारा तात्पर्य है एक पीरामिड की तरह हम लोगो को जोड़ते जाते है ! तथा पीरामिड की तरह लेयर बनाते जाते है! पीरामिड स्कीम का उदस्य लोगो के पैसे का गबन करना होता है ! पीरामिड स्कीम मे झूठे वादे किये जाते है, लालच दिए जाते है  और फिर बाद मे चुपके से मार्केट से गायब हो जाते है !
जिस भी बिज़नेस मे सिर्फ लोगो को जोड़ने पर कमीशन मिलते है वाह चैन मार्केटिंग या पीरामिड scheme होती है , जो की एक illegal है ! ऐसे कंपनियों से बचे ! 

अधिक जानकारी के लिए  यहाँ Click करे - Pyramid Scheme 


Network Marketing क्या होता है 

- Network Marketing एक सोचा समझा साइंटिफिक Business Model है ! यह बिज़नेस बहुत ही खूबसूरत बिज़नेस है जिसमे लोगो को Recruite कर के कंपनी के Product को Sell करना होता है जिससे Sponsore या Upline को कुछ कमीशन मिलता है ! Network Marketing का उदस्य ज़्यदा से ज़्यदा प्रोडक्ट sell करना होता है  ! इसीलिए Network Marketing कंपनिया डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा खासा कमीशन देती है ! हर एक कंपनी का खुद का कमीशन प्लान होता है ! इस बिज़नेस मे लोगो को कंपनी की और से Tour भी समय समय मे मिलता रहता है ! इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको passive income भी मिलती है ! Passive Income से हमारा मतलब है आप काम करोगे या ना करो आपके टीम के द्वारा प्रोडक्ट सेल होने से भी आपको income आती रहेगी ! बस आपको एकबार कुछ लोगो को इस बिज़नेस मे Join करा देबा है ! 

Network Marketing कंपनियों मे प्रोडक्ट होती है जबकि पीरामिड और चैन मार्केटिंग मे प्रोडक्ट नहीं होते है ! 


अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करे  -


अंत मे यही कहूंगा दोस्तों Post अच्छा लगा होगा तो जरूर अपने टीम वालो को भेजे तथा social media मे भी share करे ! 🙏

Post a Comment

0 Comments